Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 zsportstech Business के प्रोमो वीडियो में शार्क विनीता उत्साह से Oh My God कहते हुए शार्क अमन का खेल देख रही हैं। शार्क अमन इस वीडियो में बखूबी क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं। बिज़नेस फाउंडर अपनी पिचिंग में बताते हैं कि, ये एक मात्र कंपनी है, जो आपको देती है Customised Bat जो आपके Body Dynamics और Playing Style के हिसाब से बनाया जाता है। इस बिज़नेस के आकड़े और पूरी तैयारी को देखने के लिए आज के एपिसोड के साथ चर्चा करेंगे।

Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review
Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review

Zsportstech Business Vision

zsportstech Business Vision है कि शरीर संतुलन के साथ भविष्य में वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ प्लेयर को आरामदायक खेल के साथ उसकी क्षमता बढ़ाने उत्पाद देते हुए एक भौतिक कोच बने और सही सामग्री दिलाये।

Zsportstech Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 10 Episode 46
Zsportstech Shark Tank India Episode Air Date6 March 2023
Zsportstech Founder Nameहर्षल शाह और समीर शाह
Zsportstech Ask In Shark Tank India ₹60 लाख फॉर 2% इक्विटी
Zsportstech Deal In Shark Tank India No Deal
Zsportstech Company Valuation₹30 करोड़
Zsportstech Investor NameNo Deal
Zsportstech Official WebsiteZsportstech Website
Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review
Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review

About Zsportstech Business

Shark Tank India Season 2 Zsportstech Business ने स्पोर्ट्स कि दुनिया में नवाचार को शामिल करके प्लेयर के लिए नया समाधान बनाया है। इन्होंने एक World’s First Innovation in Cricket Bats को प्रस्तुत किया है। यह Sport Tech Startup बना रहे हैं, जो टेक्नोलॉजी के सहायता से समाधानी उपकरण और प्रोडक्ट से प्लेयर के खेल को अधिक से अधिक कुशल बनाने में सहायता करते हैं।

Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review
Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review

यह व्यक्तिगत जरूरतों को समझकर ICC प्रमाणित सेंसर को वैज्ञानिक अलोरिथ्म से जोड़कर खेल में एक नवीन अनुभव को शामिल करते हैं। यह शरीर के संतुलन को हरेक व्यक्ति के अनुकूल समझकर साधन का उत्पादन करते हैं।

Zsportstech Product Categories

  • क्रिकेट बैट (Cricket Bat)
  • जूनियर क्रिकेट बैट (Junior Cricket Bat)
  • टेनिस क्रिकेट बैट (Tennis Cricket Bat)
  • बोलिंग मशीन (Bowling Machine)
  • स्पोर्ट्स एक्सेसरीज (Sports Accessories)
Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review
Z Sports Tech Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review

Zsportstech Business Statistics

  • Zsportstech 17 विविध मॉडल द्वारा 344 स्टाइल के लखेल को शामिल करके उत्पादन किया जाता है।
  • 7000 Zsportstech कंसल्टेशन टेस्ट प्रदान किये गए हैं।
  • जी स्पोर्ट्स टेक इयरली सेल्स (Zsportstech Yearly Sales)
    FY 2022 – 2023 अबतक की सेल्स – ₹15 लाख
    FY 2021 – 2022 सेल्स – ₹31 लाख
  • उनकी Trail Fee ₹1000 रहती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 zsportstech Business कि चर्चा से हमें शार्क टैंक इंडिया पर आये हुए कई स्पोर्ट बिज़नेस के बारे में तुलना करने अवसर मिलेगा। शार्क्स ने मंच पर हमेशा से खेल में जुड़ने का उत्साह बताया है। लेकिन हमनें खेल प्रेरित व्यवसाय के कमेंट में शार्क द्वारा समझा है कि स्पोर्ट जूनून से बिज़नेस बनाने लेते हैं, लेकिन व्यवसाय कि दृष्टि से उसे विविध दृष्टि से तैयार करना पड़ता है।

इस बिज़नेस में आपके निवेश के बारे कारण के साथ जरूर बतायें, जिससे ऐसे अनोखे और नए व्यवसाय को सिखने के लिए हमें नए मंतव्य भी मिलेंगे और हम बिज़नेस के लिए नए नजरिये से देखने के विचारों को विकसित कर पायेंगे।

Must Read:

The Healthy Factory Shark Tank India Season 2 Episode 46

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vsnapu Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review

The Plated Project Shark Tank India Season 2 Episode 46 Complete Review

Shark Tank India Guest Shark: 20 बार असफलता के बाद भी घबराए नहीं!

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment