What is Bootstrap Startup With Advantages, Disadvantages

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

What is Bootstrap in Shark Lesson of the Day के अर्थ को हम आज गहराई से जानेंगे। साथ ही यह दृष्टकोण पर भी चर्चा करेंगे , जिस वजह से ये विषय पर ऐसे व्यवसायिक शब्द और परिभाषाओं का शिक्षण प्रचलित हुआ। शब्दार्थ तो पीछे से आनेवाले स्तर है। व्यापार की व्यवहारिकता अपनेआप विषयों की उत्पती और सूची तैयार करता रहता है। हम शार्क टैंक इंडिया के संदर्भ के साथ किताबों के संदर्भ भी लाते रहते है।

मुख्य रूप से ये सबकी सूची बनाते हुए व्यवसाय की व्यवहारिकता में उसको किताबों से परे, असल में लागू होनेवाली बातों के मंतव्य भी लिखते हैं। शार्क टैंक इंडिया एपिसोड ७ शार्क लेसन ऑफ़ दी डे बूटस्ट्रैप (Shark Tank India Episode 7 Shark Lesson of the Day Bootstrap) की इन बातो में भी हम नजरेरिये से आपके लिए चर्चा प्रस्तुत कर रहे हैं। एक व्यक्तिगत अनुभव में आपकी जुड़ती कड़ी से जो भी चर्चा और सीख मिलती है , उसमें प्रैक्टिकल बिज़नेस कम्युनिटी बनाने का प्रयास करते हैं।

What is Bootstrap Startup Meaning

Shark Ashneer Grover Shark Lesson of the Day – “Bootstrap उस कंपनी को बोलै जाता है जिसमे फाउंडर (Founder) का ही पैसा लगा होता है और बाहर के किसी इन्वेस्टर (Investor) का पैसा नहीं लगा होता है। Bootstrap कंपनी फाउंडर के पैसे से और जो प्रॉफिट कमाती है बिज़नेस से , उस ही से अपने आप को ग्रो (Grow) करती है।

What is Bootstrap Startup
What is Bootstrap Startup

Shark Ashneer Grover Shark Lesson of the Day Bootstrap पर सीख को देखने के बाद यह स्पष्ट है की – बिज़नेस में निवेश हो या मुनाफा या नुकसानी , हर व्यवहार में दाव और हार जीत फाउंडर की ही होगी। यह तो एक रूप रेखा है , जो बताता है जो व्यवसाय पूर्णता से फाउंडर द्वारा बनाया गया होता है और उस ही का स्वामित्व रहता है। आज हम चर्चा करेंगे इस ही मुख्य परिभाषा के वजह से यह क्यों एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है और इस ही परिभाषा के कारण क्यों इस प्रकार का व्यवसाय नुकसानदायक हो सकता है।

Advantages Of Bootstrap Startup

स्वामित्व (Ownership)

Bootstrap Business में पूरा पैसा खुदका लगा होता है , इसलिए वो इस काम का पूरा स्वामित्व लेकर ही काम करेगा। बेपरवाही या आलस में काम को हलके में नहीं ले सकता। और खुदके पैसा लगाकर काम करने एक लक्ष्य भी लगता है। जो लक्ष्य लेकर काम के पीछे लगे तो वो कुछ न कुछ अच्छा ही करते हैं। मुनाफे और निर्णय का पूरे पूरा स्वामित्व Business owner का ही रहता है।

तेज कार्य क्षमता (Faster Action)

Bootstrap Business में एक ही Business owner होने के वजह से दुसरो की राय लेने या चर्चा करने वक़्त नहीं देना पड़ता । नाही सहमति का कोई ज्यादा विषय बचता है । इस प्रकार के व्यवसाय में अक्सर जूनून से तेजी से काम होते हैं । इतना ही नहीं काम का सलीखा और गुण कार्य में हमेशा उत्तम रहता है। ऐसे व्यवसाय अक्सर बहुत ही विश्वास और बहुत ही जूनून से बनते हैं। इस वजह से इनमे उत्सुकता और लक्ष्य का स्तर बहुत अधुक होता है , जिस कारण व्यवसाय के कार्य एक ख़त्म करके दूसरा शुरू करने में लग जाता है ।

आसान प्रबंधन (Easy Management)

एक बड़े व्यवसाय में हर कदम की चर्चा होती है और उन्हें तालमेल में रखने और भी चर्चाये लगती है। लोगों मानसिकता और कुशलता बनाने के लिए कई प्रयास और कार्य होते हैं। Bootstrap Business में इतनी ज्यादा चर्चाये नहीं होती । सलाह मशवरा करते हुए भी ये व्यवसाय का प्रबंध आसान होता है।

Advantages Of Bootstrap Startup
Advantages Of Bootstrap Startup

एकमात्र और स्व-स्वतंत्र (Sole and Self Independent)

एक अच्छा पासा ये है की जब सब खुदसे ही चलाना है , Bootstrap Business में सब कठिनाई कुछ भी करके खुद तय करने आ जाता है। मुनाफा भी पाना और नुकसानी भी , इस कारण उतार चढ़ाव से हर कमी तय करते हुए व्यवसाय और व्यक्तिगत सर्जन बहुत ही स्वतंत्र और कुशलता भरा रहता है।

विशेष प्रतिभा Specialised and Mono Player

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bootstrap Business अक्सर ऐसे व्यवसाय होते हैं, जो एक वर्ग के व्यवसाय में निष्णात होते हैं। अन्य बड़े व्यापार में कुशलता कई होती हैं और लोगों का वर्गीकरण किया जाता है। एक सीमित राशि से ही कोई व्यक्ति ऐसे व्यापार कर सकता है । क्योंकि एक मात्र निवेश होने के वजह से धनराशि को बहुत खींचा नहीं जा सकता है। हालांकि बड़े टाइकून अगर ऐसे कुछ बड़े पैमाने में करें तो यह अन्य व्यापार प्रकार के अंश जुड़ते हुए उसकी विशेषताएं भी जुड़ जाएँगी।


यह भी पढ़ें:- Vineeta Singh Business Lesson | Long Term Business

यह भी पढ़ें:- क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning

यह भी पढ़ें:- Customer Acquisition Cost क्या है? | Episode 4 Shark Lesson of the Day


Disadvantages Of Bootstrap Startup

ज्ञान की कमी (Lack of Knowledge)

Bootstrap Business में निर्णय करनेवाले का ज्ञान उसके अनुभव पर ही निर्भर होता है । दूसरे दृष्टिकोण से युति और ज्ञान की जोड़ती बातें इस वयवसाय में कम जुड़ पाती हैं। दृश्टिकोण और विषारों को विधायक और बड़ा बनकर हर स्तर पे निष्णांत होते हुए इस तरह के व्यवसाय नहीं बन सकते है । जिस भी व्यवसाय में हो , उसके मुख्य वर्ग में वह बहुत ही कुशल होता है । इसलिए ग्राहक से मेल खाते हुए ये व्यवसाय जकयडा बेहतर भी कर सकते हैं। हर तरह से अच्छा बनाने में दाम लग जाता है , जो हर व्यवसाय के लिए सही नहीं। ज्ञान की कमी के अर्थ से यह कहना चाहते हैं , की एक व्यक्ति की कुशलता और अधिक लोगों की टीम से जुड़ते हुए ज्ञान में अलग अलग स्तर की जानकारी में अंतर् होता है। उसके व्यवहार और पहचान से बननेवाले कार्य पर सिमा लग जाती है।

विलंबित कार्य (Work Lag)

बहुत से विचार होते हुए भी समाय और संसाधन की मर्यादा में कार्य विलबित हो सकते हैं । हालांकि ये जरुरी नहीं है । इसके वैचारिक तत्त्व में समझे तो विस्तार करने में सिमित बुद्धि और संसाधन के कारन कार्य एक सीमा और गति से बढ़ सकते हैं। एक स्तर से परे कार्य करने में व्यापार में विलम्बित समय और दुविधा आ सकती हैं।

विशेषज्ञों की कमी (Lack of experts)

जैसे की हमने देखा की एक निर्णय करनेवाले के वजह से ये फायदेमंद हैं लेकिन अन्य विशेषज्ञों की कमी के कारण बहुत सी ख़ास जानकारी या निर्णयात्मक सहायता नहीं मिलती और व्यवसाय बढ़ नहीं पाता या चूक जाता है। बहुत से कार्य आते भी हो तो उसे अमल करने का समय नहीं मिल पाता।

Disadvantages Of Bootstrap Startup
Disadvantages Of Bootstrap Startup

निर्णय प्रक्रिया में नवीनता का अस्वीकार (Less Open To New Decision Making)

जब निर्णय करनेवाले को आदत हो जाती है की सब कुछ उसे ही करना है तो वो अपने कार्य पर ही भरोसा कर सकते हैं । अन्य विचारो पर आगे बढ़ने की सोच पे वे काम विचार कर पाते हैं और नया द्रश्तोकों जान्ने से रह जाते हैं।

बटी हुई मेहनत (Less Interlinking and Scatter effort)

जहाँ निवेश सीमित होता है वहाँ संसाधन और लोगों की कमी रहती है। ऐसे में जब जुड़े हुए कार्य क्षमता से काम जुटाना होता है तो मेहनत बट जाती है । और एक कार्य में सिद्धि प्राप्त करके काम करने का समय और अवधि नहीं मिल पाती है। हाँ मगर हर तरह से खुद से कार्य सिद्ध करने की तैयारी जरूर सिख जाते हैं। इन भटकी हुई मेहनत का समय निर्धारित न करने के कारण काफी व्यवसाय में नुकसानी हो जाती है।

Conclusion

Shark Lesson of the Day Bootstrap को व्यावसायिक दृष्टिकोण से चर्चा करने यह लिखा हुआ है। यह कोई किताबी ज्ञान की तरह हमने पेश नहीं किया है। बिज़नेस के अंतराल में व्यवसाय कई बिज़नेस के प्रकार से गुजरता है। मगर पहली बार व्यवसाय में जाने वाले बिज़नेस Bootstrap Business से शुरू होता है । आगे बढ़ते हुए निवेश के मौके प्राप्त करने पर वो partnership business, HUF, Company अन्य व्यवसाय जैसे बनता है।

एक से अधिक काम होने के कारण या बहुत संपत्ति होने से लोगों को निवेश के अवसर और अनुभव काम आता है। Bootstrap Business इन लोगों के लिए महत्वपूर्ण नहीं। लेकिन खुदसे कुछ शुरू करने के सफर में कही न कही Bootstrap Shark Lesson of the Day के ये साड़ी जानकारी उपयोगी है। बिज़नेस और बाजार तय करेगा की यह व्यापार सिर्फ Bootstrap ही बना रहेगा या अगले स्तर पर हिस्सेदारी करके कोई अन्य Business Owner जोड़ने अन्य बिज़नेस प्रकार के ढांचे को अपनाते हैं। इस विषय में असला में व्यवसाय शुर करनेवालो से प्रतिक्रिया अपेक्षा कर रहे हैं । आप अनुभव से सिखाये और सवाल जवाब से इस अनोखे विषय में अपना योगदान जरूर जोड़े।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?