Toyshine: Unique Collection of Toys Shark Tank India Season 2

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Toyshine Business के प्रोमो वीडियो में खिलौना का महल और अन्य खिलोने रखकर होने बिज़नेस कि बातचीत करते हुए फाउंडर बताये गए हैं। इंटरप्रेन्योर बता रहे हैं कि “Toyshine ek preschool and toddler specialist indoor toy brand hai, जो कि high quality and affordable and unique toys बनाता है “। शार्क अमन गुप्ता ने वैल्यूएशन की गणना करते हुए उनसे सवाल करते हैं कि ‘भाई एक चीज बता तेरी सेल्स कितनी है?’, जिसपर फाउंडर ने पिछले साल ₹45 करोड़ कमाएं हैं, ऐसे बताया है।

Toyshine: Unique Collection of Toys Shark Tank India Season 2
Toyshine: Unique Collection of Toys Shark Tank India Season 2

इस आत्मविश्वास के लिए शार्क अमन बताते हैं कि ”Toh aap dhai sau crore maang sakte ho, अब आगे बढ़ो।” इतनी रोचक बातचीत करते हुए बिज़नेस के बारे में विस्तार से जान्ने का प्रयास करेंगे।

Toyshine Business Vision

Toyshine Business उच्च गुणवत्ता के साथ प्रामणिक डिज़ाइन और बच्चों के लिए उचित खिलौनों को बेचता है।

Toyshine Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 7 Episode 35
Toyshine Shark Tank India Episode Air Date17 February 2023
Toyshine Founder Nameरोहित खन्ना
Toyshine Ask In Shark Tank India₹1.25 करोड़ फॉर 0.5 इक्विटी
Toyshine Deal In Shark Tank IndiaNO Deal
Toyshine Company Valuation₹250 करोड़
Toyshine Investor NameNO Deal
Toyshine Official WebsiteToyshine Website
Toyshine: Unique Collection of Toys Shark Tank India Season 2
Toyshine: Unique Collection of Toys Shark Tank India Season 2

About Shark Tank India Season 2 Toyshine Business

Shark Tank India Season 2 Toyshine Business ने अपने पारम्परिक खिलोने के बिज़नेस ने खुदको ऑनलाइन में लाकर इसका बड़ा विस्तार किया है। वे बड़े बड़े खिलोने की global toy brands जैसे Lego, Bandai Namco, Fisher-Price, Barbie, Nerf, Mattel, Hasbro, Hot Wheels, Disney and My Little Pony, की तुलना में प्रोडक्ट्स प्रस्तुत करते हैं।

Toyshine: Unique Collection of Toys Shark Tank India Season 2
Toyshine: Unique Collection of Toys Shark Tank India Season 2

और साथ ही बड़ी licensed cars जैसे Lamborghini, Mercedes, Porsche, Bugatti के रूप में गाड़ियों के शौक़ीन बच्चों को एक सकारात्मक भावने के साथ प्रोडक्ट दिलाते हैं। उनकी पैरेंट कंपनी का नाम Sunshine Gifts है। आज Sunshine Gifts and Stationers (AKA Sunshine Gifting) अमेज़न की सबसे अच्छी Best performing sellers in the Toys and Games category में अमेज़न इंडिया पर नाम कर रही है। वे Montessori Toys, Writing Tablets, Ride-on Scooters, Die Cast जैसे काटोगीर के टॉयज बेचते हैं।

Toyshine Business Statistics

  • 2008 में उनकी पैरेंट कंपनी की शुरुवात की गयी थी।
  • Toyshine के पास अब 2000 से ज्यादा Unique Toys हैं।
  • अमेज़न इ Toyshine के 1 मिलियन प्रोडक्ट रिव्यु है, जिससे वह Toys Leading Brand है।
  • Toyshine ने पिछले वर्ष ₹45 करोड़ की सेल्स की थी।
  • 0 – 12 वर्ष की उम्र वाले बच्चों के लिए Toyshine प्रोडक्ट्स बनाते हैं।
  • 2018 से Toyshine पूरी तरह ऑनलाइ(न सेल्स करने लगा।
  • टॉयशाइन बिज़नेस इयरली सेल्स (Toyshine Business Yearly Sales)
    FY 2018 – 2019 सेल्स – ₹10 करोड़
    FY 2019 – 2020 सेल्स – ₹25 करोड़
    FY 2020 – 2021 सेल्स – ₹40 करोड़
    FY 2021 – 2022 सेल्स – ₹45 करोड़ (नेट प्रॉफिट – 15%)
  • 85% से अधिक टॉयज भारत में बनते हैं।
  • वे एक महीने में ₹4 करोड़ से ₹4.5 करोड़ सेल्स करते हैं।
  • Toyshine एवरेज आर्डर वैल्यू ₹700 है।

Shark Tank India Season 2 Toyshine Business Deal

शार्क्स के हिसाब से चीन के प्रोडक्ट पर नियम आने के बाद इनके सेल्स बढ़ने चाहिए थे, लेकिन सेल्स के आकड़े फ्लैट हैं। अब एक स्तर तक बड़ा बिज़नेस बना दिया गया है, लेकिन टॉयशाइन को अब इससे बड़ा बनने के लिए कुछ नया विशेष प्रयोग करना पड़ेगा या फिर किसी तरह ब्रांड बनाना होगा, जिससे ग्राहक को Toyshine Product ही चाहिए। अभी इनके प्रोडक्ट में ऐसा कोई ख़ास अलग मुद्दा उठकर नहीं दिख रहा है।

शार्क पीयूष ने बताया की ₹100 करोड़ के आगे का सफर फिर नया होता है, जो पार करने बिज़नेस पर वापस विचार विमर्श करके आगे आना पड़ता है, या फिर इन्ही आकड़ो में बिज़नेस चलाकर रहना पड़ता है। इन्हीं सब कारणों पर कोई शार्क ऑफर नहीं करते हैं और कोई डील नहीं होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Toyshine Business ने इतनी बड़ी वैल्यूएशन प्रस्तुत की है। बड़े बड़े बिज़नेस को एक स्तर से बहुत बड़ी कंपनी बनने के लिए निवेश से अधिक विचारों की भी जरूरत पड़ती है। हमनें खिलोने के बिज़नेस में नए विचार और सुरखा को लेकर फाउंडर के विचारों द्वारा परिवर्तन भी देखा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

डिजिटल की दुनिया में खेलकूद के लिए आये हुए यह सब बिज़नेस के लिए पेरेंट्स के विचार और बिज़नेस के मार्किट की समझ के लिए कोई केस स्टडी का सुझाव आप करना चाहे तो इस प्लेटफॉर्म पर कमेंट कर सकते है।

Must Read:

Shark Tank India: Bowled.io World’s First Play To Earn Gaming Platform

Cakelicious Shark Tank India Season 2 Episode 35

Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35 Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

1 thought on “Toyshine: Unique Collection of Toys Shark Tank India Season 2”

  1. Please contact me for business in Eastern India.
    I am Kolkata based.
    Cosmos
    8, Ganesh Chandra Avenue
    Kolkata 700013
    Cell 7003110109

    Reply

Leave a Comment