Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Episode 2 Promo में शार्क पीयूष बिज़नेस पिचर की दाद देते हुए बताये गये हैं। शार्क पीयूष हमेशा से टेक्निकल बिज़नेस में दिलचस्पी लेते हैं। इस बिज़नेस ने सुंदर शायरी से के साथ प्रस्तावना रखी है। Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 पर न केवल एक Technology Business की तरह बिज़नेस पिच करते हैं, बल्कि Kids Care Business Product Industry पर भी फोकस करते हुए, अपने ग्राहक को एक नया बिज़नेस सलूशन देते हुए नजर आ रहे हैं।
Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables Vision
Watchout Wearables Business Vision है की वह भारत का सबसे बेहतर स्मार्ट वॉच ब्रांड बन सके। (India’s Number 1 Kid’s Smartwatch Brand) साथ ही Watchout Wearables तीन प्रिंसिपल पर बना है;
बच्चों की सुरक्षा (Watchout Wearables Smart Watch with Safety)
Watchout Wearables में GPS Tracker है, जिससे पेरेंट्स उनके बच्चों की लाइव लोकेशन ट्रक करके उनकी सेफ्टी बरकरार रख सकते हैं। इसमें SOS बटन है, जिससे 3 सेकंड तक दबाने से इमरजेंसी नोटिफिकेशन पेरेंट्स को जाता है, जिसमें उनकी लोकेशन और ३० सेकंड की ऑडियो फाइल अपनेआप पेरेंट्स तक चली जाती है। बच्चा अगर वाच के साथ खेलते हुए वक़्त बरबाद कर रहा हो, तो वॉच को क्लास मोड पर डाल सकते हैं । ऐसे में बच्चे के पास सिर्फ SOS ऑप्शन एक्टिव रहेगा।
बच्चों से जुड़कर रहना (Watchout Wearables Smart Watch with Connectivity)
अन्य स्मार्ट वॉच के मुकाबले इसमें Independent SIM card के साथ काम हो सकता है। बच्चे के पास मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता नहीं है। Watchout Smart Watch में कैमरा भी है, तो यूज़र Video Call & Audio Call स्वतंत्र रूप से कर सकता है।
बच्चों में उत्सुकता और जिज्ञासा बनाये रखना (Watchout Wearables Smart Watch with Curiosity)
Inbuilt Object Detection Scanner जैसे फीचर जोड़कर वह हर वास्तु को सिखने के लिए उसे स्कैन करके उस बारे में जानकारी प्राप्त करके सीख सकता है।
Watchout Wearables Founder
Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables Founder – अभिशेख बहती (Abhishekh Baheti)
About Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables
Abhishek Baheti संस्थापक हैं, Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables ने बच्चों के लिए एक परफेक्ट गैजेट बनाया है, जो पेरेंटिंग को आसान बनाता है। उन्होंने अन्य स्मार्ट वॉच से अलग बच्चों की मार्किट को केन्रित करते हुए प्रोडक्ट को बनाया है। उन्होंने Inspiring Business Pitch of Shark Tank India Season 2 प्रस्तुत करते हुए, प्रोत्साहित से भरे शब्द से Shark Tank Entrepreneurship Wave में उभार जरूर लाया है;
“आँखों में अरमान ले लिया,
मंजिल को अपनी मान लिया,
तो क्या मुश्किल क्या आसान,
ठान लिया तो ठान लिया।। “
D2C ब्रांड एक्सपर्ट शार्क अमन ने Shark Tank India Season 2 Episode में हैमर बिज़नेस के अनुभव पर पछतावा जताया है। इस बिज़नेस की केटेगरी शार्क पीयूष, शार्क विनीता और शार्क अमन के Business Mentorship के मुद्दों को सुनने के लिए एपिसोड में बहुत उत्सुक किया है।
Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables Ask | ₹2 करोड़ फॉर 5 % इक्विटी |
Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables Company Valuation | ₹40 करोड़ |
Watchout Wearables Shark Tank India Deal | 1 Crore, 10% Equity & 1 Crore for 15% interest by Vineeta Singh, Anupam Mittal |
Watchout Wearables Official Website | Watchout Wearable Website |
Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Episode 2 |
Episode Air Date | 3 January 2023 |
Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables Business Statistics
- 2022 में Watchout Wearables को लॉन्च किया गया था।
- अबतक 3000+ वॉचआउट वेरबल्स यूज़र्स (Watchout Wearables Users) हैं।
- Watchout Wearable घड़ी की किम्मत ₹10 हजार है।
- यह category पूरी नयी है इसलिए मौजूदा मार्किट सजी से पता करना मुश्किल है। Market Size Proxy से अनुमान लगायें तो ६-१४ वर्ष की मार्किट को यह प्रोडक्ट केंद्रित करता है, जो भारत में सबसे बड़ी मार्किट सेगमेंट है ।भारत की जन संख्या में 20% इस उम्र के लोग पाए जाते हैं। उसमें भी अगर अर्बन पापुलेशन लेते हैं और 3% जो आमिर हैं वो ले तो 18 लाख लोग हो गए। अभी भी सब अमीर लोग न लें और २०% अमीर लोग ही लें तो 3.6 लाख लोग इस बिज़नेस की मार्किट में रहेंगे। इस प्रोडक्ट की एवरेज किम्मत को इससे जोड़े तो एस्टिमेटेड टोटला एड्रेसेबल मार्किट (Estimated Total Addressable Market) ₹100 करोड़ की हो जाती है। 100 – 150 करोड़ की मार्किट में कंपनी सिर्फ 10 से 20 करोड़ बना पायेगी, ऐसे में ₹40 करोड़ की वैल्यूएशन पे इन्वेस्टर को कोई तोड़ कैसे मिलेगा।
- अभी FY 2021 – 22 में ₹1.1 करोड़ की सेल्स के हिसाब वैल्यूएशन दी गयी है। FY 2022 – 23 में अबतक ₹1.4 करोड़ कर चुके हैं। अगस्त 22 की सेल्स ₹25 लाख की थी और जुलाई 22 की सेल्स ₹5 लाख, क्योंकि तब बिज़नेस मॉडल बदलाया गया था। सितम्बर 22 का बूकेड सेल्स ₹30 लाख का है। अक्टूबर में प्रोजेक्टेड सेल्स ₹30 लाख से ₹40 लाख की प्रोजेक्टेड सेल्स होगी। इसमें GST को काटना बाक है, तो वह कटेगा। Watchout Wearables Ebitda 35% का रहा है और नेट मार्जिन 25% का बनता है।
- 300 स्क्वायर फ़ीट स्पेस में पूरा प्रोडक्ट इन हाउस बनता है और ये मेड इन इंडिया प्रोड्कट है। अभी 500 Unit प्रति महीने ये बनाते हैं।
Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables Deal
Watchout Wearables Shark Vineeta and Shark Anupam Offer
₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी , ₹1 करोड़ डेब्ट @15 % इंटरेस्ट
₹10 करोड़ कंपनी वैल्यूएशन
Watchout Wearables Business Pitcher Counter
₹1 करोड़ फॉर 5% इक्विटी, ₹1 करोड़ डेब्ट @15 % इंटरेस्ट
₹20 करोड़ कंपनी वैल्यूएशन
बहुत रिस्क होने के कारण शार्क कौटनेर ऑफर नहीं स्वीकारते हैं, लेकिन बिज़नेस पिचर ने शार्क विनीता और शार्क अनुपम का ऑफर
₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी, ₹1 करोड़ डेब्ट @15 % इंटरेस्ट स्वीकारते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables ने बड़ा वैल्यूएशन की पिच लेकर शार्क के एक्सपर्टीज वाले बिज़नेस निवेश की माँग प्रस्तुत की है। शार्क विनीता के ऑफर इनिशियल ऑफर से एक चौथाई पर १० करोड़ वैल्यूएशन पर देखते हुए, बिज़नेस पिच और बिज़नेस डील के गणित के लिए बिज़नेस रीज़न के बारे में बहुत कुछ सीखा रहा है। हमनें ऑफर और काउंटर ऑफर के बिज़नेस रीज़न पर Shark Tank India Episode Series में हर बार नए तरह से चर्चा करके आसान भाषा में समझने का काम किया है।
Shark Tank India Season 2 Watchout Wearables Business Case Study पर आप भी खुद निवेश करने के दृष्टिकोण से मुद्दों को लिखकर सिख सकते हैं। आये दिन भारत के बिज़नेस पिचर में न हारनेवाले इंटरप्रेन्योर को देख कर अपने बिज़नेस के प्रोत्साहन के साथ तैयारियां भी बढ़ रही हैं। इतने बड़े वैल्यूएशन के बिज़नेस की स्मार्ट वॉच आप में से किसने इस्तेमाल की है और इसके बारे में आपके अनुभव को जरूर कमेंट करें।
Must Read:- Shark Tank India Season 1 Unseen Pitches
Sattuz Desi Superfood Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review
ArtMent Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review