Without by Ashaya Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क टैंक इंडिया पर आये Without by Ashaya – Recycling Impossible Plastic Waste की बात को देखकर प्राकृतिक प्रेमी बिज़नेस को देखने के लिए सभी उत्सुक हुए होंगे। इस बिज़नेस पिच में बताया गया है कि चिप्स के पैकेट से उन्होंने सनग्लास बनाएं हैं और वे इस प्रोडक्ट से अधिक रीसायकल प्रोडक्ट मटेरियल को प्रदान करने की और काम करना चाहते हैं।

अधिकतर रीसायकल मटेरियल की मनचाह रखते हुए बिज़नेस उपलब्धि और उपयोगिता दिलाने में एक व्यवहारिक दाम पर काम नहीं कर पाते, लेकिन इस बिज़नेस पतीचेर ने जिस आत्मविश्वास से पिचिंग की है, हमें इस बिज़नेस इन्वेस्टमेंट के विचार से कई बातों को सिखने का अवसर मिलेगा।

Without by Ashaya Vision

विथाउट बाई आशय (Without by Ashaya) प्लास्टिक वेस्ट जो कभी रीसायकल नहीं हो पाटा था, उसे नए तकनीक के साथ परिवर्तित करते हुए योग्य सामान बनाने कच्चा माल प्रदान करता है, जिससे कई तरह की उपयोगिता प्रदान की जा सकती है।

Without by Ashaya Shark Tank India
Without by Ashaya Shark Tank India

Without by Ashaya Founder

Without by Ashaya Founder – अनीश मालपानी (Anish Malpani)

अनीश मालपानी (Anish Malpani) यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास (University Of Texas) से बैचलर ऑफ़ साइंस (bachelor Of Science) और साथ में बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Business Administration) की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्हें डाटा साइंस और पुरग्रम्मिंग लैंग्वेज और प्रयोगों में भी दिलचस्पी है।

उन्होंने डायरेक्टर,कंसलटेंट और फिएंन्स अनलिसिस्ट जैसे विविध नेतृत्व के काम का अनुभव भी लिया है।

Without by Ashaya Shark Tank India
Without by Ashaya Shark Tank India

About Without by Ashaya

विथाउट बाई आशय (Without by Ashaya) ने प्लास्टिक के कचरे को रासायनिक प्रक्रिया से नए पदार्थ का निर्माण किया है। इसे विविध प्रकार से उपयोगिता दिलाने के लिए तैयार किया गया है। इस बिज़नेस ने नए मेटेरियल का डेमो देने शार्क टैंक इंडिया पर नए प्लास्टिक से बने पदार्थ से सनग्लास को प्रस्तुत किये हैं।

हमनें प्लास्टिक को दोबारा इस्तेमाल होते हुए देखा है, लेकिन चिप्स के पैकेट में जो प्लास्टिक का कचरा होता है, उस प्लास्टिक से कोई उपयोगिता होते हुए, इसके पहले नहीं देखी है। उन्होंने अपने लोगों में विथ (with) को प्रकाशित करते हुए, हर वस्तु का पुनः इस्तेमाल करने की बात को बताने का प्रयास किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्लास्टिक के साथ प्रयोग करते हुए, उन्होंने जो नया प्लास्टिक युक्त मटेरियल प्रस्तुत किया है, उसके विविध उपयोगिता को अपनी वेबसाइट पे रखा है। इन उपयोगिताओं को इंडसट्री के विभागों के अनुसार समझाकर इस मकसद को आय और ग्रांट के प्रवाह के साथ सम्मलित करने की योजनाएं बनायी हैं।

Without by Ashaya Shark Tank India
Without by Ashaya Shark Tank India

Without by Ashaya Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta), शार्क रोनी स्क्रूवाला (Shark Ronnie Screwvala) को Without by Ashaya Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

विथाउट बाई आशय (Without by Ashaya) के प्रोमो वीडियो में बताया गया है के चिप्स के पैकेट के प्लास्टिक से उन्होंने सनग्लास बनाएं हैं। शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) ने उनसे इस टेक्नोलॉजी को पूरी दुनिया में एकलौते बिज़नेस है या केवल भारत में नयी तकनीक है, इसपर बातचीत की और बिज़नेस पिचर ने बताया की वे अकेले ही इस तरह का काम कर रहे हैं।

Without by ashaya की बातचीत में शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने उनकी बिज़नेस पिच में MLP प्लास्टिक रीसाइकिल पर MLP का मतलब पुछा तोह फाउंडर ने बताया की MLP का अर्थ Multi Layered Plastic और शार्क रोनी और अन्य शार्क ने आय क बात करते ही वे थोड़े हड़बड़ाते दिखे।

शार्क अनुपम ने इसपर स्पष्टीकरण करने कहा तो फाउंडर ने कहा कि वे Impact First Business बनना चाहते हैं। उनके लिए प्रभाव लाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्राइवेट कंपनी भी इसलिए बनाई कि निवेश मिल सके और आय के साथ इस काम को संचालित किया जा सके। लेकिन उनका मकसद प्लास्टिक और अन्य कचरे के भागों के रीसाइकिल प्रयोगों को जोड़कर एक संतुलित काम को जारी करना है। इसलिए वह बिज़नेस मॉडल में काम करने के महत्व को भी समझते हैं।

शार्क राधिका ने भी कहा कि इस तरह यह B2B कमोडिटी बिज़नेस की ओर ही जा सकता है, लेकिन सभी को इसमें निवेश करने योग्य प्रमाण नहीं मिल रहे थे और बहुत जोखिम के साथ उनके लक्ष्य से जुड़ने के लिए उन्हें ऑफर करते हैं।

शार्क अनुपम ने भी कहा कि उन्होंने सारी दुनिया के कचरे का जिम्मा क्यों ले रखा है, तो फाउंडर ने अपने इस मकसद सेजुड़ने और प्रभाव लाने के विचार के बारे में बताया, जिससे शार्क्स को भी लगा कि उन्होंने कुछ तो प्रयोग में डेवलपमेंट की है, लेकिन यह बहुत ही जल्द समय है, निवेश करने जहा कोई भी क्लाइंट अबतक पुख्ता बना ही नहीं है।

Without by Ashaya Business Statistics

अभी तक बिज़नेस के कोई ख़ास स्टेटिस्टिक्स नहीं हैं, क्योंकि अभी तक उन्होंने सिर्फ रिसर्च पर काम किया है। हालांकि उन्हें ये सैंपल प्रोडक्ट के वजह ₹15 लाख जितना फंड आते रहता है, जिससे वह काम में आगे बढ़ा सके। इसके आलावा उन्हें ₹60 लाख का ग्रांट मिला हुआ है।

अभी वे एक दिने में 5 किलो मटेरियल रीसायकल कर पाते है, आगे चलकर वे 50 से 100 किलो मटेरिल रीसाइकिल करना चाहते हैं। और भारत में 15 लाख Waste Picker की ज़िंदगी में आय के स्त्रोत दिलाकर, उनकी ज़िंदगी बेहतर बनाना चाहते हैं।

अभी वे 3 प्रकार के सनग्लास बेच रहे हैं;

  • बेसिक (Basic) – ₹1000
  • मिड क्वालिटी (Mid Quality) – ₹1599
  • पोलरिज़्ड (Polarised) – ₹2500

Without by Ashaya Amount Raised

2023 में ₹4.9 करोड़ , वैल्यूएशन – ₹52 करोड़ कैप पर रेज किये गए थे। अपने खुदकी ओर से उन्होंने ₹1.8 करोड़ इन्वेस्टमेंट किया है।

Without by Ashaya Shark Tank India Deal

Without by Ashaya Business Final Deal – शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क रोनी स्क्रूवाला (Shark Ronnie Screwvala) के साथ ₹75 लाख फॉर 3% इक्विटी, वैल्यूएशन -₹25 करोड़ पर डील फाइनल होती है।

Without by Ashaya Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 16
Without by Ashaya Shark Tank India Episode Air Date12 February 2024
Without by Ashaya Founder’s Nameअनीश मालपानी (Anish Malpani)
Without by Ashaya Ask in Shark Tank India₹75 लाख फॉर 1% इक्विटी
Without by Ashaya Deal in Shark Tank India₹75 लाख फॉर 3% इक्विटी
Without by Ashaya Investors From Shark Tank IndiaPeyush, Ronnie
Without by Ashaya Official WebsiteWithout by Ashaya
Without by Ashaya ReviewWithout by Ashaya Review
Without by Ashaya Company Valuation₹25 करोड़

Must Read:

Kibo 360 Trestle Labs Shark Tank India Business Complete Review

Ronnie Screwvala: Shark Tank India Season 3 New Judge

अपग्रेड के रोनी स्क्रूवाला द्वारा दी की करियर गाइडेंस बना सकती है आपको बेहतर इंटरप्रेन्योर!

Conclusion

विथाउट बाई आशय (Without by Ashaya) की शार्क टैंक इंडिया पर जो बातें बताई गयी हैं, उसके बारे में समझने Scrapshala और Scrap Uncle के साथ बिज़नेस के मंतव्य से जोड़कर केस स्टडी की तरह तुलना करते हुए देखें।

जब हम इस तरह की उपयोगिता को किसी बेकार वस्तु से करने जाते हैं, तब नए प्रोडक्ट की उपयोगिता सबसे प्राथमिक रहती है। अधिकतर बिज़नेस अपने मकसद में इतने कह जाते हैं, उसकी कोई मार्किट वैल्यू नहीं देखते और फिर बिज़नेस नहीं चल पाते हैं। इस तरह शार्क जज के कमेंट के साथ अपने मंतव्यों को भी कमेंट करें, जिससे विविध बिज़नेस के समझने के लिए हुअरी समझ और भी गहरी बनती रहे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?