What is Product Market Fit? With Example In Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Episode 25 Business Lesson on Market Fit ऐसा शब्द सुनते ही दिलचस्पी बन जाती है। शार्क विनीता सिंह ने आपके बिज़नेस के मार्किट फिट की परिभाषा बताकर एक आदर्श मॉडल की प्रस्तावना समझाते हुए, हर बिज़नेस को खुदका आंकलन करने सक्षम बनाया है।

एक निपुण व्यवसाय को स्थापित करने के साथ साथ बाज़ार के साथ खुदमें बदलाव लाने से ही व्यापार तरक्की कर सकता है। आज के विषय में बिज़नेस के प्राथमिक मुद्दे बताये जाएंगे, जिसके अमल होने से आपका व्यवसाय सही तरह से सफल हुआ या नहीं इसपर आप काम कर पायेंगे।

What is Product Market Fit? With Example In Hindi
What is Product Market Fit? With Example In Hindi

Shark Tank India Episode 25 Shark Lesson of the Day

Episode 25 Shark Tank India Business Lesson on Market Fit की चर्चा इतने सरल तरीके से करते हुए, शार्क विनीता सिंह ने प्रोडक्ट, बिज़नेस और मार्किट के निर्णय के लिए इंटरप्रेन्योर्स को अपने बिज़नेस डिसिशन के लिये ज्ञान और अध्ययन को सरल शब्द में प्रस्तुत किया है;

Episode 25 Shark Tank India Business Lesson on Market Fit की चर्चा इतने सरल तरीके से करते हुए, शार्क विनीता सिंह ने प्रोडक्ट, बिज़नेस और मार्किट के निर्णय के लिए इंटरप्रेन्योर्स को अपने बिज़नेस डिसिशन के लिये ज्ञान और अध्ययन को सरल शब्द में प्रस्तुत किया है;

“मेरा शार्क लेसन है, प्रोडक्ट मार्किट फिट के बारे में – तो जब आपका प्रोडक्ट मार्किट फिट अचीव हो जाता है तो डेमॉंड इतनी ज्यादा होती है कि आप कभी स्टॉक नहीं रख पाते। तो जबतक आपको वो इंट्यूटीव फीलिंग न आये कि बिना कोई मार्केटिंग किये हमारी बहुत ज्यादा डिमांड है तब तक आप मार्केटिंग पे मत खर्चा कीजिय। बिकॉज़ मार्केटिंग करके बिज़नेस बढ़ाना बहुत आसान है, पर जेन्युइन डिमांड क्रिएट करके बिज़नेस स्केल करेंगे आप तभी आप एक लार्ज स्केल पे बिज़नेस बना सकते हैं।”

What is Product Market Fit? With Example In Hindi
Shark Tank India Episode 25 Business Lesson on Market Fit Meaning

Shark Tank India Episode 25 Business Lesson on Market Fit Meaning

Shark Vineeta Singh Episode 25 Shark Lesson on Market Fit तब होता है, जब आप मार्किट गैप को समझकर अपनी मार्किट ऑडियन्स के लिए प्रोडक्ट बनाये और वो ऑडियन्स आपके उसके उत्पाद के लिए दाम देकर इस्तेमाल करे।

प्रोडक्ट मार्किट फिट हासिल तब मान सकते हैं, जब आपने जो ग्राहक की संख्या सोचकर प्रोडक्ट बनाया है, वे उसे खरीद रहे हों। हमेशा सेल्स या मार्केटिंग से ही बिज़नेस बढ़ाया नहीं जा सकता है। ग्राहकों की जरूरत को सही मायने में उनकी उस जरूरत के मुकाबले दाम रखकर उनतक दिलाने की सभी विचारों को समझकर बिज़नेस को ऑप्टिमाइज़ करने से मार्किट फिट बिज़नेस बनाया जा सकता है।

What is Product Market Fit? With Example In Hindi

यह एक व्यवसाय के किये आइडियल या संतुलित बिज़नेस का प्रमाण है। जैसे खून के रिपोर्ट में एक रेंज दी जाती है, इसके लक्षण आपको अपने व्यवसाय के स्तर और परिवर्तन को परखने के काम आ सकता है। इस विषय की परिभाषा आपको वास्तविक ग्राहकों की श्रृंखला बनाते हुए एक बड़ा व्यवसाय स्थापित करने के मदद करेगी।

Defining Shark Tank India Episode 25 Market Fit Lesson

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Market Fit Lesson पहले आईडिया से लेकर बिज़नेस की सही मरले5 फिट प्राप्त करने के बाद भी उसे उस संतुलन पे टिकाये रखने आंकलन करते रहना पड़ता है। हर बार जब बिज़नेस मार्किट ने उतरेगा उस वक़्त पर आपकी बनाये हुए बिज़नेस सप्पलाई को ग्राहक आपकी रक्कम पर ले रहा होगा तो ही मार्किट फिट हासिल होगा।

आपके प्रयोग और गणित इतने खरे होने चाहिए कि जो वैल्यू आप अपने उत्पाद द्वारा प्रदान करनेवाले हो वह उसके गुणवत्ता के लिए उसकी रक्कम को ग्राहक के लिए योग्य हो।

आप जो बेच रहे हैं वो की तरह एक योग्य वैल्यू प्रदान कर रही है, ग्राहक की चाहत क्या है, कबतक रहेगी ऐसी बिज़नेस डिमांड, मार्किट में ऐसे और व्यबसाय और किम्मत ऐसे सभी बदलावों प्रोडक्ट मार्किट फिट हासिल होने के बावजूद बिज़नेस को परिवर्तन करना पड़ता है।

What is Product Market Fit? With Example In Hindi
Shark Tank India Episode 25 How to Achieve Market Fit For Business

शुरू करते वक़्त को हर बिज़नेस को टेस्ट करते हुए ही असल मार्कर फिट पता चल सकती है। जानने की बात यह है कि, इस परिभाषा को हासिल करने हेतु जब आप इसके मतलब के साथ खुदके बिज़नेस के बारे में सोचते हैं, तो आपको रियल बिज़नेस कस्टमर की तरफ मेहनत करने के लिए सूझ बूझ मिलती है।

Must Read:- Entrepreneurship As A Career Lessons In Hindi

Shark Tank India Episode 25 How to Achieve Market Fit For Business

Market Fit for Business Lesson Shark Tank India Episode 25 को कैसे हासिल करें, यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। हम वैसे ही स्टार्टअप बिज़नेस की लहर में बह जाते हैं। आजकल यूनिकॉर्न बिज़नेस के सपने तो कई लोग रख रहे हैं, उस ही तरह बिज़नेस की मार्किट फिट की बात भी आपको प्रेरित कर सकती है, लेकिन उसे इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं।

आप एकदम से नया प्रोडक्ट आईडिया से शुरू करते हुए उसको प्रोडक्शन में अमल करने के बाद मार्किट टेस्टिंग के बाद उसे सप्पलाई और डिमांड को स्टडी करने के बाद अपने बिज़नेस के आइए योग्य मार्किट फिट प्राप्त कर सकते हैं। नये प्रोडक्ट के बारे में सोचना, बनाना, उसने अड़चनों का सामना करना और फिर उसे बेचने के लिए आईडिया को सॉल्व करते हुए बहुत से स्तर पर करने के बाद मार्किट फिट अचीव होगा।

What is Product Market Fit? With Example In Hindi

ऊपर दी प्रक्रिया के विपरीत एक बिज़नेस हमेशा प्रोडक्ट से ही शुरू हो ऐसे जरूरी नहीं। अगर बिज़नेस डिमांड की ओप्पोर्चुनिटी समझकर प्रोडक्ट डेवेलोप करेगा तो उस दृष्टिकोण पर बिज़नेस को डिमांड से सप्पलाई तक आते हुए के अलग स्तर पर मार्किट फिट के विचार की ओर धीरे धीरे बदलाव लाने होंगे।

आप का बिज़नेस का क्रम अलग हो सकता है, लेकिन पूरी प्रक्रिया में जिन मुद्दों का खयाल करके एक Business Market Fit की study करेगा उसे जानते हैं;

  1. What is your Market Opportunity

Shark Tank India Lesson Product Market Fit Business achieve करने के लिए पहले आपने लक्ष्य की परिभाषा बनानी चाहिए। आपने जो मौका समझकर उसे Business Idea माना है, उस क्रम से शुरू करते हुए, उससे आगे के Business Road Map बनाना पड़ेगा। इस स्तर पर आप अपने बिज़नेस के हर विभाग को असलियत में करने के मुद्दे जुटायेंगे।

  1. Test your Business Idea to evaluate Market Fit

आपका आईडिया अगर अनोखा प्रोडक्ट है, तो आपको उसको बनाकर देखना पड़ेगा। और अगर आप प्रोडक्ट को बेचने को नई सप्पलाई तकनीक सोच रहे हैं, तो आपको उसे टेस्ट करना पड़ेगा। इसे आपको अलग अलग तरीके से छोटे से बड़े स्तर पर टेस्ट करना पड़ेगा। अब इसमें आनेवाली मुश्किलों के बावजूद इसे Market Fit Business बनाने की strategy create की जायेगी।

  1. Business Value Proposition

अब आपके पास पर्याप्त जानकारी और प्लानिंग के संबंध काफी ज्ञान और कार्यसक्षम संसाधन बन गए होंगे। आपके Business Target Audience की कौनसी जरूरत है जो पूरी नहीं हो रही है उसपर आप कौनसी वैल्यू दे पायेंगे उसके लिए काम करने के बाद आपका Business Value Proposition तैयार होगा । इसमें निपूणता से काम करने से आप Business Market Fit हासिल कर पायेंगे।

Evaluation and Measure of Shark Tank India Business Lesson of Product Market Fit

Shark Tank India Product Market Fit की प्रैक्टिकल बातें अबतक हमनें जानी हैं। अब इस वैल्यू को बनाने हमें बिज़नेस को कैसे बढ़ना है, इस बारे में थोड़ी चर्चा करते हैं। आपका बिज़नेस बाको सब से कुछ न कुछ अलग कर रहा होगा, उस वजह से बाजार की प्रतिक्रिया आपकी स्टडी से अलग ही होगी। आपको न्यूनतम हावभाव परखकर आपके बिज़नेस इवैल्यूएशन के लिए आगे बढ़ना होगा।

What is Product Market Fit? With Example In Hindi
Evaluation and Measure of Shark Tank India Business Lesson of Product Market Fit

आपको Minimum Viable Product (MVP) characteristic, Minimum Viable Product (MVP) Prototype, Minimum Viable Product (MVP) Potential Customer, etc को प्रोजेक्शन करने होंगे। इसपर कार्यरत रहते हुए, आपको देखना होगा कि यह सब न्यूनतम स्तर से किसी भी परिस्तिथी में बिज़नेस को क्या फल देंगे और इन्हें किस रेंज में बढ़ाया जा सकता है। मुश्किलों और नुकसानी की रेंज बनाकर प्रोडक्ट बनाने की लागत, समय, और मार्किट टेस्टिंग के साथ Product Market Fit प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी करते रहना होगा। इस कांसेप्ट के बावजूद आपको परफेक्ट बिज़नेस नहीं मिलेगा। लेकिन इस कांसेप्ट की समझ से आप बिज़नेस को परफेक्ट मार्किट की सोच की ओर बिज़नेस को बेस्ट बिज़नेस और यूनिकॉर्न बिज़नेस बना सकते हैं।

प्रोजेक्शन और प्लानिंग जो Product Market Fit की सोच से की गई है, उसके सामने हर मुद्दे को एक एक करके Business Market Fit Evaluation करना चाहिए;

  1. ग्राहक की सच्ची प्रतिक्रिया क्या है?
  2. प्रोडक्ट की सोच और असल में उसकी बनावट कैसी है?
  3. हमनें जो ग्राहक के लिए बिज़नेस शुरू किया है, उन्हें यह प्रोडक्ट कितनी बार खरीदना पसंद है?
  4. हम ग्राहक की जरूरत उनकी रक्कम ओर दे पा रहे हैं या नहीं?

इस तरह एक बिज़नेस प्रोजेक्ट को एक एक स्तर की सिद्धी दिलाने के बाद Product Market Fit Achieve किया जा सकता है।

Conclusion

Shark Tank India Episode 25 Business Lesson on Product Market Fit की झलक इस पोस्ट में प्रस्तुत की गई है। हमें विश्वास है कि इस विषय के वार्तालाब से बिज़नेस प्रेरित युवा का दिमाग इस दृष्टिकोण से खुला होगा और वे इस शब्दों के विचार विमर्श से अपने व्यवसाय में तरक्की करेंगे।

Shark Tank India Business Lesson Episode 25 on Product Market Fit की यह पोस्ट से आपको फायदा हुआ या नहीं , वह हमें जरूर बताना। शार्क टैंक इंडिया के रिव्यु के साथ बिज़नेस के लिए भारत को एक और कदम आने के लिए हम प्रेरणा का संसाधन बन सके, उसके लिए हिन्दी ब्लॉग्स लिखते रहेंगे।

Must Read:- Gurunandan Singh Head And Heart Shark Tank India Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

1 thought on “What is Product Market Fit? With Example In Hindi”

Leave a Comment