Shark Tank India Business Lesson of the Day में हमने देखा की सभी शार्क जजस ने बिज़नेस के मुख्य विषयों को समावेश करते हुए, आसान वाक्य में भारत की जनता को व्यावसायिक वातावरण में लाने का योगदान किया है। बिज़नेस की प्रक्रिया पर कई ऐसे मार्किट में प्रयोग होनेवाले शब्द सिखाये तो कभी किताबों में आनेवाले आर्थिक शब्दों से हमें ज्ञात कराया। हम अगर सभी शार्क लेसन पर गौर करेंगे तो हमें पता चलेगा के Business Shark Judges और Business Pitcher में अगर आप सामान कुछ पायेंगे तो वह है व्यापारी दृष्टिकोण (Entrepreneur Mindset)।
Shark Tank India Episode 10 Shark Lesson of the Day by Shark Anupam Mittal में भी ऐसे ही विचारधारा बनाने की सीख शार्क ने कार्यक्रम के अंत में समझाया। कई ऐसे व्याख्यांश आपको शार्क टैंक इंडिया जजस द्वारा सीजन 1 पर देखने मिलेंगे। यह प्रमाण है की बिज़नेस की प्रक्रिया आप बिज़नेस करते हुए खोज ही निकाल लेंगे। लेकिन उसे उठाकर करने का जज़्बा बनाये रखना, आपको पहले कदम में लगेगा, चलते हुए लगेगा और आगे भी लगते ही रहेगा। For Successful Business – Think Big by Shark Anupam Mittal इस Shark Tank India Business Lesson में बड़े सोचने के लिए शार्क जज ने बताया है। हर लेसन से वो लेसन तो समझ आता ही है, लेकिन सारे लेसन की सूची बनाये तो हमें पता चलता है की व्यापार के विभाग के पढाई से ज्यादा व्यापार करना है , उस सोच का संगर्ष बहुत बड़ा है।
Shark Tank India Episode 10 Shark Lesson of the Day Statement by Shark Anupam Mittal
बड़ा सोचो, छोटे गेम और बड़े गेम में मेहनत उतनी ही लगती है। आज इंटरनेट के माध्यम से आपको सारी इनफार्मेशन अवेलेबल है। तो नौजवानों को यही कहूंगा, स्पीड को पकड़के रखें, स्केल का सोचे और दुनिया की बेहतरीन कंपनी बनाने का सोचे, छोटा न सोचे। “
हम और भी ऐसे सफल लोगों के दी हुई बातें देखेंगे, तो ऐसी ही झलक उसमें भी नजर आएगी । यह सब विचार और सोच पर जब शार्क एपिसोड के अंत में बता रहे थे तो एक ही झलक में यह व्याख्यांश निकल जा रहे थे। जूनून के साथ जब सिखने और समझने हम व्यापारी भूत के साथ यह सब देखते हैं, पढ़ते हैं, तो हर सफल और बिज़नेस की बातें मेल खाते हुए ख्यालों में वह सब एक साथ घूमता रहता है।
Shark Tank India Episode 10 Shark Lesson of the Day Think Big Successful People Statements
धीरूभाई अंबानी | Dhirubhai Ambani
“बड़ा सोचो, तेजी से सोचो, आगे सोचो, विचार कोई एकाधिकार नहीं हैं। “
“Think Big, Think Fast, Think Ahead, Ideas are no Ones Monopoly.”
डेविड श्वार्ट्ज | David Schwartz
विश्वास करें कि यह किया जा सकता है, जब आप मानते हैं कि कुछ किया जा सकता है, तो वास्तव में विश्वास करें, आपका मन इसे करने के तरीके खोज लेगा। एक समाधान पर विश्वास करना समाधान का मार्ग प्रशस्त करता है।
Believe it can be done, When you believe something can be done, really believe, your mind will find the ways to do it. Believing a solution paves the way to solution.”
स्टीव जॉब्स | Steve Jobs
“छोटे से शुरू करें, बड़ा सोचें, एक बार में बहुत सारी चीजों के बारे में चिंता न करें। शुरू करने के लिए मुट्ठी भर सरल चीजें लें, और फिर अधिक जटिल लोगों के लिए प्रगति करें। न केवल कल के बारे में सोचें, बल्कि भविष्य के बारे में सोचें। ब्रह्मांड में एक डिंग रखो। “
Start small, think big, Don’t worry about too many things at once. Take a handful of simple things to begin with, and then progress to more complex ones. Think about not just tomorrow ,but the future. Put a ding in the universe. “
डोनाल्ड ट्रम्प | Donald Trump
“जब तक आप वैसे भी सोच रहे हैं, तब तक बड़ा सोचें”
“As long as you’re going to be thinking anyway, Think Big”
रॉबर्ट कियोसाकी | Robert Kiyosaki
“यदि आप अमीर बनना चाहते हैं, तो बिग सोचें। अलग तरह से सोचें
“If you want to be Rich, think Big.. Think Differently.”
यह भी पढ़ें:- What is PAN India? – Explained With Example In Hindi
टिम फेरिस | Tim Ferris
“बड़ा सोचो और उन लोगों को मत सुनो जो आपको बताते हैं कि यह नहीं किया जा सकता है । “जीवन छोटा सोचने के लिए बहुत छोटा है।
“Think Big and Don’t Listen to people who tell you it can’t be done. Life is too short to think small.”
Think Big by Successful and Business Entrepreneurs को देखते हुए और व्यापार के लिए जूनून से पढ़ते हुए, लिखते हुए, हमें तो प्रतीत होता है कि, बड़ी बड़ी पढ़ाई करने में सबसे महत्वभरी बातें भूल जाते हैं। हम सबसे पहला कदम जो एक व्यापार के लिए जज़्बात उसे पहचानकर आगे आने में सोचते ही रह जाते हैं। बड़ा सोचने कि सोच के लिए भी एक बड़ी सोच लगती है। आप अगर बड़ा सोचने के लिए अभी ये पढ़ते हुए सोच रहे हैं, या डर रहे हैं, तो आप नहीं जीत सकते हैं। या फिर बहुत सोचकर और आगे सोच रहे हैं तो आप सीमाओं में ही बंधे रहेंगे। इन शब्दों के प्राथमिक उरझा को जान गए होंगे तो ये शब्द शब्द आपके नादर नाच रहा होगा। आपके अंदर सफल बिज़नेस बनाने कि भूक होगी तो आप ये सब बड़ा सोचने एक एक कदम पर आगे बढ़ रहे होंगे । आप गिरते हुए भी आधा इंच अपने Think Big वाले लक्ष्य के लिए आगे बढ़ेंगे।
Conclusion
Shark Tank India Episode 10 Shark Lesson of the Day Statement for Think Big के इस व्याक्यांष पर हमनें कई प्रख्यात लोगों के शब्द भी जोड़ें हैं और निष्कर्ष बनाकर आपको पेश किया है। ऐसी ही और भी बातें और किस्से प्रेरणादायी किताबों में, लोगों के भाषण में आपको मिलेंगे। आप इन सभी जीते हुए लोगों को सुने, पढ़े और उनके कहे शब्दों से आपको कुछ और नया दर्ष्टिकोण मालूम हो तो हमारे LinkedIn group पर इस सबका ज़िक्र जरूर करना। हम अपनी ओर से छानबीन करते हुए, जूनून से हर बातो को आसान रखते हुए पेश करने का ख़याल रखते हैं ।
Shark Tank India Episode 10 Shark Lesson of the Day by Shark Anupam Mittal के साथ हमनें जो जानकारी जोड़ी है, उससे आपको सन्दर्भ लेने में एक एहसास महसूस हुआ ही होगा। बातों को दिल और दिमाग से अमल करते जाए तो वो सिर्फ शब्द नहीं रहते। कार्यक्रम में आये शार्क के मंतव्य में उनके दृष्टकोण भी हम दर्शको में बहने लगा है। अब नए नए विषय भी नए नए नहीं लगते और हर Shark Tank India Business Lesson Of the Day अपने Business Talks का भाग लगते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Learning From Failure Business Lesson
Unknown Facts About Shark Tank India Season 1
Latest Update: Shark Tank India Season 2 Registration Last Date
Please help me sir
I have a new business idea sir
Politices baat – obc population 52%
– ST/SC Population 33%
– other 15% in ka pure desh per sasan- sabse jada pisa raajneeti per hai inko pata hai inse jeeta kise jaye – divided and ruel was their policy hai na such