क्या Toffee Coffee Roasters कोल्ड ब्रीयू स्टाइलसे Shark Tank India पर Nescafe से बेहतर साबित कर पायेंगे?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Toffee Coffee Roasters को Shark Tank India Promo में प्रस्तुत किया गया है। यह कफ आम कॉफ़ी नहीं लग रही है और उसे बॉक्स पैकेजिंग में बिज़नेस पिचेर्स ने शार्क टैंक इंडिया के मंच पर लाया है।

उन्होंने कोल्ड ब्रीयू (Cold Brew) के फॉर्मेट में इसे सेवन करने के लिए नया तरीके से शार्क जसगी को कॉफ़ी मंच पर चखने के लिए शार्क्स को दी है। शार्क अमन ने इसे Nescafe के साथ तुलना की और सभी जज को उनके अनोखे प्रोडक्ट के लिए काफी सवाल आ रहे थे।

क्यों Shark Aman ने Nescafe के साथ Toffee Coffee Roasters की तुलना की?

Sharks को Nescafe से अच्छी Toffee Coffee Roasters लगी, लेकिन दाम और बिज़नेस पर हो गए सवाल ! बिज़नेस पिचेर्स ने बताया कि Speciality Coffee Brand है। प्रोमो वीडियो गए प्रोडक्ट पर कोल्ड ब्रीयू Vanilla (Cold Brew Vanilla), कोल्ड ब्रीयू Vanilla (Cold Brew Dark Chocolate) और कोल्ड ब्रीयू Vanilla (Cold Brew Irish) के फ्लेवर्स बताये गए हैं।

एक बॉक्स में 12 सचेत कि पैकिंग को प्रस्तु कि गई है। शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बॉक्स का दाम पुछा, तो इसका दाम बिज़नेस पिचेर्स ने ₹550 बताया और सभी शार्क को यह काफी महंगा लगा।

Toffee Coffee Roasters के स्वाद पर शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) और अन्य शार्क भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया करते हैं और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) स्वाद कि तारीफ करते हुए इसके दाम पर कमेंट भी करते हैं।

Toffee Coffee Roasters Shark Tank India
Toffee Coffee Roasters Shark Tank India

वह बताते हैं कि -“मैं खरीदता हूँ Nescafe, 2 रुपये का सेशे आता है।” इस प्रोमो में इन सवालों के जवाब नहीं बताये हैं और इस स्पेशल कॉफ़ी के बारे बिज़नेस पिचेर्स क्या बताते है, इसको देखने के लिए उत्साह बना हुआ है।

Toffee Coffee Roasters Founders से शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) प्रोमो में पूछते हैं – “ये ₹1 करोड़ आपने रेज किये थे, अभी कितने पैसे आपके पास बचे हैं ?” फाउंडर ने हड़बड़ाते हुए बताया कि -“दो से ढाई लाख से 3 लाख बैंक में हैं।”

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) बहुत शॉक हो जाते हैं और शार्क अमन कहते हैं कि -“तो आपके पास एक हफ्ते का टाइम बचा है।” इस बात से बिज़नेस को बचाने में फाउंडर इन्वेस्टमेंट ले पायेंगे या नहीं, इसके बारे में एपिसोड में देखने के साथ कई बिज़नेस लेसन सीखने के अवसर बनेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

Shark Tank India: Zerdor Waterless Urinal जीसमे पानी भी इस्तेमाल नहीं होता और बदबू भी नहीं आती।

Dharavi Mosquito Solution के लिए Shark Aman ने तालियाँ बजाकर बिज़नेस की तारीफ़ की!

शार्क टैंक इंडिया के इस बिज़नेस को मिली Business Ask से दो गुनी वैल्यूएशन ऑफर!

Conclusion

Toffee Coffee Roasters ने Shark Tank India पर Speciality Coffee लेकर आये हैं। हमनें ख़ास क्वालिटी कि कॉफ़ी को शार्क टैंक इंडिया पर पहले Theka Coffee में भी देखा था।

ख़ास तरह कि कॉफ़ी कि मार्किट के लिए ग्राहकों को आजकल तस्वीर लेना बहुत पसंद है, लेकिन इसमें निवेश करने के मामले शार्क कमेंट के साथ अपने मंतव्यों को कारणों के साथ हमें बताये, जिससे आसान भाषा में स्टार्टअप के बारे में समझनेवालों को आम शब्दों में इसके बारे विविध दृष्टिकोण जान्ने मिल सके।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment