Unknown Facts About Shark Tank India Season 1

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unknown Facts About Shark Tank India Season 1 को संक्षिप्त में आपतक लाने हम पूरी कोशिश करेंगे। कार्येक्रम का दूसरा भाग आनेवाला है और जो लोग पहले सीजन १ की जानकारी लेना चाहते हैं , उनके लिए हम विविध बातों की सूची पेश करते रहेंगे। यह शायद ही कोई शार्क टैंक शो (Shark Tank Show) या कोई रियलिटी शो में हुआ होगा के SonyTV Reality show Shark Tank India Season 1 Finale होते ही उसका Shark Tank India Special Episode on SonyLIV App इस तरह पेश किया हो ।

Index | अनुक्रमणिका Show

Unknown Facts About Shark Tank India

Shark Tank India Popular Business Success Stories का यह प्रयास सक्षम रहा इसका और एक प्रमाण यह है कि इतने कम समय में Shark Tank India Season 2 Registration भी शुरू हो गया है। ये खास एपिसोड और उसके बाद इस कार्यक्रम को लेके सोशल मीडिया कि धूम भारत में अलग उत्साह बनाते नजर आया। अब ये इतने कम अंतराल में आ रहे Shark Tank India Season 2 coming soon कि खबर के बाद सभी लोगों को Shark Tank India Season 1 Unknown Facts और अन्य सभी जानकरी के साथ उत्सुकता बानी हुई है। हम हर तरह से जानकरी और मेहनत जोड़ते हुए अपना कलात्मक और टेक्नीकी शौक को इस आशावादी कार्यक्रम के साथ जोड़कर सिखने और सिखाने का प्रयास करते रहेंगे।

Unknown Facts About Shark Tank India
Unknown Facts About Shark Tank India

Shark Tank India Season 1 Judges Amazing Facts

शार्क टैंक इंडिया के कितने एपिसोड हैं? How many episodes of Shark Tank India?

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ एपिसोड लिस्ट काउंट (Shark Tank India Season 1 Episode list count) में ३६ बिज़नेसेस बताये गए थे । इसमें से ३५ एपिसोड SONYTV पर बताये गए और ३५ एपिसोड में शार्क टैंक इंडिया फिनाले एपिसोड (Shark Tank India Finale Episode) दर्शाया गया था। शार्क टैंक इंडिया सीजन १ एपिसोड लिस्ट के ३५ एपिसोड (Shark Tank India Season 1 Episode list 35 Episode) के बाद SonyLIV App पर एक शार्क टैंक इंडिया ख़ास एपिसोड ३६ (Shark Tank India Special Episode 36 ) भी दर्शाया गया था।

Unknown Facts About Shark Tank India
Unknown Facts About Shark Tank India

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1) में कौनसे शार्क ने सबसे ज्यादा एपिसोड किये हैं ?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) शार्क टैंक इंडिया सीजन १ के सभी एपिसोड में मौजूद थे !

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1) में कौनसे शार्क ने सबसे कम एपिसोड किये हैं ?

सबसे कम एपिसोड में नजर आई थी – शार्क ग़ज़ल अलग (Shark Ghazal Alagh) !

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ शार्क इन्वेस्टमेंट बिज़नेस अमाउंट (Shark Tank India Season 1 Shark Investment Business Amount)

Sr. No.Shark Tank India Judge NameInvested Amount
1शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ₹5,39,33,333
2शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)₹7,41,66,690
3शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)₹5,48,83,359.6
4शार्क ग़ज़ल अलग (Shark Ghazal Alagh)₹1,30,00,024
5शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)₹9,37,50,000.6
6शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)₹6,88,33,359.6
7शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)₹4,58,33,332
Total Investment In Shark Tank India Season 1₹40,44,00,098.8

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ शार्क इन्वेस्टमेंट बिज़नेस काउंट (Shark Tank India Season 1 Shark Investment Business Count)

Sr. No.Shark Tank India Judge NameTotal Business
1शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) 21 Businesses
2शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)26 Businesses
3शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)24 Businesses
4शार्क ग़ज़ल अलग (Shark Ghazal Alagh)7 Businesses
5शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)28 Businesses
6शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)21 Businesses
7शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)16 Businesses

शार्क टैंक इंडिया में शार्क्स कितने अंतराल में मौजूद रहे ? Sharks Timeline in Shark Tank India Season 1 ?

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1) में सात शार्क जजस थे। उसमें से एक एपिसोड में ५ शार्क मौजूद रहते थे। शार्क टैंक इंडिया फिनाले (Shark Tank India Finale) में सातों शार्क मौजूद थे। बल्कि शार्क टैंक इंडिया के ख़ास एपिसोड ( Shark Tank India Special Episode) में भी सिर्फ ५ शार्क मौजूद थे। इन सभी एपिसोड में जो शार्क्स मौजूद थे, उसकी सूची हमने पेश कि है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1 | 1 to 6 episode)

  1. शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)
  2. शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
  3. शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
  4. शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)
  5. शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1 | 7 to 20 episode)

  1. शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)
  2. शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
  3. शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
  4. शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)
  5. शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1 | 21 to 23 episode)

  1. शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
  2. शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)
  3. शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)
  4. शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
  5. शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1 | 24 to 29 episode )

  1. शार्क ग़ज़ल अलग (Shark Ghazal Alagh)
  2. शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)
  3. शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)
  4. शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)
  5. शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1 | 30 episode )

  1. शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover)
  2. शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
  3. शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
  4. शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)
  5. शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1 | 31 to 35 episode ) 7 shark week

  1. शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ,
  2. शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal),
  3. शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
  4. शार्क ग़ज़ल अलग (Shark Ghazal Alagh)
  5. शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
  6. शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)
  7. शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)

शार्क टैंक इंडिया सीजन १ (Shark Tank India Season 1 | Special Episode 36 )

  1. शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)
  2. शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
  3. शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
  4. शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)
  5. शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)

Conclusion

Shark Tank India Season 1 Amazing Facts के ये कुछ अनोखी बातों का सार बनाकर पेशकश आपके आगे रखी हैं। शार्क्स की मौजूदगी और निवेश के गणित करके पहले भाग के बारे में बातचीत की । आनेवाले दूसरे भाग के लिए इन्ही बातों को जानकर सब तैयारी करनेवाले हैं। जिन्होंने Shark Tank India Season 1 Summary देखकर इस बार जुड़ने का विचार किया है, उनके लिए यह सब सूची बहुत महत्त्वपूर्ण रहेंगी। Unknown Facts of Shark Tank India Season 1 की बातों में यह भी बताया की कौनसे शार्क ने कितने व्यवसाय में निवेश किया।

अगर यही सब शार्क आएंगे तो शार्क्स की यह बातें आपको भाग लेते हुए बहुत काम आएंगी। अगर नए शार्क आते हैं, फिर भी आप Shark Tank India Season 1 Facts से व्यवहारिक सूझ बूझ लेते हुए shark and Pitcher facts of Shark Tank India Season 1 को देखते हुए तैयारी कर सकते हैं। अभी तक नए शार्क की कोई जानकारी नहीं आयी है। हालांकि Shark Tank India Season 1 Shark Judge को लेकर Angel Investor के विषय बनाकर भारत के निवेश करनेवालों की सूची काफी प्रचार में हैं। आप इस Shark Tank India Entrepreneur Wave के साथ सिखने सिखाने की लहर का हिस्सा बनकर काफी कुछ सिख सकते हैं। भारत में आये इस मौके से सबमे जज़्बा, मेहनत और कोशिश को मुकाम मिले ये हमारी दुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अन्य पढे:

[Free] Shark Tank India All Episodes Watch Online

What is EBITDA ? – Full Form|EBITDA Margain|EBITDA Formula With Example

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment