Artinci Diabetic Desserts Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Business में आये Artinci Diabetic Desserts में Healthy Sweets के साथ बेहतर Sugar Free और Vegan Product Range में Cookies और Ice Cream जैसे अनोखे प्रोडक्ट और देसी मूंग दाल हलवा तक सेहत के लिए कम हानिकारक से लके पूर्ण Sugar Free जैसे पर्याय दिलाये हैं।

उन्होंने हर किसी की अपनी डाइट की सिमा अनुसार खरीदने के लिए प्रोडक्ट पर सभी जानकारी को लिखित साझा की हुई है, जिससे उनके सेहत के अनुकूलता के अनुसार मीठे का सेवन कर सकें।

Artinci Diabetic Desserts Vision

आर्टिंसी डायबिटिक डेसर्ट विजन (Artinci Diabetic Desserts Vision) है की वह Vegan,Sugar Free और Keto Dessert को सेहत के साथ सबके लिए प्रदान करें।

Artinci Diabetic Desserts Shark Tank India
Artinci Diabetic Desserts Shark Tank India

Artinci Founder

Artinci Diabetic Desserts Founder – आरती लक्ष्मण रस्तोगी और सुमित रस्तोगी (Aarti Laxman Rastogi and Sumit Rastogi)

आरती लक्ष्मण रस्तोगी (Aarti Laxman Rastogi) ने केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (KJ Somaiya Institute of Management) ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) में मास्टर्स की पढ़ाई की है।

उन्होंने Gulf Petrochem FZC और Accenture जैसी नामचीन कंपनी में 2003 से 2017 तक Human Resource और General Managment के लिए vividh भूमिकाओं पर मैनेजिंग का कुशलता का नुआभाव लिया, जहां उन्हें कॉर्पोरेट माहौल और कई अन्य बातों को सिखने का मौका मिला।

सुमित रस्तोगी (Sumit Rastogi) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से बैचलर इन इलेक्ट्रॉनिक (Bachelor In Electronic) की पढ़ाई की है और उसके बाद केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (KJ Somaiya Institute of Management) से मार्केटिंग में मास्टर्स की पढ़ाई की है।

2001 से 2021 तक उन्होंने विविध कंपनी में मैनेजिंग और अन्य कुशलताओं के अनुभव को जोड़कर नौकरी में अनुभव लिया है। उन्हें कई तरह के काम में नेतृत्व करने और संचालन करने के बारे में सीख मिली है, जिससे वह बिज़नेस चलाने में इस्तेमाल करते हैं।

Artinci Diabetic Desserts Shark Tank India
Artinci Diabetic Desserts Shark Tank India

About Artinci Diabetic Desserts and Healthy Sweets

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Artinci Diabetic Desserts and Healthy Sweets ने अपने बिज़नेस को Shark Tank India पर प्रस्तुत करते हुए देसी डेस्सेर्ट के साथ प्राकृतिक आइसक्रीम और चॉकलेट बार जैसी नवीन प्रोडक्ट को भी प्रस्तुत किया है।

वह न केवल Diabetes के अनुकूल प्रोडक्ट बनाते हैं, वे Keto Diet और Vegan Diet के लिए भी Snack, Dessert, Ice Cream और Chocolate जैसे प्रोडक्ट भी बेचते हैं।

वे सेहत को संभालते हुए स्वाद को समावेश करने के मलसद से अपने सारे Health Conscious और Fitness Conscious के विचार से पौष्टिक पर्याय को हर दृष्टिकोण से जोड़कर सभी को सेहतमंद जीवनशैली के साथ स्वाद का अनुभव करवाने के लिए काम करना चाहते हैं।

Artinci Diabetic Desserts Shark Tank India
Artinci Diabetic Desserts Shark Tank India

Artinci Diabetic Desserts Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Artinci Diabetic Desserts Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Artinci Dessert के नाम को लेकर शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बताया की नाम बदलना पड़ेगा, क्योंकि ऐसे नाम जो समझने पड़े और लोगों के लिए मुश्किल हो, वह ब्रैडनिंग के लिए प्रभाव नहीं डाल पाते हैं।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) भी उनसे कहते है कि बिज़नेस पिचर बार बार डायबिटीज बता रहे हैं, लेकिन आपने Dessert Brand For Diabetes ऐसे ख़ास ब्रांडिंग नहीं की है, तो लोगों को कैसे पता चलेगा यह ऐसे ख़ास प्रोडक्ट को बेच रहे हैं।

फाउंडर ने शार्क्स को बताया की उन्होंने Art + Da Vinci को जोड़कर ऐसे नाम के बारे में सोचा है। और सिर्फ Diabetes के योग्य प्रोडक्ट नहीं बनाते हैं, वे diabetes के अनुकूल प्रोडक्ट बनाते हैं।

शार्क विनीता का मानना है, भारत में मिठाई के लिए बहुत प्यार हैं, उन्हें सिर्फ भारतीय मिठाई पर फोकस करना चाहिए और शार्क अनुपम भी सहमति दी कि अभी वे इतने बड़े ब्रांड नहीं जो इतने सारे प्रोडक्ट केटेगरी में जा सके। शार्क पीयूष ने भी बताया कि B2C करने के कारण उन्हें तकलीफ हो रही है, वे Healthifyme जैसे बिज़नेस से जुड़कर दोनों बिज़नेस के लिए फायदा कर सकते हैं।

Artinci Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 23
Artinci Shark Tank India Episode Air Date21 February 2024
Artinci Founder’s Nameआरती लक्ष्मण रस्तोगी और सुमित रस्तोगी (Aarti Laxman Rastogi and Sumit Rastogi)
Artinci Ask in Shark Tank India50 Lakh For 1.75% Equity
Artinci Deal in Shark Tank India50 Lakh For 5% Equity + 1% Royalty @75 Lakhs
Artinci Investors From Shark Tank IndiaVineeta Singh
Artinci Official WebsiteArtinci
Artinci ReviewArtinci Review
Artinci Company Valuation10 Crores

Must Read:

Refit Global Shark Tank India Business Complete Review

गुजरात के एक Eye Wear Startup Founder और Lenskart Founder Peyush Bansal का आमना सामना!

House Of Beauty India Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Artinci Dessert के Shark Tank India के व्यावसायिक दृष्टिकोण से बातचीत पर तो हमें शार्क से कई एडवाइस मिली है, लेकिन यह सेहत के साथ स्वात को प्रस्तुत करने की पेशकश से इन्हें खरीदने का मन तो जरूर हो गया होगा।

यदि आप इस तरह के प्रोडक्ट को आम तौर पर सेवन करते हैं तो इसके सामने अन्य बिज़नेस प्रोडक्ट को भी कमेंट करें। शार्क टैंक इंडिया पर कई Healthy Product आये हैं, लेकिन Get-A-Way Healthy Desserts ही बड़ी सफलता को प्रस्तुत कर पायें हैं।

यदि कोई और बिज़नेस भी इस तरह सेहतवाले बिज़नेस में शार्क टैंक इंडिया पर सफल पीठ दी है और आपको ख़याल हो तो कमेंट में जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment