क्यों Business Pitch में Vineeta ने कहा – “आपको कैसे लगा कि आप एक Part Time Business लेके आओगे Shark Tank में!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India पर विविध तरह के Business Entrepreneur को निवेश प्रसप्त होते देख, हमें हर तरह से व्यक्ति को Startup करने के लिए बात प्रस्तुत की है।

लेकिन यदि कोई Business Pitcher व्यक्तिगत आयोजना में व्यवसाय को प्राथमिकता नहीं दे, तो इसमें निवेश करने के लिए कोई इन्वेस्टर हासिल करने मुश्किल हो जाता है। लेकिन कई स्टार्टअप बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के जीवन के विविध चैलेंज से ही शुरू होता है।

Shark Tank India में Part Time Business लेके आये Founder को Sharks ने क्या कहा?

Shark Tank India में Part Time Business लेके आने के लिए Shark Vineeta ने सीधे काउंटर करके उनमें निवेश करने के लिए कई सवाल जवाब किये।

अन्य शार्क्स ने भी इस मुद्दे के विस्तार में व्यावसायिक कारणों को बिज़नेस पिचर को समझाये, जिस वजह से निवेश के निर्णय विलम्बित रहते हैं। शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने The Rage Room Founder Suraj उनसे कहा कि;

आपको कैसे लगा कि आप एक Part Time Business लेके आओगे Shark Tank में !” जिसपर बिज़नेस पिचर सूरज ने बताया कि उन्होंने इसे Side Business के तौर पर चालु किया, क्योंकि उनके अपने Financial Commitment हैं, Loans हैं जिसे उन्हें पूरे करने है। उसके लिए उन्हें नौकरी तो करनी पड़ेगी।

Shark विनीता ने कहा कि उनके नजरिये से यह सही होगा, लेकिन इन्वेस्टर के दृष्टिकोण से यह मुश्किल बन जाता है, कि व्यवसाय कि जरूरत के लिए इंटरप्रेन्योर के मौजूदगी न हो।

The Rage Room Shark Tank India News
The Rage Room Shark Tank India News

Part Time Business लेके आये Founder के लिए शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने भी बताया कि वे डेली जॉब कर रहे हैं, इसलिए वो 30% दे रहे हैं,क्योंकि जो भी इतने अधिक इक्विटी को ले, वह उसके लिए अपना नेतृत्व करें और समय योगदान करे। The Rage Room Founder Suraj ने बताया कि ऐसा नहीं के वह कोई को फाउंडर को जोड़ना चाहते हैं।

शार्क अमन ने इस बात को लेकर बात बतायी कि उन्होंने दिल्ली गुड़गांव का Animal निकाला है और यह काफी Unique Business है। लेकिन बिज़नेस पिचर व्यवसाय को लेकर वह सीरियस नहीं हैं और यह अभीतक इंटरप्रेन्योर के प्राथमिकता में नहीं है, जिससे यह अपनी पूरी कोशिश से बड़ा करने योगदान दे सके। उनके सिमित समय के अनुसार बिज़नेस की तरक्की भी सीमित रहेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Part Time Business The Rage Room के लिए शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने ख़ास feedback देते हुए कहा कि वे मनोरंजन के लिए इस व्यवसाय का विस्तार करें और Mental Health और Anger Management की बात से इसका प्रमोशन न करें।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने भी नमिता की इस बात पर सहमति प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे जो Problem Solve करने इसकी शुरुवात कर चुके हैं, उस मंतव्य से समाधान होते हुए, व्यवहारिक नहीं दिख रहा है।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने भी कहा की बिना डाटा और वेलिडेशन के इसे प्रस्तुत करना बहुत गैरजवाबदारी होगी और इसलिए यह बिज़नेस ही नहीं गिना जा सकता है।

Must Read:

The Rage Room Shark Tank India Business Complete Review

Shark Tank India के इस Founder ने पिता की Company Bankrupt होने के बाद बनाया Business

Conclusion

अंत में Part Time Business और Mental Health की इन बातों को समावेश करते हुए शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने इन सभी बातों को बिज़नेस पिचर से सुझाव के रूप में प्रस्तुत करने बतायी।

शार्क ने बताया कि फाउंडर को Scientific Proof को जोड़ने प्रयास करना चाहिए। उन्हें डाटा का ट्रैक्शन करते हुए, इसके विस्तार और प्रमाणिकता को जोड़कर आयोजन के लिए खुदको सही रूप से बड़ा बिज़नेस बनाने का पूरी आयोजना करनी चाहिए, यदि वे इसको अनोखे व्यवसाय के तौर पर बढ़ाना चाहते हों।

लेकिन सभी शार्क ने Part Time Business में Business Founder के पूरे ध्यान के बिना विस्तार की संभावना पर ख़ास मंतव्य रखा और निवेश के निर्णय को अयोग्य बताकर Investment के लिए ऑफर नहीं किया।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment