Shark Tank India Season 2 The Plated Project Business के प्रोमो वीडियो में फाउंडर भारत के बारे में बहुत वास्तविक बात बतायी है, जिससे हर कोई भाबुक हो जायेगा। हमारे देश में हररोज 20 करोड़ लोग भूखे सोते हैं और इनमें से काफी तो बच्चे होते हैं। हम दुनिया भरके आर्टिस्ट के साथ मिलकर ऐसी सुंदर और Exclusive Art Plate बनाते हैं और हर प्लेट की सेल पर वे अपनी तरफ से 10 खाली प्लेट भरते हैं। और आजतक उन्होंने 5 लाख 50 हजार खाली थाली खाने से भरी है।
Shark Tank India Season 2 The Plated Project Business के फाउंडर का सपना है 2025 तक इस नंबर को 25 लाख तक ले जायें और पूरी दुनिया को दिखायें एक छोटी सी कोशिश से कुछ बड़ा हो सकता है। पिछले महीने फाउंडर ने अपने बिज़नेस द्वारा 40 लाख तक उनका month close किया और पूरी कंपनी उनकी मालिकी में है।
₹75 लाख फॉर 2% इक्विटी की मांग पर शार्क अनुपम और शार्क नमिता ऑफर करते हुए प्रोमो में बताये गए हैं और शार्क अमन फाउंडर से पूछते हैं कि जब उन्होंने जब स्टार्ट किया तब परपोस से स्टार्ट किया या बिज़नेस से स्टार्ट किया। क्या उन्हें लगा कि ये आईडिया है ये फोड़ देगा मार्किट को confused right इन शब्दों से बिज़नेस के लक्ष्य कि स्पष्टता लेने कि बातचीत को विस्तार से आज के एपिसोड में देखेंगे और चर्चा करेंगे।
The Plated Project Business Vision
The Plated Project Business Vision है की कला के मंच अउ सामाजिक जवाबदारी को व्यवसाय के आयोजन से लक्ष्य सिद्ध करके बतायें और अनोख उदाहरण सबके लिए बनायें।
The Plated Project Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 10 Episode 46 |
The Plated Project Shark Tank India Episode Air Date | 6 March 2023 |
The Plated Project Founder Name | चित्रेश सिन्हा (Chitresh Sinha) |
The Plated Project Ask In Shark Tank India | ₹75 लाख फॉर 2% इक्विटी |
The Plated Project Deal In Shark Tank India | ₹75 लाख फॉर 3.75% इक्विटी |
The Plated Project Company Valuation | ₹20 करोड़ |
The Plated Project Investor Name | Namita Thapar, Vineeta Singh, Aman Gupta |
The Plated Project Official Website | The Plated Project Website |
The Plated Project Founder
The Plated Project Business Founder – चित्रेश सिन्हा (Chitresh Sinha)
About The Plated Project Business
Shark Tank India Season 2 The Plated Project Business मानते हैं की कला से रूह की भूक भर सकती है, तो लोगों के खाने की भूक कैसे नहीं भर सकती। वे थाली को विश्व के अलौकिक कलाकारों द्वारा सजाकर कई अन्य थाली में खान दिलाने का काम कर रहे हैं।
हम जब इतने भौतिक और सुख में खा रहे हैं, समाज को इसे बांटकर खाने की सीख के साथ व्यवसाय को कला, जवाबदारी और व्यवहारिक आर्थिक आयोजन में शामिल कर रहे हैं।
The Plated Project Business Feature
- सीमित कला की श्रृंखला (Limited Edition Art Piece)
- वैश्विक कलाकार द्वारा तैयार की हुई कलायें (Crafted by Global Artist)
- प्रत्येक टुकड़ा भूखे को खिलाता है (Each Piece feeds the Hungry)
The Plated Project Business Statistics
- 2019 में The Plated Project की शुरुवात की गयी थी।
- आजतक उन्होंने 5 लाख 50 हजार खाली थाली खाने से भरी है और 2025 तक इस नंबर को 25 लाख तक ले जाना चाहते हैं।
- दी प्लेटेड प्रोजेक्ट लाइफटाइम सेल्स 30 हजार यूनिट की रही है।
- FY 2021 – 2022 EBITDA 15% का रहता है और पिछले महीने का प्रॉफिट ₹2.5 लाख था।
- सेल्स स्प्लिट
डेकोर – 90%
डिनरवेयर – 10% - एक्सपेक्टेड सेल्स स्प्लिट FY 2022 – 23
डेकोर – 70%
डिनरवेयर – 20%
गिफ्टिंग – 10% - एक्सपेक्टेड सेल्स स्प्लिट FY 2023 – 24
डेकोर – 50%
डिनरवेयर – 33%
गिफ्टिंग – 17%
Shark Tank India Season 2 The Plated Project Business Deal
Shark Anupam’s Offer
₹75 लाख फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹15 करोड़
Shark Namita’s Offer
₹30 लाख फॉर 1% इक्विटी और ₹45 लाख डेब्ट@12% इंटरेस्ट,वैल्यूएशन – ₹30 करोड़
Shark Aman & Shark Vineeta’s Offer
₹75 लाख फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹15 करोड़
Business Pitcher’s Counter Offer (चार शार्क – अमन, अनुपम, नमिता और विनीता के लिए)
₹1.5 करोड़ फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹30 करोड़
Shark Aman,Shark Namita & Shark Vineeta’s Offer
₹75 लाख फॉर 3.75% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹20 करोड़
बिज़नेस पिचर ने तीनों शार्क के साथ डील फाइनल की।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 The Plated Project Business ने जिस तरह से सामाजिक लक्ष्य को बिज़नेस से जोड़ा है, यह Corporate Social Responsibiltiy के तहत नियम में लाने का प्रयास किया गया है। हम बिज़नेस करने प्रेरित लोगों को इस बिज़नेस पिच के साथ इस विषय को समझने की प्रक्रिया का सुझाव देते हैं। इससे आप इंटरप्रेन्योर के जवाबदार गुणों को समझ पायेंगे।
Shark Tank India Season 2 The Plated Project Business की इस बात से हमारे महान ग्रंथों में हमारी आये का एक हिस्सा समाज के हित में इस्तेमाल करने की बात भी ख़याल आता है। जब व्यवसाय को पैसों को अतिरेक माना जाता है, हमें लक्ष्य को और भी विधायक बनाने के लिए इस बिज़नेस से प्रेरणा मिली है।
आप भी इन विषय में बिज़नेस मैनेजमेंट के ऐसे केस स्टडी बताकर Entrepreneur Quality के लिए खुदको तैयार करते रहे और चर्चा करके हर बार और अधिक सीख लेने का अवसर बनायें।
Must Read:
Vsnapu Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review
The Healthy Factory Shark Tank India Season 2 Episode 46
Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review
Shark Tank India Guest Shark: 20 बार असफलता के बाद भी घबराए नहीं!
VA Perfume Products Shark Tank India Season 2 Episode 39