Unseen Pitch Mine4Nine Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unseen Pitches Mine4Nine Maternity Wear Modern Women Clothing Fashion से जोड़कर प्रेग्नेंट वुमन को अपने रोजमर्रा के कपड़ो में हमेशा जैसे रहने के हेतु बनाये जाते हैं। बिज़नेस पिचर राखी ने खुद अपने मैटरनिटी के वक़्त जो दिक्क्त मेहसूस की है, उसके अनुभव से इस प्रोडक्ट की रचना के लिए बिज़नेस हिस्ट्री बना है। वे कहती हैं कि गर्भवती महिलाओं को खासकर उस समय में खुबसूरत, खुश और सकारात्मक रहना होता है।

लेकिन आम फैशन से निकलकर जो गर्भवती नए परिवर्तन में एक और परिवर्तन से गुज़रती है, तो उसे कठिनाइयाँ महसूस होती हैं। बिज़नेस पिचर ने बिज़नेस पिच कि शुरुवात में ही बताया कि अगर गर्भवती महिलायें उस समय बाहर से खुश नहीं होंगी तो अंदर से कैसे खुश रहेगी।

Unseen Pitch Mine4Nine Shark Tank India Complete Review
Unseen Pitch Mine4Nine Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Unseen Business Mine4Nine ने एक माइक्रो निश लेकर अपने रेंज ऑफ़ प्रोडक्ट को Maternity Wear Fashion को 50 से 400 SKU तक बढ़ाया है। सभी के लिए कपड़े बनाने के बजाय उन्होंने एक टारगेट ऑडियंस के लिए हर Market Place for Clothing पर खुदके बिज़नेस को साबित किया। ऐसे मुनाफे बनाते बिज़नेस के विस्तार में निवेश के लिए शार्क्स कि बातचीत के साथ बिज़नेस दृष्टिकोण कि चर्चा को आज इस पोस्ट में रिव्यु करेंगे।

Shark Tank India In Hindi की वेबसाइट पर Shark Tank India में आए हुए सारे बिजनेस को रिव्यू कर के आसन भाषा में लिखा जाता है, जिससे वह बिजनेस टर्म्स (Business Terms) और बिजनेस सबक (Business Lessons) को आप समज कर अपने बिजनेस मे अप्लाई कर सकते हैं।

हमारी हर पोस्ट का नोटिफिकेशन लेने के लिए ब्लू बेल आइकॉन को टैप करे तो फ्री मे सब्सक्राइब करें हमारी वेबसाइट को, जिससे आपको हमारी Latest Shark Tank India पोस्ट की जानकरी जल्दी ही मीले.

Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Vision

हर प्रेग्नेंट वुमन को वो स्टाइल और कम्फर्ट दे अपना जो हमेशा से वो हक़दार रही है। 2015 में बिज़नेस पिचर राखी ने शुरू किया। 2020 में राजीवभी बिज़नेस जुड़े है। Business Mine4Nine Vision है, Maternity Wear की untapped ever-growing market में अपने बिज़नेस से Maternity Wear revolution लाकर इस केटेगरी में लीडर बिज़नेस बनना चाहते हैं।

Unseen Pitch Mine4Nine Shark Tank India Complete Review
Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Vision

Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Business Pitcher

राखी खेरा और राजीव खेरा, गुडगाँव (Rakhi Khera & Rajeev Khera,Gurgaon) 2015 में राखी ने इसे शुरू किया था। सेल्स के आकड़े बढ़ते देख राजीव ने 22 साल तक टेलीकॉम कोअन्य में का काम छोड़कर इस बिज़नेस को आगे बढ़ाना उचित समझा।

Unseen Pitch Mine4Nine Shark Tank India Complete Review
Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Business Pitcher

Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Features

Business Mine4Nine Maternity Wear की अनोखी ब्रांड जो प्रेगनेंसी के सारे पड़ाव को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी है। Pregnant Woman Transformation को ध्यान में रखकर Mine4Nine Maternity Clothing को बनाया गया है। प्रेगनेंसी के बाद इसे Nursing Wear के तौर पर भी पहन सकते हैं। Mine4Nine Maternity Wear Fashion Clothes में ख़ास प्रोसपोज़िशन प्रोडक्ट में डाले गए हैं;

  • Elasticated waist है,
  • Adjustable Belts है,
  • Soft and Comfortable Fabric है और
  • इसमें concealed zippers लगाए जाते हैं।
Unseen Pitch Mine4Nine Shark Tank India Complete Review
Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Features

Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Statistics

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिज़नेस पिचर राजीव को सेल्स के आकड़े हमेशा से आकर्षित करते थे। हर साल को आनेवाले साल में उन्होंने बिज़नेस में बढती देखी है।

  • कोवीड के पहले साल में 2.13 करोड़ का सेल्स किया था।
  • कोवीड के साल में 9.5 महीने काम करते हुए 2.6 करोड़ किया था।
  • मौजूदा साल में 6 महीने में 1.5 करोड़ सेल्स कर लिया है और आशा कर रहे हैं कि 3.6 करोड़ सेल्स करना चाहिए।
  • 6 से 7 महीने कि Inventory Available है, जिसकी किम्मत 1 से 1.5 करोड़ होगी।
  • Mine4Nine Sales Return इ कॉमर्स का स्टैण्डर्ड रेट के हिसाब से 25 से 30 प्रतिशत रहता है।
  • Mine4Nine Net profit 9 से 10 प्रतिशत रहता है।
  • Mine4Nine ने 50 SKU से शुरू किया था। अब इसे बढ़ाते हुए 100 से 200 और 200 से 400 SKU तक आये है।

Shark Tank India Mine4Nine Business Investment Ask

₹75 Lakhs for 4% Equity

Mine4Nine Company Valuation

Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Company Valuation – ₹18.75 करोड़

Shark Tank India Episode Business Mine4Nine Final Deal

शभी शार्क निवेश से बाहर हो जाते है और Business No Deal पे क्लोज पिच क्लोज करते हैं।

Shark Tank India Episode Mine4Nine SWOT Analysis

बिज़नेस मैनेजमेंट की पढाई में कई स्तर पर SWOT Analysis के बारे में पढ़ाते हैं। हम यह आम विषय को इस बिज़नेस द्वारा पेश करने का मौका ले रहे हैं। आम शब्द में कहे तो SWOT माने Strength, Weakness, Opportunity और Threat होता है।

अपनी निजी ताकत और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है। बाह्य और बाजारी मौके और कठिनाइयों को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है। इससे बिज़नेस को अपने और बाजार के बारे में समझने में आसानी होती है और अपने आगे के काम के लिए नियोजन करने में मदद रहती है।

Shark Tank India Unseen Business Mine4Nine Opportunity

  • Online Market Place Coverage

Business Mine4Nine Maternity Clothing 6 साल से मार्किट प्लेस पर अवेलेबल है। वह अमेज़न, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, फर्स्ट क्राई, टाटा क्लिक जैसे सभी क्लोथिंग मार्किट में मौजूद हैं। कोई भी मार्किट प्लेस से उनका बिज़नेस हटा नहीं है और अच्छे प्रमाण में बिकता है। और अगर बिज़नेस ग्रोथ देखे तो Sales और SKU दोनों ही ऑनलाइन में बढ़ते आये हैं।

Shark Tank India Unseen Business Mine4Nine Threats

  • Limited Target Audience

भारत कि प्रजा और कल्चर को देखते, हर गरभवती महिला इसे आम तरीको के कपड़ो में रहकर बताना नहीं चाहती हैं। वे बहुत सीमित प्रकार के कपड़े पेहेनना पसंद करती हैं। कपड़ो कि ब्रांड में Maternity Wear एक Micro Niche है और भारत को देखें तो माक्रेट प्रेसेंट और कम हो जायेगा।

Shark Tank India Unseen Business Mine4Nine Strength

  • Growing Sales Number

Mine4Nine ने प्रक्टिकली सेल्स के आकड़ो को हासिल किया है। उनके हर साल के बिज़नेस सेल्स पहले से बेहतर रहे हैं। ऐसे में बिज़नेस को एक बढ़ते बुसिनेस केटेगरी मानकर बिज़नेस खुदपे भरोसा करते हुए आगे बढ़ सकता हैं।

  • Standard Sales Return

एक इंडस्ट्री स्टैन्डर्ड के सेल्स रेतुर्न होना बिज़नेस के लिए योग्य मान सकते हैं। यह 25 से 30 प्रतिशत सेल्स रेतुर्न को Inventory Block in Transit Cycle में गणित करके बिज़नेस करना चाहिए।

  • Positive Profit Margin

बिज़नेस कि बढ़ौती में SKU बढ़ाते हुए शर्क अनुपम कि भविष्य के लिए शंका बन रही है। लेकिन ६ महीने में इन्होंने मात्रा में sku बढ़ाते हुए मुनाफे का गणित अमल किया है।

Shark Tank India Episode Mine4Nine Business Weakness

  • Low Ebitda Margin

Mine4Nine Business का प्रमुख आय का हिस्सा मार्किट प्लेस ले जाती है , जिसके कारण खुदके लिए मुनाफा कम रहता है। और १०० प्रतिशत मार्किट प्लेस से बिज़नेस होने के कारण मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा वही चला जाता है। उदाहरण के तौर पर पिचर बताते हैं कि 1500 कि ड्रेस बेचते हैं तो 600 से 750 ले जाते हैं। जहाँ 1000 रुपये जो बन सकते थे, वहाँ 250 से 350 ही बना पाते हैं। और अगर अभी वे SKU बढ़ायेंगे तो जो SKU नहीं बिकेगा वो भी पैसा ब्लॉक होगा और नयी वेबसाइट में गूगल और फेसबुक को पैसे देने पड़ेंगे। इस बदलाव से बिज़नेस के Ebitda Margin Scale के साथ ग्राफ बदल सकते हैं।

  • Inventory Investment

इस इंडस्ट्री में ग्रोथ का सीधा हिसाब SKU बढ़ाने के साथ बढ़ता हैं। यदि SKU बढ़ाते हुए कोई पैटर्न नहीं चलेगी तो कैफ प्रोडक्ट का दाम ब्लॉक हो जायेगा। और अगर SKU में परिवर्तन न हो तो बिज़नेस ग्रोथ रुक सकती है। एक Business Cycle जहाँ मार्जिन का निवेश बनता जायेगा और आगे का रिस्क नापना मुश्किल है, वह बिज़नेस ग्राफ Decline Curve ले सकता है। Amount of Inventory Investment को मुनाफे के साथ सोचते हुए Business Scale करना बहुत आवश्यक है।

Conclusion

Unseen Business Mine4Nine Maternity Wear Modern Women Clothing Fashion में कोई शार्क निवेश नहीं करते हैं। Profit Making Business होते हुए भी शार्क के निवेश बिज़नेस पिचर हासिल नहीं कर पायें हैं। विपरीत एक आईडिया को लेकर आनेवाले बिज़नेस पे ५ रुपये से लेकर १०० रुपये में बिज़नेस इन्वेस्टमेंट प्राप्त करके गए हैं।

स्त्री सन्मान और जीवनशैली के बदलाव के साथ Maternity Photo Shoot और अन्य बिज़नेस केटेगरी ने नाम और बिज़नेस बनाया है। क्या आपको लगता है कि उस ही तरह यह बिज़नेस भी अपनेआपको Maternity Wear का लीडिंग बिज़नेस बना पायेगी।

अगर आपको निवेश करने मिलता और शार्क के Business Reason को ठीक करने का प्लान बनाकर आपको Mine4Nine Business Strategy बनानी मिलती तो आप इसे बिज़नेस एंटरप्रेन्योर के नजरिये से की करते इस बारे में विचर विमर्च करें। बिज़नेस रीज़न के बारे में रिसर्च करते हुए, अपने बिज़नेस के लिए अपनी कुशलता बढाएं। हर दिन बिज़नेस रिव्यु के साथ सीखने का यह सिलसिला हम जारी रखेंगे और आपतक हिंदी में बिज़नेस विषय को नए रूप में लाते रहेंगे।

Must Read:

Complete Review: Inali Foundation Shark Tank India Unseen Pitches

Product Market Fit Meaning In Hindi

Money Value VS Business Value Startup Lesson In Hindi

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment