22 Year Old Founder रह चुकी हैं Serial Entrepreneur, 14 वर्ष की उम्र की थी शुरुवात!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Serial Youngpreneur ने 22 Year old की उम्र में Shark Tank India पर Polish Me Pretty – Revolutionising Nail Care के व्यवसाय को प्रस्तुत किया है।

उन्होंने Genz Niche पर हमेशा से काम करना चाहा है और Virtual Internet Nail Salon पर अपनी खोज के लिए काम करने, यह खुद Genz Founder Anoushka Rele ने Genz Style Manicures को affordable दरों पर प्रदान करने के लिए व्यवसाय बनाया है।

बढ़ती उम्र में इस ऑडियंस को बड़े ब्यूटी पार्लर में खर्च करते हुए, अपने लिए कम समय में सुन्दर मैनीक्योर करवाने संभव नहीं होता है। लेकिन उन्हें भी अपनी पार्टीज और विविध प्रसंगों में Nail Art और Fashion के साथ शामिल होने के विचार पर Youngpreneur ने Nail Care Solution को प्रस्तुत किया है।

14 वर्ष की उम्र की थी शुरुवात कर 22 Year old की उम्र में ला रही है Genz Niche Business Pitch

14 वर्ष में पहला बिज़नेस करनेवाली अब 22 Year old की उम्र में Serial Youngpreneur ने Shark Tank India पर Genz Niche Business के उद्देश्य को प्रस्तुत करती हैं। इतनी कम उम्र में जब बिज़नेस पिच की तो सभी शार्क ने अपने मंतव्य रखे और उनके आत्मविश्वास की ख़ास प्रशंसा की।

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने उनसे पुछा की No Daddy Help तो उन्होंने बताया कि नहीं। उन्होंने Nike के Limited Edition को ₹13000 में उसकी वेबसाइट से खरीदकर बादमे ₹1 लाख में बेचा और फिर उसमें से ही धंधा किया। उनके पित्तज भी इंटरप्रेन्योर हैं और उन्होंने खुद बिज़नेस करने के लिए उन्हें काफी सीख दी, जिसके लिए शार्क्स ने ख़ास सराहना की।

“आप 22 years old हो, आपने स्टार्ट कैसे किया मई उसपे थोड़ा curious हूँ !” ऐसे शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने बिज़नेस पिचर अनूष्का से पुछा तब उन्होंने अपनों पूरी Entrepreneur Journey बताई। उन्होंने कहा कि पहले एक Cup Cake Van को 14 वर्ष की उम्र में शुरू की थी।

जब वह 17 से 18 वर्ष की थी , उन्होंने Small Instagram Pages Run किये थे। 19 वर्ष में उन्होंने Street Wear Brand खोली थी, जिसपर शार्क पीयूष पूछते हैं तो फाउंडर बहुत ही सहजता से स्वीकार करते हुए बताती हैं कि वह बिज़नेस बंद हो गया।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Swiggy Food Delivery Partner को Delivery न कर पाने के कारण Customer को ₹5 हजार भुगतान करना पड़ेगा!

OYO Room Founder Ritesh Agrawal ने गलतियों से सीखने के महत्व बताया!

यह Smart Mop अब US में इस्तेमाल होनेवाले Swiffer से बेहतर Cleaning Features देगा!

Conclusion

14 वर्ष की उम्र की थी शुरुवात कर अब 22 Year old की उम्र में Shark Tank India में Serial Business Story लाने वाली Founder Anoushka ने Polish Me Pretty के बारे में बहुत ही रोचक तरीके से बताया है।

उन्होंने Genz Audience Product को Genz Idea से ही बातचीत करके प्रस्तुति द। उन्होंने कहा कि ऐसे उम्र में यदि बिना manicure के पार्टी में जाए तो ऐसे लगता है जैसे कोई Body Part Missing हो।

उन्होंने अपने प्रोडक्ट को Before After Product Use के लिए दोनों हाथ के साथ प्रस्तुत भी किया। ब्रांड के लिए जूनून रखती इसे फाउंडर के Spell Error पर भी Shark Vineeta ने फीडबैक दिया था।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment