किसी भी व्यवसाय को Long Term Business के लक्ष्य से करना चाहिए ऐसा Shark Business Lesson में शार्क विनीता सिंह ने बताया। जहाँ Shark Tank India Episode 6 में बिज़नेस के लिए अलग अलग business terms समझाए जाते हैं , एपिसोड ६ में कोई कठिन शब्द की सूची न बताते हुए सरल भाषा में business entrepreneur के mindset को बनाने की बात समझायी गयी है। जोखिम के सामने मुनाफे व्यावसायिक तौर पर कई बार जल्द तरक्की कर लेते हैं ।
और ऐसे ही व्यवसाय प्रसिद्धि पाते हैं। यह एक मुख्य कारण है के कई लोग भ्रमित हो जाते हैं। जो व्यवसाय प्रसिद्ध नहीं होते उनकी जानकारी इतनी आसानी से समझ नहीं आती है । बाजार में एक ही उत्पाद के कई बिज़नेस होते हैं। एक व्यवसाय अच्छा करता है , तो कई ऐसे व्यवसाय नुकसानी में भी होते हैं। उत्पाद बनाने की कुशलता और उसे बेचने की कुशलता सब सामान्य बातें नहीं हैं। हम शार्क के शब्दों को गौर करेंगे और फिर इसकी बातों को और भी अच्छे से जान्ने का प्रयास करेंगे।
Shark Tank India Episode 6 Business Lesson of the Day by Vineeta Singh
शार्क टैंक इंडिया के एपिसोड ६ बिज़नेस लेसन ऑफ़ दी डे शार्क विनीता सिंह ने समझाया (Shark Tank India Episode 6 Business Lesson of the Day by Vineeta Singh)
“I think, Firstly, if you are getting into entrepreneurship be prepared to be in it for the long run ! काफी लोग shortcut समझके start करते हैं – के मैं २ साल में १०० करोड़ का बिज़नेस बनाके निकल जाऊंगा। मुझे लगता है की वो entrepreneur succeed नहीं करते हैं। तो be prepared के अगर आप कोई भी बिज़नेस में अपना १० – १५ साल का effort डालने के लिए तैयार हैं , तो आप successful business जरूर बना सकते हैं। “
Anupam Mittal Shark Tank India Episode 6 Business Hecoll Example – “मेरे पिताजी फैब्रिक बिज़नेस में थे, तो उन्होंने एक नीश फैब्रिक पकड़ी ऑर्गन्डी (organdy) जिसे बोलते हैं। बीस साल तक उन्होंने सिर्फ वो फैब्रिक बनाई और उनका मोनोपोली बिज़नेस था। कोई उनका प्रोसेस एस्टाब्लिश नहीं कर पाया बीस साल तक, तो उस बारे में सोचिये। अगर आपके पास कुछ स्पेशल है – तो उसको नीश बिज़नेस बनाना , उसको मोनोपोलिस्टिक बनाना हो सकता है। लेकिन फोकस चाहिए उसके लिए।
यह भी पढ़ें:- TAM | SAM | SOM | PM Meaning In Hindi
यह भी पढ़ें:- Customer Acquisition Cost क्या है?
यह भी पढ़ें:- Branding & Packaging | Shark Tank India Episode 3 Business Lesson Of The Day
Every Successful Startup Has Garage Office
Big Business Tycoon Steve Job Story से लेकर Shark Tank India Shark Peyush Bansal की प्रेरणादायी कहानी के शुरुवात में उनके business office setup एक गैराज (Garage) से होती है। उनके लक्ष्य में कुछ करने का जूनून होता है। यह कामयाब प्रयास के उदाहरण के साथ कई नाकाम प्रयास पर न रुकने के उदाहरण भी हैं। जब सब बिज़नेस से सिख ले रहे हैं और शार्क्स के अनुभव की बात कर रहे हैं तो उनके Business Mindset पर गौर करना चाहिए। १ करोड़ रुपये का व्यापार भी सफल हैं और १०० करोड़ भी। यह कहना भी गलत नहीं की १ लाख का चाय का नुक्क्ड़ भी एक सफल व्यापारी है। हर व्यापार में एक लम्बी व्यापारी कहानी होती है। (Every Shark Business has years of Entrepreneur History), लेकिन हर कहानी सफल नहीं होती। वो कहानी जो लम्बा चलने की तैयारी से चलते हैं , जो हार पर तो नहीं रुके और नाही जीत पर रुके हैं !
सब Shark Tank India Pitchers के अपने व्यावसायिक विचार से लगाव देखकर हम समझ सकते हैं की लक्ष्य ऐसे नहीं हो सकता की किसी भी तरह १०० करोड़ कर लेना है और रुक जायेंगे। इनके सफर में वे १ लाख से १ करोड़ से १०० करोड़ एक स्तर से दूसरे पर, एक एक कदम उनके लिए एक जीत के साथ चुनौती है। इस ही विचारधारा में कदम कदम पर उसके लिए लड़ते हुए आगे चलते रहने का विचार आपको अच्छा Business Entrepreneur बनाता है।
Every Successful Startup Has Small Business Success Milestone
बिज़नेस के पहले ख़याल से लेकर एक अदभूत तेजी तक बहुत से पढ़ाव होते हैं। एक विचार पर मकसद बनाने के साथ साथ उसे अमल करते हुए कई चीज़े करनी होती है। दमदार विचार होते हुए भी उसे एक गति से हासिल किया जा सकता है । बड़े बड़े यूनिकॉर्न बिज़नेस की शुरुवात की कहानी में एक छोटे कदम ही होते हैं । एक विचार को खुदमें ही समझना पड़ता है और उसके लिए लगनेवाले समय , पैसे और अन्य प्रबंध के गणित में भी समय निवेश होते रहता है। व्यापार को बड़ा बनाने और उसके लिए विचार को असल में लाने के लिए व्यवस्था में बहुत सी चीज़ो के लिए लम्बे समय का आधार लिए चलना होता है ।
व्यापार का स्तर Scale of Business – शुरुवात में ही आप हज़ारो करोड़ो का व्यापार नहीं कर सकते है । बड़े बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स या कंपनी जिसमें बड़ा निवेश होता है , उसमें शुरू में वक़्त , पैसा और लोगों सभी चीज़ों का बड़ा दाव लगता है। जैसे जैसे स्तर बदलता है, व्यापार के निर्णय और मुनाफे में अंतर आते रहता है । बाज़ार में स्तर बढ़ाने से अगर दाम बदल जाते है या बिक्री का समय बदल जाए तो स्तर बढ़ते हुए नुकसानी भी मिल जाती है। व्यापार का स्तर बह एक एक कदम लिए आपको बड़े समय काल में ही उन्नति करवा सकता है। कई प्रसंगो में समय न देने के कारण व्यापार बेच दिया जाता है, लेकिन लम्बे समय की तैयारी अगला बिज़नेस इंटरप्रेन्योर (Business Entrepreneur) उस व्यापार में जोड़ता है । लेकिन व्यापार की कहानी कई छोटे छोटे माइल स्टोन से जुड़ते हुए लम्बी कहानी की तरह होती है।
Gopal’s 56 के ३०० करोड़ की मांग में भी यही समझाया गया की एक साथ ऐसे पैसे नहीं डालने होते हैं। उनके आज के व्यापार परिस्तिथि और स्तर के अनुसार बाजार और व्यापार को अमल करने के गणित करने के बाद एक एक पढ़ाव पर निवेश और मुनाफे को तोलकर आगे बढ़ सकते हैं। एक सफल व्यवसाय पहले बाजार में छोटे कदम करते हुए बड़े स्तर तक आते हैं। और यह सब वक़्त रहते हो सकता है। जो व्यवसाय पहले से सफल हैं , वे भी बड़े निवेश करते हैं तो पहले अनुभव के गणित से समय बाध्य निर्णय लिए जाते हैं।
Long Term Business Goal vs Short Term Business Goal
Episode 6 Shark Lesson of the Day Long Term Business के इस Business Mindset की बात में Business Vision और Business Mission की बात किये बिना व्यावसायिक शब्द के जगत के साथ Business Vibe दोनों ही चर्चा से रह जायेंगे । Master of Business Administration और Business management studies की किताबों में एक व्यवसाय को संभालने में २ प्रकार के उद्देश्य एक इंटरप्रेन्योर को निर्धारित करने होते हैं।
पहला Shark Lesson of the Day Long Term Business से जुड़ता Long Term Business Goal होता है । इसमें निर्णय लेने होते हैं की यह व्यवसाय 10 साल में हज़ारो करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी बनेगी। या फिर ऐसे निर्धारित कर सकते है की उनके उत्पाद की वह देशभर में पहली ऐसी कंपनी होगी जो बेहतरीन उत्पाद बनाती है। इस लक्ष्य में ऐसे भी सोच सकते हैं की देश के हर शहर में यह उत्पाद बिकेगा। बड़े बड़े बिज़नेस स्टडीज में यह विज़न व्यवसाय को शुरू करनेवाला तय करता है की हम कहा जा रहे हैं ? (Where are we going?)
Entrepreneur Mindset में बड़े लक्ष्य को पाने छोटे छोटे लक्ष्य बनाने कहा जाता है । इसमें निर्धारित करना होता है की हम कौन हैं ? हम क्या करते हैं ( who we are ? what we do ?) खुदकी पहचान और वर्तमान परिस्तिथि की समझ आपको अपने mission statement से परभाषित करना होता है। इन बातों से तय है की सबसे पहला कदम हर व्यापार में Long Term Business Plan से होता है। नाम और काम बनाने यह बहुत जरुरी है की आप सालों साल उस काम में बेहतर बनने के प्रयास में रहे ।
एक मुनाफे की सोच में छोटे समय के सीजनल बिज़नेस से आप कमाई कर सकते हैं , लेकिन असल में जॉब आप कुछ ख़ास व्यवसाय खड़ा करना चाहते हैं – तो आपकी सोच लम्बे समय म्हणत करके कमाने की होनी चाहिए । काबिलियत की लम्बी सोच ही कामयाब बनाती हैं।
Conclusion
TATA से लेकर BATA तक Episode 6 Shark Lesson of the Day Long Term Business के उदाहरण है। हम चाहते है की इस परिभाषा को सच्च बताते हुए और भी उदहारण आप कमेंट करें। Long Term Business के Shark Lesson of the Day episode 6 की इस मानसिकता को सच्चे अर्थ में जानकार अन्य व्यवसाय की चर्चा से अपने में उतार ले। साथ ही ऐसे निवेश की जानकारी और उसकी सूझ बुझ भी कर ले की कम समय में व्यापार कब कर सकते हैं और कब नहीं।
हर कोई व्यवसाय में बड़ा बनना चाहता है। आज की इस बातचीत से आपकी राय अलग है या आप इसपर अपना मंतव्य जोड़कर व्यवसाय पेरणा में अपना हिस्सा और किस्सा जरूर जोड़े। हर तरह से हम इसपर बढ़ती बातों से अपने आप को और पढ़नेवालों के लिए सही जानकारियों का स्रोत बनना चाहते हैं।