Shark Tank India Unseen Pitch Band And Cups Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Unseen Business Bands and Cups Womanpreneur Business for Woman को दर्शाने एक ऐसा प्रोडक्ट लाया है, जिसमें ऐसा सलूशन बताया है, जो ८० प्रतिशत औरतों की समस्या का समाधान करने हेतु बनाया गया है। उन्होंने गलत जूतों के उदाहरण से समस्या की असली जज़्बात का एहसास कराया। उन्होंने खुद इस दिक्क्त के कारण काफी मुश्किलें झेली हैं, इसलिए वे इसे सुलझाने पूरी दिलों जान से काम कर रही हैं।

उनका मानना है, आज भी इस बड़ी समस्या को कोई सुलझा नहीं रहा, तो इसे बिज़नेस के रूप में लकर काम किया जा सकता है, जिससे सभी महिलाओं को फ़ायदा होगा। IIM Bangalore Woman Startup में उन्होंने सिग्न उप किया था, और अब काफी बदलाव करने के बाद इसे निवेश करने लायक बिज़नेस के स्तर पर ला पायी हैं।

Shark Tank India Unseen Pitch Band And Cups Complete Review
Shark Tank India Unseen Pitch Band And Cups Complete Review
Index | अनुक्रमणिका Show

Shark Tank India Unseen Business Bands and Cups Background Story

Shark Tank India Unseen Business Bands and Cups Business Pitcher Aayushi का फर्स्ट हैंड अनुभव रहा है की उन्हें गलत फिटिंग की ब्रा पेहेन्ने के कारण Corrective Surgery करवानी पड़ी थी। वे महिलाओं के स्वस्थ को लेकर काम करने लिए हमेशा से जूनून रखती हैं। और यह प्रोडक्ट उनके व्यक्तिगत दिक्कत को लेकर बनाया है। उन्होंने यह समझा की औरतों के पास २ ही पर्याय बचते हैं;

Shark Tank India Unseen Pitch Band And Cups Complete Review
Shark Tank India Unseen Business Bands and Cups Background Story

या तोह वह गलत फिटिंग की ब्रा पेहेन लें या फिर सही फिटिंग की मांग पर दुकानदार से बहाना सुन ले की उनके साइज़ अलग है और उस तरह की फिटिंग उन्हें नहीं मिल सकती है। एक सही ब्रा पेहेन्ने के कारण उनके साइज़ इतने सुधर गया है की उनका साइज़ 34C से 28G बदल गया है। Bands and Cups Business Pitcher Aayushi ने तब समझा की बात मोटापे की नहीं है, Right Fitting Bra की है।

Shark Tank India Unseen Business Bands and Cups Features & USP

  • Bands and Cups Business सर्विस को दिलाने ब्रा प्रोडक्ट के साथ जुड़कर Personalised Fit Bra दिलाने का काम करती है।
  • Bands and Cups Business, D+ Lingerie specialist है। यानी जहाँ Conventional Bra Sizes ख़तम होते हैं, उनकी रेंज वो मार्किट गैप को पूरा करती हैं।
Shark Tank India Unseen Pitch Band And Cups Complete Review
Shark Tank India Unseen Business Bands and Cups Features & USP

Shark Tank India Bands and Cups Vision

Bands and Cups Business Vision है की हर औरत अपनी सही फिटिंग ब्रा पहनकर अपने शरीर के आकर और साइज़ के साथ आरामदायक महसूस कर सके। वे औरतों का अपनेआप को देखने का नजरिए बदल रहे हैं।

Shark Tank India Unseen Pitch Band And Cups Complete Review
Shark Tank India Bands and Cups Vision

Shark Tank India Bands and Cups Business Pitcher

आयुषी कनोड़िआ,चेन्नई (Aayushi Kanodia, Chennai) वो पेशे से साइंटिस्ट (Scientist) है। उन्होंने अपने मास्टर्स में एमटेक किया है और PHD भी करनेवाली हैं। और उन्होंने कुछ स्टार्टअप में भी काम किया है।

Shark Tank India Unseen Pitch Band And Cups Complete Review
Shark Tank India Bands and Cups Business Pitcher

Shark Tank India Bands and Cups Business Investment Ask

₹40 लाख फॉर 10% इक्विटी

Shark Tank India Bands and Cups Business Valuation

₹4 करोड़

Bands and Cups Market Study and Business Statistics

  • 80 प्रतिशत औरतें गलत ब्रा साइज पहनती हैं।
  • ज्यादातर मार्किट में 12 साइज़ेस की ब्रा मिलती हैं, Bands and Cups Product SKU 120 तक हैं , जो बाजार से 10x ज्यादा है।
  • अप्रैल २०२१ से अबतक साढ़े ४ लाख कि सेल्स करी है, जिसमें से पिछले महीने कि सेल्स १ लाख रुपये है।
  • Bands and Cups का ग्रॉस अर्जीण ६० प्रतिशत है।

Shark Tank India Episode Business Bands and Cups Final Deal

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बैंड्स एंड कप्स को डील नहीं मिलती है।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

Bands and Cups Tagline Statement

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने बिज़नेस पिचर के टैगलाइन की सराहना की और बताया कि बहुत ही Kick Ass Tagline है – “Confident Inside Kickass Outside.”

Bands and Cups Profitable Product Niche

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने बताया कि उनका बिज़नेस के बारे में उन्हें एक बात बहुत अच्छी लगी के वह Quality of Life Improve करने पर लक्ष्य रखता है।

Exclusive Agreement

शार्क पीयूष ने सवाल किया कि Exclusive Agreement है या नहीं , जिसपर पिचर ने प्रतिक्रिया में बताया कि अभी फिलहाल नहीं है।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) Business Questions Interpretation for बैंड्स एंड कप्स (Bands and Cups)

Bands and Cups Tagline Statement

एक टैगलाइन स्टेटमेंट आपके जज़्बात को प्रोडक्ट के साथ ग्राहक को लम्बे समय तक बाँधने कि क्षमता रखता है। ग्राहक इस भावना को पाने के लिए बिना किसी विज्ञापन के कि ब्रांड लॉयल्टी बनाये रखते हैं। यह हर बिज़नेस के लिए महत्त्वपूर्ण सीख है कि वे शब्दों का चुनाव अपने दृष्टि से नहीं ग्राहक के दृष्टि से बनायें।

Bands and Cups Profitable Product Niche

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने बताया कि ग्लोबली सारी दुनिया में अबतक जितने बड़ी सफल कम्पनियाँ बनी है, वो कही न कही क्वालिटी ऑफ़ लाइफ को सुधार करती हैं।

Exclusive Agreement

शार्क पीयूष ने इस मंतव्य पर रहते हुए आखिर में निर्णय लिया कि इस सलूशन के साथ यह बिज़नेस Unique and Scaleable Solution के लिए तैयार नहीं हैं और अभी यह निवेश के निर्णय लेने के लिए बहुत जल्दी है।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

Unmet Market Gap

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने १५ साल पहले एक Lingerie Company शुरू करने के बारे में सोचा था। उसका मकसद यही था कि ८० प्रतिशत महिलायें गलत ब्रा साइज़ पहनती हैं । उसमें भी ५० से ६० प्रतिशत महिलायें २-३ ही साइज़ पहनती हैं, जो 34B, 32B और 36B है। शार्क का मानना है कि दुकानदार बता देते हैं कि उनके लिए कौनसा साइज़ सही रहेगा और सब वो मान लेते हैं। जिस वजह से काफी सारी तकलीफें होती है और यह सच्चा प्रॉब्लम सोल्वे कर रही हैं।

Ecommerce Market VS Supply Chain with range of SKU

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने सुझाव दिया कि साइज़ कि रेंज कि दिक्क्त पहले हुआ करती थी। लेकिन अब ऑनलाइन के कारण बिज़नेस चाहे उतना Product SKU रख सकते हैं। और zivame जैसे ब्रांड स्टेप बे स्टेप अपने साइज़ को जानने ऑनलाइन में जानकारी उपलब्ध कराते हैं । इस कारण ऐसे ब्राडंस के सामने अब मार्किट सिआज़ को लेकर काम करना विचार विमर्श के लिए दृष्टिकोण पैदा करता हैं। लेकिन बिज़नेस पिचर ने व्यक्तिगत अनुभव बताया कि असल में महिलायें अपना साइज़ समझने के सक्षम नहीं होती हैं। उन्होंने अपने क्लाइंट, Asymmetric साइज, ब्रैस्ट फीडिंग महिला और अन्य उदाहरण देकर इस विषय में बताया कि यह सिर्फ साइज़ नहीं फिटिंग का भी मामला है। तो SKU के साथ उनका कम्पटीशन है ही नहीं।

Business Hurdle

ह जहाँ भी इस प्रोडक्ट को लेकर जायेंगे, चाहे इंस्टाग्राम ले जाए, यूट्यूब , या जहाँ भी ले जायेंगे, आज भी महिलायें इस बारे में ऑनलाइन बात करने हिचकिचाती हैं। बिज़नेस पिचर का मानना है इ ३ साल में Product Awareness कर लेंगी और प्रोडक ऑनलाइन पर अच्छे से बिक सकेगा तो वो गलत है। शार्क विनीता के हिसाब से इसे करने ३० साल लगेंगे।

Business Name

शार्क विनीता के हिसाब से इतना बड़ा प्रॉब्लम सोल्वे करते हुए Bands and Cups अच्छा नाम नहीं है। उसके लिए इमोशन होना चाहिए, जो आज़ादी के मतलब के आस पास हो।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) Business Questions Interpretation for बैंड्स एंड कप्स (Bands and Cups)

Unmet Market Gap

बड़े बड़े बिज़नेस कि परिभाषाएं देखते हैं तो सभी ने यही बताया है कि इंटरप्रेन्योर ने ऐसा प्रॉब्लम का सलूशन बेचना चाहिए जिसके लिए ग्राहक दाम देकर उसे इस्तेमाल करे। यह बिज़नेस ऐसा प्रॉब्लम सोल्वे कर रहा है जिसका कोई बड़ा प्रतिस्पर्धी नहीं है और लोग उसके लिए खर्च करना चाहेंगे।

Ecommerce Market VS Supply Chain with range of SKU

ऑनलाइन शिक्षित करने के संसाधन और मार्किट सेल्लिंग के कारण यह मार्किट गैप को ब्राडंस भी अपने तरीके से भर रहे हैं। यह सवाल से बैंड्स एंड कप्स कि टारगेट ऑडियंस, ग्रॉस मार्जिन, और प्राइस पर असर होगा।

Business Hurdle

शार्क विनीता ने बताया कि इतनी निजी इस्तेमाल के प्रक्रिया में बदलाव लाने इन्हें इस मार्किट गैप को खरीदवाने और इसपर काम करने ३० साल लगेंगे और यह बड़ा दीर्घकाल चलनेवाला उद्देश्य है। हालांकि इस मार्किट निष् पर आनेवाले दस साल के अंतराल में बुसिनेस खड़ा करने कि ओपोर्चुनिटी भी बनी रहेगी।

Business Name

बिज़नेस का नाम आपके प्राथमिक प्रोडक्ट के बारे में अगर नहीं दर्शाता है तो वह ग्राहकों को बिज़नेस के लिए खर्च करने तक नहीं ला सकता। ग्राहक को पहले बिज़नेस के लिए खिचाव कराने के बाद ही वह खरीदेगा तो नाम को लकर बिज़नेस ने हमेशा ग्राहक के दृष्टिकोण से जरूर सोचन चाहिए।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

Business Expansion Plans for Utilization of Funds

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने पुछा कि इन्हें पैसे क्यों चाहिए और इन पैसों से बिज़नेस में क्या विस्तार करेंगी। बिज़नेस पिचर आयुषी ने बताया कि वे इस पैसों से और भी दो शहर में बिज़नेस ऑपरेशन प्रस्तुत करना चाहती हैं। बैंगलोर और मुंबई में वे ऑनलाइन बिज़नेस कर चुकी हैं, उन्हें इस ग्राहक कि प्रणाली को बढ़ाने वहाँ Child Inventory रखकर फिट कंसल्टेंट्स भी प्रस्तुत करवाना चाहती हैं।

इसपर शार्क पीयूष ने भी जुड़कर बताया कि १ लख महीने कि सेल्स ज्यादा नहीं होती है। और शहरों में जाने के पहले उन्हें इसे अच्छे से चेन्नई में स्थापित करके ऑनलाइन काम करना चाहिए।

Confuse Proposition and Consulting Business

शार्क अनुपम ने बताया कि उनकी खासियत अभी भी क्लियर नहीं है। वे रंग और अन्य सेवा जिसकी तारीफ कर रही है, लेकिन बिज़नेस तो फिटिंग को लेकर चल रहा है। साथ ही कंसल्टिंग बिज़नेस को बड़ा नहीं कर सकते इसको लेकर शार्क बिज़नेस नहीं देखते हैं।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) Business Questions Interpretation for बैंड्स एंड कप्स (Bands and Cups)

Business Expansion Plans for Utilization of Funds

शार्क अनुपम ने भी कहा कि One Woman Army वाला बिज़नेस होने के कारण वे इसे विस्तार करते हुए पहुँच नहीं सकती हैं। अगर कैपिटल रेज करें फिर भी उन्हें पहले इस १ लाख को ५ ,१०,१५ ऐसे बढ़ाना चाहिए। बिज़नेस पिचर आयुषी का कहना था कि वे चेन्नई पर उस ही जोश से काम करेंगी, लेकिन जो अनुभव वो अन्य शहर में दिलाना चाहती हैं, वो अन्य फिट कंसलटेंट को शहर में प्रस्तु करते हुए बिज़नेस कि पोजीशन करने हेतु काम करना चाहित हैं, न कि मुनाफा।

Confuse Proposition and Consulting Business

बिज़नेस प्रोपोज़िशन ऑफलाइन वाले हैं जो एक Consulting Business से हैं। इस बिज़नेस प्रोपोज़िशन को स्केल नहीं कर सकते हैं। इसके इलावा इस प्रोपोज़िशन कि जो बातें है उसपर बिज़नेस का अपनी कोई खासियत नहीं है। इस कारण यह निवेश योग्य नहीं बन सकता है।

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

Product Demo

शार्क ग़ज़ल ने जब प्रोडक्ट देखा तो उन्हें कही बैंड्स एंड कप्स नहीं दिखा, बल्कि पनाश का टैग देखकर इससे काफी डिसकनेक्ट महसूस कर रही थी। बिज़नेस पिचर ने बताया कि आउटसोर्स करती हैं, लेकिन इस कारण बिज़नेस ब्रांडिंग कभी बन नहीं पाएगी और ओउटसोरुसवाले ब्रांड ही आगे चलते इसमें विस्तार कर लेंगी।

Online Market shift

शार्क ग़ज़ल ने कहा कि अगर ऑनलाइन किया जा सकता हैं और वे कर रही हैं , तो उन्हें वही करना चाहिए। जिसपर पिचर ने बताया कि १ स्टेप एक वक़्त पर करना चाहिए। शार्क ग़ज़ल ने Fill Prefit Questions, Consult, Receive Wear स्टेप्स को समझाने बिज़नेस पिचर से कहा। उन्होंने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से वे अपॉइंटमेंट लेते हैं।

अगर कोई फिटिंग स्टूडियो आ सकता है तो उन्हें वहाँ बुलाया जाता है। या उन्हें Multiple Product Range भेजी जाती है। Multiple Product Range में ज्यादा प्रोडक्ट वैल्यू ब्लॉक होती है और सेवा भी स्टूडियो में सही दिलाई जा सकती है। एक क्षत्रे में अपने आप को सिमित नहीं करना चाहिए।

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) Business Questions Interpretation for बैंड्स एंड कप्स (Bands and Cups)

Product Demo

शार्क ग़ज़ल ने प्रोड्कट का डेमो तो देखा लेकिन उस प्रोडक्ट पर बैंड्स एंड कप्स का कोई ज़िक्र और खासियत नहीं झलक रही थी। उसकी बनावट आउटसोर्स कि हुई है और नाम भी दूसरे का है। उसका अनुभव तो उनकी कोन्सुलेशन है जो उसकी एक्सपर्ट सेवा के बाद ही अनुभव होगा। जो एक दायरे में सिमित है।

Online Market shift

शार्क ग़ज़ल ने ऑनलाइन इस बिज़नेस को चलाने कि संभावनाएं पहले जान ली फिर भी इसपर काम करने कि प्रक्रिया को लक्ष्य से काफी दूर पाया। विपरीत बिज़नेस कि अपनी ऑफलाइन आउटलेट को लेकर बिज़नेस पतीचेर कि काफी रूचि रही है। इस कारण ऑनलाइन ओप्प्रोचुनिटी कम लग रही है।

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

Components of Deliverables & Competition

शार्क नमिता ने पुछा कि उनके रेवेन्यू के आकड़े जो हैं, वह सिर्फ सर्विस दिलाने से आये हैं , या प्रोड्कट का दाम भी इसमें शरीक हैं। जिसपर बिज़नेस पिचर आयुषी ने बताया कि यह आकड़े प्रोडक्ट और सेवा दोनों को मिलकर बताये गए हैं। शार्क नमिता के हिसाब से जो अन्य lingerie companies है वो सर्विस कॉपी क्र लेंगे और अपने ब्रांड और स्केल के कारण इस बुसिएन्स अधिक बेहतर कस्टमर जीत लेंगी। इस कारण वे निवेश से बाहर भी हो जाती हैं।

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) Business Questions Interpretation for बैंड्स एंड कप्स (Bands and Cups)

Components of Deliverables & Competition

जो बिज़नेस लोगो तक पहुँचाया जा रहा है, उसमें प्रोडक्ट और सेवा दोनों शरीक होने से दोनों को चलाने क मेहनत और जवाबारी बिज़नेस कि बन जाती है। इस प्रकार वे ब्रांड के कम्पटीशन में रहेंगी और कंसिस्टेंट सेवा देने के लिए झुंजेंगी। उनकी खासियत फिटिंग कंसलटेंट ट्रैन करने के बाद कितनी स्वीकार होगी और अन्य कठिनियों को नहीं जान सकते हैं। और अगर सम्भावनायें ज्यादा होंगी तो यह बिज़नेस प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जायेगा।

Conclusion

Shark Tank India Unseen Business Bands and Cups को निवेश नहीं मिलता है, लेकिन शार्क विनीता ने उन्हें शुभेच्छा देते हुए कहा कि वे शार्क टैंक से Business Awareneess and Visibility लेकर जा रही हैं। इस बिज़नेस को देखने के बाद अब सभी महिलायें अपनी पीठ के दर्द और अन्य कठिनाइयों को लेकर शिक्षित होंगी। और वे यहाँ से Business Guidance और Business Mentorship अपने साथ लेकर बिज़नेस पर काम कर सकती हैं।

Shark Tank India Unseen Business Bands and Cups जैसे और भी कई Unseen Business Sonyliv और Youtube पर प्रस्तुत किये गए हैं। हम आपके निवेश के मंतव्य और आपके प्रश्न को लेकर हिंदी भाषा में चर्चा करने रिव्यु को और आसान कराने लिखते रहेंगे। बिज़नेस शो कि प्रेरणा से भारत बिज़नेस को सिखने और भी रूचि ले और तरक्की करके आगे इस हेतु हम बिज़नेस कि सूझ बुझ को हिंदी में दिलाने का काम करते रहेंगे।

Must Read:-

Unseen Pitch Mine4Nine Shark Tank India Complete Review

Complete Review: Inali Foundation Shark Tank India Unseen Pitches

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment