Maa Bete Ki Jodi “The Simply Salad” Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Maa Bete ki The Simply Salad Business Pitch Secret Ingredient Maa Ke Pyaar के साथ प्रोडक्ट प्रस्तुत करने के बारे में प्रोमो वीडियो में बताते हैं। माँ और बेटे के नुस्खा किचन, मॉमिस किचन, गेटअवे आइसक्रीम और पाटिल काकी की बिज़नेस पिच याद दिलाते हैं। पुरानी पीढ़ी के भारतीय स्वाद को नए मॉडर्न बिज़नेस मॉडल पर दो जनरेशन मिलकर जब बिज़नेस पिच करते हैं, शार्क्स के साथ सारी ऑडियंस भी उत्सुक हो जाती है।

 The Simply Salad Shark Tank India Season 2
The Simply Salad Shark Tank India Season 2

बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के सफर में पुराने और नए दौर से सिर्फ अच्छी बातों को समेटकर अपने सर्विस और प्रोडक्ट को सबसे अच्छा प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण से सभी बिज़नेस पिचर एक विधायक दृष्टकं के साथ तियारी करते हुए शार्क टैंक इंडिया पर प्रस्तुत हुए हैं।

Shark Tank India Season 2 The Simply Salad Business Founder

पायल पाठक और उनके बेटे सोहम पायल पाठक दी सिम्पली सलाद (Payal Pathak and Son Soham Payal Pathak) के फाउंडर हैं।

The Simply Salad Shark Tank India Season 2 Episode NumberShark Tank India Season 2 Week 2 Episode 7
The Simply Salad Shark Tank India Season 2 Episode Air Date10 January 2023
The Simply Salad Ask In Shark Tank India Season 2₹30 लाख फॉर 10% इक्विटी
The Simply Salad Deal In Shark Tank India₹30 लाख फॉर 10% इक्विटी
The Simply Salad InvestorsAman Gupta & Vineeta SIngh
The Simply Salad Founder NamePayal Pathak and Son Soham Payal Pathak
The Simply Salad Official WebsiteThe Simply Salad

About Shark Tank India Season 2 The Simply Salad

अगस्त 2020 में The Simply Salad की शुरुवात की गयी थी। इन्होंने सलाद को सब्सक्रिप्शन मॉडल द्वारा सबतक दिलाने का बिज़नेस शुरू किया था। आज ये प्रोडक्ट स्विग्गी और जोमाटो द्वारा भी बेचा जाता है। वे इस प्रोडक्ट सब्क्रिप्शन को अपनी वेबसाइट द्वारा भी बेच रहे हैं और उनका अप्प भी जल्द बाहर रिलीज़ होनेवाला है।

  • The Simply Salad ने 35 हजार से अधिक आर्डर डिलीवर किये है।
  • The Simply Salad 80 से 90 रोज डिलीवर करते हैं।
  • The Simply Salad के पास ३ डिलीवरीमेन हैं।
 The Simply Salad Shark Tank India Season 2
The Simply Salad Shark Tank India Season 2

उनका बिज़नेस सुबह 8 से 2 बजे के समय में डिलीवरी करते हैं। सलाद बाउल और फ्रूट सलाद के लावा अलावा The Simply Salad Magic Salad Bowl & The Simply Salad Protein Bomb Salad ख़ास आर्डर पर उपलब्ध करवा सकते हैं।

Shark Tank India Season 2 The Simply Salad Business Statistics

  • The Simply Salad को अगर हफ्ते के सब्सक्रिप्शन पे लेते हैं तो उसकी किम्मत ₹180 प्रति दिन का रेट लगाया जाता है। यदि महीने का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो ₹150 प्रति दिन का रेट लगाया जाता है।
  • The Simply Salad का महीने का सेल्स ₹4.42 लाख हुई थी।
  • The Simply Salad ग्रॉस मार्जिन 64% है और नेट मार्जिन 47% है।
  • The Simply Salad ने 35 हजार से अधिक आर्डर डिलीवर किये है।
  • The Simply Salad 80 से 90 रोज डिलीवर करते हैं।
  • The Simply Salad के पास ३ डिलीवरीमेन हैं।

Shark Tank India Season 2 The Simply Salad Product Details

The Simply Salad Product में सब्सक्रिप्शन मॉडल द्वारा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाता है।

  • Weekly Lunch Plan (6 days) – ₹1,200 से ₹1,500
  • Monthly Lunch Plan (20 days) – ₹3,600 से ₹4,400
  • Weekly Dinner Plan (5 Days) – ₹1,200 से ₹1,500
  • Monthly Dinner Plan (20 Days) – ₹3,600 से ₹4,400
 The Simply Salad Shark Tank India Season 2
The Simply Salad Shark Tank India Season 2

Shark Tank India Season 2 The Simply Salad Business Deal

₹30 लाख फॉर 10% इक्विटी शार्क विनीता और शार्क अमन के साथ डील फाइनल होती है।

Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 7 Startups

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Gunjan Apps Studios Shark Tank India Complete Review

(AyuSynk) AyuDevice Shark Tank India Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment