The Rage Room Business Pitch के प्रोमो वीडियो में Shark Tank India Stage पर फाउंडर ने बहुत सारी चीज़ों को तोड़कर अपनी एंट्री ली। इससे शार्क जज पहले बहुत आशचर्य में आ जाते हैं।
लेकिन शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) को इस विषय के बारे में पता होता है कि तोड़ फोड़ के लिए बनाया गया यह बिज़नेस का कॉन्सेप्ट क्या है और फिर सभी शार्क इसके अनुभव को लेने शार्क टैंक इंडिया के मंच पर डेमो में शामिल होते हैं।
The Rage Room Vision
रेज रूम विजन (Rage Room Vision) है कि लोग अपने उभरते जज़्बात को मौज के साथ बाहर निकालकर अपने मानसिक और इमोशनल सेहत को बनाये रख सकें।
The Rage Room Founder
The Rage Room Founder – सूरज पुसर्ला (Suraj Pusarla)
सूरज पुसर्ला (Suraj Pusarla) ने GITAM Deemed University से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (Bachelor of Commerce) कि पढ़ाई की है।
उन्होंने 2015 से अबतक 5 वर्ष से अधिक फाइनेंस की नौकरी का अनुभव लिया है और इस व्यवसाय के साथ एक बिज़नेस – adonmoinc करने की आयोजना में अपने प्रोफाइल में अपडेट करते हुए स्टार्टअप बिज़नेस बनाने की अपनी रूचि को जाहिर किया है।
About The Rage Room Vent Out your Frustration & Fun
The Rage Room ने Shark Tank India पर Vent Out your Frustation & Fun के लिए अनोखे समाधान को मंच पर प्रस्तुत किया है। उन्होंने मानसिक अनुभव और जज़्बात के संतुलन के विचार से अनोखे क्रिएटिव एक्टिविटी को प्रदान करने के लिए बिज़नेस सलूशन बनाया है।
मंच पर उन्होंने वाशिंग मशीन, टेलीविज़न, एयर कंडीशनर जैसी बड़े सामान तोड़ने Rage Room Experience को प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी रेज रूम बिज़नेस वेबसाइट (Rage Room Business Website) पर बहुत ही रोचक नाम से इन अनुभव को जोड़ा है;
- क्विकी (Quickie)
- रफ़ डे (Rough Day)
- रेज मोड (Rage Mode)
- सोलो मोड (Solo Mode)
- पेंट स्प्लैश (Paint Splash)
The Rage Room Business पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को The Rage Room Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
The Rage Room Business के डेमो में जब शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने कोशिश की तब उन्हें जो सामान तोड़ने डंडा दिया गया था, वही टूट जाता है । शार्क बताते हैं कि जो तोड़ रहे थे, उसके पहले डंडा टूट गया और ऐसे अनोखे एक्सपीरियंस पर सभी शार्क जज हँसते हैं।
The Rage Room Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 23 |
The Rage Room Shark Tank India Episode Air Date | 21 February 2024 |
The Rage Room Founder’s Name | सूरज पुसर्ला (Suraj Pusarla) |
The Rage Room Ask in Shark Tank India | 20 Lakhs For 30% Equity |
The Rage Room Deal in Shark Tank India | No Deal |
The Rage Room Investors From Shark Tank India | No Deal |
The Rage Room Official Website | The Rage Room |
The Rage Room Review | The Rage Room Review |
The Rage Room Company Valuation | 66.67 Lakhs |
Conclusion
The Rage Room Business ने बहुत ही अनोखे समाधान को Shark Tank India पर प्रस्तुत किया है। आजकल मानसित तनाव से लाफ़ी दिक्क्तें होने लगी है, इसलिए यह किसी के लिए रोचक हो सकता है।
लेकिन इतने पैसे देके कोई येयह अनुभव लेगा या नहीं, इसके बारे में अपने विचार जरूर बतायें। इसके अलावा आपने कभी कोई बिज़नेस देखा है, जो जज़्बात को लेकर ऐसा बिज़नेस बनाएं, इसपर रिसर्च करके उस बिज़नेस का नाम भी कमेंट करके बतायें।