Campus Special Series Episode में आनेवाले बिजनेस in Shark Tank India Season 3

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark tank india season 3 में Campus Special Episode को सोमवार और मंगलवार के दिन Shark Tank India season 3 में प्रस्तुत किया जायेगा। प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि इन Youngpreneurs की Special Exam कि तरह उनकी Special Pitching होगी।

हमनें हाल ही में 21 वर्ष Business Founder Anoushka Rele को Polish Me Pretty में भी देखा। Youngpreneur Anoushka Jolly ने भी Anti Bullying Squad Kavach App को Shark tank india season 1 में मात्रा 13 वर्ष कि उम्र में प्रस्तुत किया था।

Shark Tank India season 3 में Campus Special Episode में सोमवार और मंगलवार को दर्शाया जायेगा।

Campus Special Registration को इस वर्ष के Shark Tank India season 3 के पहले लिया गया था। हमनें इस ख़ास रजिस्ट्रेशन के बारे में 2023 में देखा था। कार्यक्रम के लिए ख़ास एंट्री ली गयी थी और अब एपिसोड में उन्हें सोमवार और मंगलवार को दर्शाया जायेगा।

इस वीडियो में Youngpreneur ने अपने Business Brand RIZE Way to Wellness के T Shirt भी पहने हैं। इसके साथ The Shell Hair को 100% Natural Hair Extension को Upcoming Shark Tank India Episode के वीडियो में बताया गया है।

Campus Special Episode में सोमवार को Shark Tank India season 3 में FOMO, Vikrants Bike और ModelVerse को बताया जायेगा।

FOMO प्राकृतिक सामग्री और बिना कोई चीनी और आधुनिक पदार्थ से बानी आइस टी कोई अन्य हानिकारक ड्रिंक के बदले में प्रस्तुत कि गयी है और Vikrants Bike में Hydrogen और Ethanol से चलनेवाली पहली बाइक प्रस्तुत की गयी है।

और तीसरा बिज़नेस Advanced Artificial Intellience Platform – Model Verse जो गारमेंट्स को हाइपर रीअलिस्टिकली Human Model पर प्रस्तुत करते हुए शार्क जज के सामने प्रस्तुत किया गया है।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

What does plan B mean in business? या Backup Business Plan पर Shark Ritesh Agarwal ने सीख दी!

Indian Canva Version को Shark Tank Companies ने भी इस्तेमाल किया है!

Shark Tank India में आये इस बिज़नेस पिचर को Hearing Disability है और वह Himalayan Trek चढ़ चुकी हैं!

Conclusion

Campus Special Episode को Shark Tank India season 3 में आते देख, हमें OLL Founder Shreyaan Daga के बारे में भी जरूर ख़याल आया होगा। और NASA जैसे बड़ी संघठन के साथ प्रोजेक्ट और शिक्षा को Youngminds तक लाने SpaceKidz को देखकर हमें पहली बार ऐसी प्रेरणा मिली थी।

ऐसे Student Education में Entrepreneur के लिए सीख शामिल करने से लेकर Student Entrepreneurs को इस Shark Tank India season 3 में प्रस्तुत किया जाएगा। इससे हमें बना कोई उम्र के बाँध के Business Investment Ask और Offers को देखने मिलेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment