Unseen Pitch Canebot IT Dropout Couplepreneur Shark Tank India Inspiring Journey

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unseen Pitch Canebot Online को प्रस्तुत करने पुणे से २ कपल इंटरप्रेन्योर शार्क टैंक इंडिया पर अपना Canebot Sugarcane Juice को Traditional Packaged Drink Ganna Panna के नए रूप में लाते हैं। उनके ऑफिस लव स्टोरी से उनके लम्बी बिज़नेस इंटरप्रेन्योर जर्नी से सभी प्रभावित होते हैं। Local Outlets से No Preservative Natural Sugarcane Juice को Hygienic and 1 year Shelf Life के साथ पैकेज ड्रिंक में रूपान्तरिन्त करते हुए इसे नए ज़माने की नवीनता में ढालकर बिज़नेस पिच किया।

Unseen Pitch Canebot IT Dropout Couplepreneur Shark Tank India Inspiring Journey
Unseen Pitch Canebot IT Dropout Couplepreneur Shark Tank India Inspiring Journey

Unseen Pitch Canebot Vision

Unseen Pitch Canebot Sugarcane Juice में विस्तार करने इसको बेहतर तरीके से स्वच्छ और तकनीक के साथ उसे ३ बिज़नेस वर्टीकल में ले जाने का विज़न लेके चल रहे हैं। वह इसे Corporate Traditional Natural Juice Food Court में बेच चुके हैं और अब इसे Packaged Drink Natural Juice in Retail के रूप में ला रहे हैं। इसके साथ उन्होंने ने Sugarcane Vending Machine Patented Design Prototype बनाकर इसे Commercial places और International Airport पर लांच करके इस लोकल ड्रिंक को एक ब्रांड बनाकर इंटरनेशनल बनाना चाहते हैं।

Unseen Pitch Canebot IT Dropout Couplepreneur Shark Tank India Inspiring Journey
Unseen Pitch Canebot Vision

About Unseen Pitch Canebot

Canebot Founders ने 13 साल IT में काम किया और वह वही एकदूसरे से मिले थे। उन्होंने चाय और कॉफ़ी के कॉर्पोरेट ब्रांड्स के यहाँ सबको Business Logo के साथ फोटो निकालते देखा और वह जूस पि रहे थे तो वहाँ कोई ऐसा उत्साह नहीं लग रहा था । उन्होंने सोचा की ऐसे प्राकृतिक गुणवत पेय को विश्वसनीय ब्रांड बनाना चाहिए। उन्होंने इसपर डेढ़ साल रिसर्च किया और 2012 में साथ में नौकरी छोड़कर इस बिज़नेस की शुरुवात की । इन्होंने पहले सिर्फ Food Court Sugarcane Juice Outlet में इसे बेचा।

Unseen Pitch Canebot IT Dropout Couplepreneur Shark Tank India Inspiring Journey
Unseen Pitch Canebot Vision

आम पन्हा और अन्य पारम्परिक स्वाद में इसे प्रस्तुत किया। लॉकडाउन में जब इनका व्यवसाय बंद हो गया था उन्होंने अपने 1000 – 1500 किलो गन्ने को संभालने के अनुभव को इस्तेमाल कर इसे Preserved Packaged Sugarcane Drink के रूप में प्रस्तुत किया। इसे आधुनिक क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ प्रस्तुत करने हाइजीन और फ्लेवर के साथ प्रस्तुत करने Canebot Franchise और Canebot Machine को रोबोट वेंडिंग मशीन के वर्टिकल में प्रस्तुत किया।

Unseen Pitch Canebot Founderकीर्ति दातार और मिलिंद दातार (Kirti Datar & Milind Datar)
Unseen Pitch Canebot Ask In Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 2.5% इक्विटी
Unseen Pitch Canebot Valuation₹40 करोड़

Unseen Pitch Canebot Business Statistics

  • Unseen Pitch Canebot ने 28 lakh से अधिक जूस गिलास सर्व किये हैं।
  • Unseen Pitch Canebot ने 2012 से अबतक ९ साल से अधिक इस बिज़नेस में काम किया है।
  • Unseen Pitch Canebot को माइनस टेम्परेचर रेफ्रिजरेशन के साथ कोल्ड चैन सप्प्लाई द्वारा डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। Canebot CoFounder Kirti ने बताया की यदि वे Canebot Sugarcane Shelf Life के लिए प्रवतिवे इस्तेमाल करेंगे तो वह प्राकृतिक गुण में बेचने का विज़न नहीं रहेगा और HPP टेक्नोलॉजी से करे तो वह मेहेंगा है और केवल 21 दिन के लिए Shelf Life बढ़ेगी। इसलिए Canebot Cold Chain Supply Cost Effective Distribution Method को फाउंडर ने अपने बिज़नेस में अमल किया ।
  • Canebot Packaged Drink Cost Price २० रुपये है और Canebot Packaged Drink Selling Price ७० रुपये है।
  • उन्होंने शुरुवात में 15 आउटलेट खोले थे।
  • पान्डेमिक के पिछले वर्ष उन्होंने 2 करोड़ की सेल्स की थी , जो लगभर ₹18 लाख परैत महीना का सेल्स रेवेन्यु होता है।
  • Canebot Prototype Landing Cost ₹6 लाख प्रति मशीन होता है और उसकी सेल्लिंग प्राइस ₹10 लाख के आस पास रखी जाएगी।
Unseen Pitch Canebot IT Dropout Couplepreneur Shark Tank India Inspiring Journey
Unseen Pitch Canebot Vision

Unseen Pitch Canebot SWOT Analysis

जब भी पुराने बिज़नेस को नए रूप में बदला नहीं गया है, उसको बदलने में बिज़नेस चैलेंज होते हैं । बहुत कम मौके होते हैं, जहाँ प्रख्यात प्रोडक्ट हो और उसे नए रूप में बड़ा बनाया गया हो। Business Model Change Solution के साथ Market Price Analysis और Product Management and adaptability के बारे में टेस्ट कर लेने चाहिए।

Unseen Pitch Canebot Strength

Experience of Decade

Unseen Pitch Canebot Founder ने 2012 में नौकरी छोड़ी तबसे Canebot Sugarcane Juice Business को संभाल रहे हैं। उन्हें गन्ने के खेती से लेके उसे संभालने का पूरा अनुभव है। इस कारण उन्होंने इसके स्वाद और बिज़नेस मॉडल के बारे में सब कुछ रिसर्च किया है। हर बिज़नेस में उसका व्यवहारिक ज्ञान सबसे ज्यादा महत्व रखता है।

Unseen Pitch Canebot Weakness

3 Vertical of Business

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सभी शार्क का कहना है कि बिज़नेस को फोकस से करना चाहिए। उनका पुराना बिज़नेस मॉडल अभी नहीं चल रहा, जिसमें उनके बहुत से आउटलेट में सेल्स होता था। दूसरा वह पैकेज्ड ड्रिंक को बहुत महंगा बन रहे है । शार्क अनुपम ने बताया कि इस इंडस्ट्री में बहुत से बिज़नेस दफन हो चुके है। ऐसे में इतना महंगा प्रोडक्ट चलाना बहुत मुश्किल है। वेंडिंग मशीन भी सिमित रूप से व्याप्त हो सकता है। सब चीज़े साथ करने से एक भी विभाग सफल नहीं होगा। शार्क इस गाइडेंस के साथ इस बिज़नेस को पहले और मेहनत करनी होगी फिर वह निवेश प्राप्त कर पायेंगे।

Unseen Pitch Canebot Opportunity

शार्क पीयूष ने सुझाव किया कि यदि वे डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करते हुए एक वर्टीकल में सफल होते तो आज उनका बिज़नेस निवेश पाने योग्य बन जाता है। बिज़नेस को एक सफल बिज़नेस वर्टीकल पर ध्यान केंद्रित करके इसे सफल बिज़नेस बनाना चाहिए। शार्क अनुपम उनके वेंडिंग मशीन पर उन्हें काम करके कॉर्पोरेट ऑफिस और एयरपोर्ट जैसे स्थल पर Micro Niche Business Environment बनाकर इसमें आगे बढ़ना चाहिए।

Unseen Pitch Canebot Threats

Declining Revenue Outputs

पुराना मॉडल से पैसे बनना बंद हो चूका है, क्योंकि पान्डेमिक के बाद कॉर्पोरेट फ़ूड कोर्ट अभी भी पूरी तरह खुले नहीं हैं। इसके बदलाव में Canebot पैकेज्ड ड्रिंक बहुत महंगा और मार्किट फिट प्रोडक्ट नहीं लग रहा है। साथ ही वेंडिंग मशीन में बहुत मेहनत है और काम बाकी है। यदि उसपर काम किया जाए, तो उसमें कमर्शियल स्पेस का बिज़नेस बन सकता है।

Conclusion

Unseen Pitch Canebot Business pivot करके उसे मार्किट फट बनाना पड़ेगा। तीनों वर्टीकल में खेलकर उसमें से अत्यधिक प्रतिक्रिया पर ध्यान देकर काम करना चाहिए। Canebot Funding तो न ले स्का लेकिन बिज़नेस ने बहुत गाइडेंस प्राप्त किया है। अगर आपसे सलाह ली जाए और बिज़नेस रीज़न के साथ निवेश का जवाब लिया जाता तो आप निवेश करते या नहीं इस बारे में चर्चा जरूर करें।

Canebot Amazon Online और अन्य दोस्ट्रीब्यूशन चैनल पर भी प्रस्तुत किया गया था । क्या अपने इस पेय को कभी पिया है ? ऐसे लोकल पेरिशेबल प्रोडक्ट के बारे में हमनें जांच कि तो हमें एक प्रोडक्ट में बदलाव दिखा। नीरा जो नारियल पानी जैसा पेय है, उसे अब दूध कि थैली में पैक करके बेचा जाता है। यह पेय जल्दी खराब हो जाता है, इसलिए वह हार्वेस्ट के नजदीकी जगह में ही बिकता था। अब इसे हर दूध केंद्र पर बेचा जाता है। हमनें बिज़नेस सप्प्लाई चैन स्टडी करके ऐसे बिज़नेस कि सफलता और नुकसानी के मुद्दे लिखकर इसपर काफी कुछ सीखा। आप भी Supply Chain Management आधिरत बिज़नेस के उदाहरण जरूर कमेंट करें।

Must Read:- Shark Tank India Unseen Pitch The Iris Complete Review

Shark Tank India: Shikha Aggarwal Sharma Fat To Slim Complete Review

Loading poll ...

Leave a Comment