Mompreneur Magic Of Memories DNA Jewellery Shark Tank India Season 2 Business जीवन से जुड़े यादगार लम्हें, जैसे की माँ का दूध, बच्चे के जन्म के वक़्त गर्भनाल या प्लेसेंटा, ख़ास प्रसंग के फूल या आंगन की मिटटी के इस्तेमाल करके गहने और अन्य संजोकर रखने के प्रोडक्ट बनाते हैं। वो इन चीज़ों के इस्तेमाल करके हर प्रोड्कट को कस्टमाइज करके बनाते हैं।
Shark Tank India Season 2 Magic Of Memories DNA Jewellery
Magic Of Memories आपके ख़ास लम्हों से जुडी हर छोटी बड़ी चीज़ को संजोकर रखने के लिए यादगार कस्टमाइज़ प्रोडक्ट की श्रृंखला बनाना चाहता है।
Magic Of Memories Shark Tank India Episode Number | House Of Chikankari Shark Tank India Season 2, Week 2 Episode 8 |
Magic Of Memories Shark Tank India Episode Air Date | 11 January 2023 |
Magic Of Memories Founder Name | प्रीति मग्गो (Preety Maggo) |
Magic Of Memories Official Website | Magic of Memories Website |
Magic Of Memories Ask In Shark Tank India Season 2 | ₹25 लाख फॉर 5% इक्विटी |
Magic Of Memories Deal | No Deal |
Magic Of Memories Investors | No Deal |
Magic Of Memories Company Valuation | ₹5 करोड़ |
About Shark Tank India Season 2 Magic Of Memories DNA Jewellery
प्रीति मग्गो का मानना है कि यादों को संजोकर रखने के लिए कोई भी वस्तु छोटी या बड़ी नहीं होती है। एक घर में जब बच्चे का आगमन होता है, तब उसके सफर में छोटी बड़ी चीज़ों को हम बहुत प्यार से संभालते हैं। ऐसी छोटी चीज़ों को लम्हे कि याद में संभालने के लिए माँ और परिवार का अनोखा प्यार होता है। ऐसे ही पागलपन को ख़ास निशानी कि तरह सजाकर Magic Of Memories प्रोडक्ट बनाते हैं। इन यादों को संजोने रिंग्स, पेंडंट, ब्रेसलेट और साबुन जैसे प्रोडक्ट को मैजिक ऑफ़ मेमोरीज प्रस्तुत करते हैं।
Magic Of Memories DNA Jewellery सिल्वर और गोल्ड से बनती है।
Shark Tank India Season 2 Magic Of Memories DNA Jewellery Business Statistics
- Magic Of Memories Breastmilk Jewellery Products की कीमत मेटल के वजन, कस्टमाइजेशन और गहने आधार पर ₹2,000 से ₹30,000 के बीच होती है।
- Magic Of Memories बच्चों के हाथ और पैरों की लाइफकास्ट 5,000 रुपये से शुरू होते हैं।
Shark Tank India Season 2 Magic Of Memories DNA Jewellery Business Statistics
- Magic Of Memories Breastmilk Jewellery Products की कीमत मेटल के वजन, कस्टमाइजेशन और गहने आधार पर ₹2,000 से ₹30,000 के बीच होती है।
- Magic Of Memories बच्चों के हाथ और पैरों की लाइफकास्ट 5,000 रुपये से शुरू होते हैं।
- Magic Of Memories DNA Jewellery ने 3 साल में 500 आर्डर किये हैं।
- Magic Of Memories ग्रॉस मार्जिन 55% ,नेट मार्जिन 50% और एवरेज आर्डर वैल्यू ₹11 हजार है।
- Magic Of Memories पिछले महीने ₹4.17 लाख सेल्स हुई थी। उनके पहले के साल के सेल्स नीचे दिए गए हैं;
FY 2019 – 20 – ₹8 लाख
FY 2020 – 21 – ₹17 लाख
FY 2021 – 22 – ₹27 लाख
FY 2022 – 23 – ₹24 लाख
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Magic Of Memories DNA Jewellery के लिए शार्क्स ने ग्राहक के विविध दृष्टिकोण के बारे में विचार विमर्श करने के लिए सुझाव दिए । इस प्रोड्कट को लेकर बिज़नेस दृष्टिकोण से स्केल करके आगे बढ़ने के गाइडेंस को लेकर आपके सुझाव भी दें । बिज़नेस के सुझाव बनाते वक़्त आप अच्छे और बुरे मुद्दों को कैसा आगे कार्यरत रखेंगे उसकी सूची बनाकर उसमे सबसे बड़ी कठिनाई और सबसे बड़ी खासियत को बतायें ।
Shark Tank India Season 2 Magic Of Memories DNA Jewellery की सारी बातचीत देखने के बाद क्या आप इसमें निवेश करते, इस बारे में राय जरूर दें। कई बार बिज़नेस स्केल नहीं होते हैं, लेकिन अपने स्तर पर वह अच्छा कर रहे होते हैं। अगर आप ऐसे बिज़नेस में दिलचस्पी रखते हैं, जो विज़न से जुड़े हों, तो आप कम मुनाफे और अन्य कमैंट्स को नजरअंदाज करके कई छोटे बिज़नेस कार्यरत रख सकते हैं। क्या आपने ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है ? यदि आप इस प्रोडक्ट और बिज़नेस पिचिंग को देखें, तो विज़न से जुड़ना चाहेंगे या नहीं ? मार्किट को देखें तो शार्क के कमेंट आपको कितने लाभदायक लग रहे हैं और इसमें क्या परिवर्तन बिज़नेस किया जा सकता है, इस प्लेटफॉर्म द्वारा जरूर प्रस्तुत करें।
Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 8 Startups
House Of Chikankari Shark Tank India Complete Review
Atypical Advantage Shark Tank India Season 2 Complete Review
Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 7 Startups
Maa Bete Ki Jodi “The Simply Salad” Shark Tank India Complete Review
(AyuSynk) AyuDevice Shark Tank India Complete Review
Gunjan Apps Studios Shark Tank India Complete Review
Email