Canvaloop Eco Fibre ने Non Biodegradable Fabric के सामने पर्याय को Gateway to Shark Tank में प्रस्तुत किया है। उन्होंने इस प्रस्ताव में बताया कि कैसे 1 pair of cotton clothing पर 9000 Litre पानी लगता है।
इसके आलावा उन्होंने मार्किट में उपलब्ध विविध Textile Industry Material की प्रक्रिया, Environment Friendly नहीं हैं। Canvaloop Founders Shreyans Kokra and Nandini Kokra ने अपने बिज़नेस विज़न lets change the Fibre of Textile Industry Together के साथ जो आकड़े प्रस्तुत किये, उससे सभी प्रभावित हो गए।
Eco Fibre के उपयोग से Non Biodegradable Fabric के सामने प्रकृति को कितना मदद मिलेगी?
Eco Fibre के उपयोग से Non Biodegradable Fabric Alternative के तौर पर बताते हुए Business Pitcher ने Gateway To Shark Tank के मंच पर बताया कि Cotton Shirts are adored by people world wide और वह comfortable होते हैं और अच्छे भी दिखते हैं।
उन्होंने Ecopreneur Special Episode में एक Problem Statement बताया कि – 1 pair of cotton clothing बनाने, 9000 Fresh Water लगता है।
Non Biodegradable Fabric के बारे में उन्होंने यह भी बताया कि – जितने भी हम Synthetic कपड़े पहनते हैं, जैसे कि Polyster और Nylon, वो Crude Oil से बनते हैं और Plastic की तरह ही Non Biodegradable होते है।
यही नहीं हर बार जब हम उन्हें wash करते हैं तो ये Microplastics पानी में release करते हैं और ये Ocean Microplastic का Single Major Source है।
Eco Fibre के उपयोग से Canvaloop ने Textile Pollution के खिलाफ जंग छेड़ दी है। उन्होंने बताया कि Annual Textile Fibre Consumption लगभग 10 Crore Tonnes है और यदि वे उसमें से केवल 0.1% भी अपने Eco Fibre से बदल पाते हैं, तो उससे भी बड़ा बदलाव और प्रकृति के लिए विकल्प प्रदान होगा।
उनकी Zero Waste Proprietory Technology से बने Eco Fibre में Cotton और Conventional Polyster के मुकाबले 99% कम पानी इस्तेमाल करता है, 82% कम energy इस्तेमाल करता है और 87% कम Carbon Emissions करता है।
Canvaloop Eco Fibre Solution से Agriculture Waste Burning और Textile Pollution दोनों के नुक्सान से बचने के समाधान बनाया गया है। इससे बने हुए Eco Fibre न केवल Environment Friendly है, बल्कि Naturally Anti-UV, Anti Microbial, Breathable और Adabtable to Weather Condtions है।
यह Eco Fibre अधिकतर Plant Stem से बनता है। केवल Pineloop में Pineapple Leaf का इस्तेमाल होता है और वह बेहतर Silk Alternative को किफायती दाम पर प्रस्तुत करने समाधान देता है। बड़े बड़े ब्रांड इनसे Raw Material लेकर बेहतर Fabric और Garments बनाकर बेचते हैं।
Must Read:
Environmentalist ने Climate Change Impact के लिए कैसे Solution के लिए Business को चुना!
22 Year Old Founder रह चुकी हैं Serial Entrepreneur, 14 वर्ष की उम्र की थी शुरुवात!
School Letter की प्रेरणा इस Ecopreneur को UNICEF Climate Advocate बनाया!
Conclusion
Eco Fibre के उपयोग से Non Biodegradable Fabric के सामने जो समाधान Canvaloop ने बताया है, उसमें Shine को देख शार्क राधिका ने उनकी प्रशंसा की। और फाउंडर ने खुद भी अपने Sustainable Fabrics से बने कपड़ों को मंच पर प्रस्तुत किया।
शार्क को लगा था की Ecopreneur को अपने बिज़नेस के आकड़ों पार जीतने कई मुश्किलें आती है, इसलिए उन्हें आकड़ों पर कई सवाल किये। लेकिन अपने Profit के साथ बनते बिज़नेस नंबर्स से उन्होंने All Shark Deal हासिल की, जो बहुत ही प्रभावशाली रही।