Entrepreneurship As A Career Lessons In Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Lesson of the Day for Entrepreneurship as Long Term में शार्क पीयूष बंसल ने सफल लोगों द्वारा बताये जानेवाली बात पे अपना लेसन प्रस्तुत किया है। हम हमेशा छोटी उम्र में या कम समय में सफल होनेवाले लोगों से अधिक प्रभावित हो जाते हैं। हमें लगने लगता है कि किसी एक युक्ति से वे इतने सफल है। लेकिन सभी सफल लोग जो एक बार सफल होने के बाद भी अपनी सफलता को कायम रखते हैं, उनसे आप जानेंगे कि उन्होंने कई ऐसी चीज़े करि है, जिसके अनुभव से वे सफल हो पाए हैं। कई लोग सोचकर बड़े स्तर पर आये, तो कई लोग बड़े मुकाम पर आने के बाद समझ पाये, के उनकी छोटी छोटी मेहनत और असफल प्रयास भी अंत इ किस तरह सफलता में योगदान कर रहे थे।

Entrepreneurship As A Career Lessons In Hindi
Entrepreneurship As A Career Lessons In Hindi

Entrepreneurship as Long Term Business Strategy in Episode 18 Shark Lesson of the Day में बतायी बात हर सफल लोगों ने बतायी है । ऐसा कोई सफल व्यक्ति नहीं जो ज़िन्दगी में असफल न हुआ हो। महत्व कि बात है कि वे फिर भी सफलता के लिए बार बार प्रयास करते रहे । वैज्ञानिक एडिसन ने १००० असफल प्रयास के बाद लाइट बल्ब बनाया था। कोई कितना प्रयास करने पे सफल होता है यह कारण पर निर्भर कर सकता है। लेकिन बार बार प्रयास करने से कोई भी लम्बे समय में सफल होगा ही यह बात तो तय है।

Entrepreneurship As A Career Lessons In Shark Tank India Episode 18

“मैं बड्यिंग इंटरप्रेन्योरस को ये एडवाइस दूंगा कि एंट्रेप्रेन्योरशिप में अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं, एक लंबी जर्नी हैं। और इस लंबी जर्नी में आपको टाइम टू टाइम बदलना पड़ेगा, इवॉल्व होना पड़ेगा बिज़नेस कि नीड के साथ, विज़न कि जरुरत के साथ। तो आप अगर अपनेआप को हम्बल रखेंगे, ओपन टू चेंज रखेंगे, ओपन तो फीडबैक रखेंगे, तो आप एक बड़ा चेंज ला सकते हैं। “

Entrepreneurship As A Career Lessons In Hindi
Entrepreneurship As A Career Lessons In Shark Tank India Episode 18

Famous Quotes related to Episode 18 Shark Lesson of the Day for Entrepreneurship as Long Term

Shark Tank India Episode 18 Shark Lesson of the Day for Entrepreneurship as Long Term में जो बातें पीयूष बंसल ने बतायी है, उसके समबन्ध में हम प्रख्यात बातें जोड़ रहे हैं। इस तरह से अलग अलग लोगों कि बाते रखते हुए, हम सफलता के लिए बनती हुई दृष्टिकोण और आदतें अपने अंदर जोड़ते जायेंगे।

प्रख्यात एक्टर शाहरुख़ खान ने भी अपने वार्तालाब में एक बार बताया था कि शुरू में कई लोग मेहनत करके सफल होते हैं, लेकिन सफल होने के बाद भी जितनी मेहनत उन्होंने करी है, ऐसी मेहनत शायद ही कोई कर सकता है। यह उदहारण है कि हमेशा ऊंचाई पे रहनेवाले लोग आगे है, क्योंकि वे अपने काम को सही से करने के लिए बार बार मेहनत करने से और सही से मेहनत करने में पीछे नहीं हटते नहीं हैं।

Must Read:- Startups Learning In Hindi From Shark Tank India

Listing Famous Quotes related to Episode 18 Shark Lesson of the Day for Entrepreneurship as Long Term

“एक हजार मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है।
“A Journey of a thousand miles begins with a Single Step.”

Lao Tzu

“अगर सभी कठिनाइयों को एक लंबी यात्रा की शुरुआत में जाना जाता है,
हम में से अधिकांश कभी भी शुरू नहीं करेंगे।
“If all difficulties were known at the outset of a long journey,
most of us would never start out at all.”

Dan Rather

यात्रा का अंत होना अच्छा है; लेकिन अंत में यह यात्रा है जो मायने रखती है।
It is good to have an end to the journey; but it is the journey that matters, in the end.

Ursula K. Le Guin

मेरा करियर मेरे लिए एक यात्रा है, और संघर्ष के बिना कोई भी यात्रा अधूरी है।
“My career is a journey for me, and any journey is incomplete without the struggle.”

Yami Gautam

Episode 18 Shark Lesson of the Day for Entrepreneurship as Long Term by Shark Peyush Bansal related Famous Quotes को देखने बाद आपको भी बिज़नेस और सफल लोगों की कई बातें ध्यान में आ रही होंगी। भारत के इस कार्यक्रम के लिए उत्साह रखते हुए, हम चाहते हैं की इन बातों को गौर करते हुए सही सीख भारत का हर व्यक्ति दिलचस्पी ले और खुदका व्यवसाय बनाकर अपनी पहचान बनाये।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क टैंक इंडिया आया तब सोशल मीडिया में इसका उत्साह अक्लपनीय रहा। शार्क टैंक इंडिया सीजन में हर उम्र और कई तरह के अनुभव जोड़कर मार्किट गैप और ग्लोबल मार्केट्स प्रेरणा बनाते हुए बिज़नेस आये थे, जिन्होंने संगर्ष और धैर्य से अपने बिज़नेस को बड़ा बनाया। हमनें ऐसे भी व्यवसाय देखें जिन्होंने शुरुवात की है। लेकिन बिज़नेस पिच में लम्बे लक्ष्य के लिए शार्क्स के मुद्दे आपको एक बिज़नेस करनेवाले के दृष्टिकोण कार्यक्रम में कई बार नजर आएंगे।

Conclusion

Shark Tank India Lesson of the Day for Entrepreneurship as Long Term के लिए आपको स्टार्टअप और सफल रेफरेन्सेस में काफी कुछ मिल जायेगा। शार्क की बिज़नेस पिच में आपकी अपनी राय अलग हो सकती है। लेकिन कार्यक्रम में जो सिखाया गया है, उसपर आप अन्य स्त्रोत में देखेंग तो आपको मिलती हुई बातें मिल ही जायेंगी। जो ज्ञान और मुद्दे सच्चे हैं, वो हर जगह वही है। क्योंकि सचोट ज्ञान किसी के लिए अलग नहीं है। हर बातचीत के पीछे उसके कारण देखिये और सीख के सम्बन्ध में और भी सूची बनाते जाइये और केस स्टडी जोड़ते जाइये, हमें यकीन है आप कुछ न कुछ अच्छा करेंगे।

Shark Tank India Lesson of the Day for Entrepreneurship as Long Term Review जैसे और भी ब्लॉग आर्टिकल लिखते हुए, हमनें भी काफी अनुभव और दृष्टिकोण को अपनेआप में बढ़ते हुए देखा है। कभी इसमें सरलता मिली, तो कभी कभी गहराई। ऐसे विषय पर लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए, लोगों के साथ जुड़ने और सफल के संगर्ष में ब्लॉग रीडिंग का एक अलग एहसास हमें पता चला है। हम इस ब्लॉग के लिए सभी दर्शक का दिल से शुक्रिया करते हैं, जिनसे हमें इस विषय पर सिखने और लिखने के लिए प्रेरणा मिलती रही है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment