Aastey Athleisure Wear Brand की बिज़नेस पिच को Shark Tank India पर प्रस्तुत करते हुए, डेमो के लिए फाउंडर्स ने विविध प्रकार की महिलाओं को आराम दायक Athleisure Wear के साथ अपने हर तरह के प्रोड्कट की उपलब्धि और विविध जरूरत को सम्झनाने का प्रयास किया है।
हमनें इस मंच पर कई फैब्रिक और क्लोथिंग के बिज़नेस देखें हैं, इन प्रोडक्ट को प्रस्तुत करना आसान है, लेकिन डेसिंग, इन्वेंटरी और मार्केटिंग को सही तरह से आयोजन करने से ही Business Investment का निर्णय ले सकते हैं।
Aastey Vision
आस्तेय विज़न (Aastey Vision)सभी महिलाओं के लिए भारत का पहला सस्टेनेबल एथलेजर वियर ब्रांड (India’s First Sustainable Athleisure Wear Brand for All Women) के लक्ष्य से अपने ब्रांड बनाना चाहते हैं।
Aastey Founder
Aastey Founder – जीविका त्यागी और कनुप्रिया मुंधरा (Jeevika Tyagi and Kanupriya Mundhra)
जीविका त्यागी (Jeevika Tyagi) ने इंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London) से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor of Arts) और ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी (Drexel University) से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई भी की है।
उन्होंने ZEE5 में मार्केटिंग का काम किया है और इसके इलावा Unifynd, Hult Prize Foundation में नौकरी का अनुभव लिया है। आस्तेय बिज़नेस (Aastey Business) के पहले वह Stappu Online Services Pvt. Ltd., Adret Allayurveda Pvt. Ltd. और UsherBae Productions इन बिज़नेस की फाउंडर रही हैं।
कनुप्रिया मुंधरा (Kanupriya Mundhra) ने एच आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (H.R. College of Commerce and Economics) से बैचलर ऑफ़ मास्स मीडिया, एडवरटाइजिंग (Bachelor of Mass Media, Advertising) और इसी कॉलेज से बिज़नेस मैनेजमेंट में मास्टर किया है।
इसके अलावा कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Columbia University) से भी स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशन की स्पेशलिटी में मास्टर प्रोग्राम भी किया है।
About Aastey Athleisure Wear Brand For Women
Aastey Athleisure Wear Brand For Women को अबतक के अनोखे महिला की जरुरत के लिए कपडे प्रस्तुत करते हुए शार्क टैंक इंडिया पर बताया गया है। बिज़नेस पिचर ने बताया की – आस्तेय भारत का पहला और केवल टिकाऊ और हर आकार समावेश करनेवाला एथलेजर वियर कंपनी जिसमें लेगिंग(Legging), स्पोर्ट्स ब्रा (Sports Bra), और टैंक टॉप (Tank Top) जैसे प्रोडक्ट बेचते हैं।
वे अपने प्रोडक्ट में नए प्रकार फैब्रिक को डिज़ाइन के अनुकूल इस्तेमाल करते हुए महिलाओं को एथलेजर का बेहतर अनुभव की उपलब्धि करवाने के लिए काम करते हैं। Gym, Yoga और Zumba जैसी नयी गतिविधियों में जुड़ने ऐसे नए प्रोडक्ट के आविष्कार और प्रस्तुति को हर बॉडी शेप महिला के लिए यह सबसे अच्छा बिज़नेस सलूशन है।
Aastey Business पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Aastey Athleisure Wear Brand For Women की Business Pitch Video में शार्क टैंक इंडिया Stage पर बताया गया है।
Aastey Business के प्रोमो वीडियो में शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) बताती हैं कि उन्हें Pre Revenue Funding मिल गयी है और ऐसे बुसिनेसस को कई बार Financial Discipline नहीं रहता है।
इस बिज़नेस पिच अन्य ऐसे Clothing Business को देखकर हमें इस मुद्दे को जरूर केस स्टडी बनाकर आकड़ों के संतुलन बनाने के लिए सीख बनानी चाहिए।
Aastey Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 23 |
Aastey Shark Tank India Episode Air Date | 21 February 2024 |
Aastey Founder’s Name | जीविका त्यागी और कनुप्रिया मुंधरा (Jeevika Tyagi and Kanupriya Mundhra) |
Aastey Ask in Shark Tank India | 80 Lakhs For 2% Equity |
Aastey Deal in Shark Tank India | No Deal |
Aastey Investors From Shark Tank India | No Deal |
Aastey Official Website | Aastey |
Aastey Review | Aastey Review |
Aastey Company Valuation | 40 Crores |
Must Read:
Artinci Diabetic Desserts Shark Tank India Business Complete Review
Refit Global Shark Tank India Business Complete Review
गुजरात के एक Eye Wear Startup Founder और Lenskart Founder Peyush Bansal का आमना सामना!
Conclusion
आस्तेय बिज़नेस (Aastey Business) ने शार्क टैंक इंडिया पर सभी महिलाओं के लिए भारत का पहला सस्टेनेबल एथलेजर वियर ब्रांड को प्रस्तुत कर, कई महिलाओं को ऐसे प्रोडक्ट को अपने उपयोगिता के लिए इस्तेमाल करने प्रेरत किया होगा।
इससे पहले महिला को बहुत ही आम अनुभव के साथ आरामदायक कपड़ों के पर्याय मिलते थे, हालांकि अब ब्राडंस ने बेहतर अनुभव की और प्रोडक्ट पर काम किया है।
आपको इसके पर्याय में कोई बिज़नेस पता हो, तो हमें कमेंट में जरूर बताये, जो महिलाओं को ऐसे एथलेजर वियर प्रदान करता हो।