Shark Lesson of the Day Episode 13 by Shark Peyush Bansal में शार्क ने विज़न के बारे में बिज़नेस को ख़याल करने के बारे में सिख दी है। हमने शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में शार्क पीयूष से अक्सर सुना की वो बिज़नेस पिचेर्स से पूछते हैं की आप क्या सोल्वे करना चाहते हैं। जब आप बिज़नेस खड़ा करते हैं, जिसमें आपके साथ कई लोग जुड़ते हैं और आप बाजार ग्राहकों के लिए कुछ पेश कर रहे हैं आपके पास मकसद होना चाहिए जिसपर सब चल सके। अनेक प्रणाली पर अगर बिज़नेस का हिस्सा विचार में बट जाए तो किसी भी मुकाम तक नहीं आ सकता है।
इस Episode 13 Shark Lesson of the Day for Vision by Shark Peyush Bansal के विषय पर हमनें बिज़नेस के कई किताबों में बड़े बड़े इंटरप्रेन्योर के सुझाव को जानने का भी प्रयास किया । एक सफल सुझाव की सूची को देखे तो हम जानेंगे के बिना मकसद के अच्छे बिज़नेस बट जाते हैं। जहाँ एक व्यापारी अपने टीम के कई सदस्यों को लेकर ग्राहक की मानसिकता पर काम करना चाहता है, यह जरुरी है की वे पहले निश्चित रहे की उन्हें क्या करना है। हर दिन विस्तार करते हुए जब सभी बदलाव में योगदान करे तब आपके विज़न में बदलाव नहीं होना चाहिए जिसपर हर कोई भरोसा कर रहा है।
Episode 13 Shark Lesson of the Day Statement for Vision by Shark Peyush Bansal
“बड्यिंग एन्त्रेप्रेंयूर्स को सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए की वो क्या प्रॉब्लम सोल्वे कर रहे है, वो कितना बड़ा प्रॉब्लम है और उनका विज़न क्या है। आई थिंक अगर ये दो चीज़ो की अगर क्लैरिटी आ गयी तो बाकी सबकुछ जो है सॉल्व हो सकता है।”
इस वाक्य में वे शार्क ने एन्त्रेप्रेंयूर्स को अपने लक्ष्य के बारे में स्पष्टता रखने के लिए ध्यान देने कहा है। एक व्यापार को मुनाफे के साथ साथ ऐसी हल दिलाने चाहिए। बड़े बड़े बिज़नेस इंटरप्रेन्योर ने जताया है की जब वे बिज़नेस क्षेत्र में मकसद के लिए काम करते हैं तो अपनेआप मुनाफा होने लगता है। एक स्पष्ट लक्ष्य से आपके बिज़नेस से जुड़े लोगों को हर दिन सुधार की ओरे दिशा मिलती है, ग्राहक को सर्वोत्तम हल प्रदान होता है। विज़न की ओर बिज़नेस के चलने के फायदों के बारे में आज हम किताबी शीर्षकों की चर्चा करेंगे, जिससे हर किसी को सफल इंटरप्रेन्योर बनने वाले दृष्टिकोण बनाने में मदद मिलेगी।
Famous Quote for Episode 13 Shark Lesson of the Day Vision
बिज़नेस स्टडीज में बिना चुके बिज़नेस विज़न और बिज़नेस मिशन के बारे में सिखाया जाता है। यह ऐसा विषय है, जिसपर विस्तार में बड़े उद्यमी की वाक्य की चर्चा की जाती है, साथ ही उनके मंतव्य से हर छोटे व्यवसाय की सफल शुरवात के बारे में व्याख्यान किया जाता है। उनमे से कुछ प्रेरणादायी शब्दों की सूची बनाकर हम उदाहरण के लिए पेश कर रहे हैं।
हालांकि यह सिर्फ छोटी पेशकश है। हम चाहते है की हिंदी भाषा में जब आप बिज़नेस के बारे में जानकारी ले रहे है, आप और भी ऐसे लेख की सूची बनाये। ज्ञान और कुशलता के विस्तार में आपको कोई रोकटोक न हो। लिंक्ड इन कम्युनिटी में ऐसे शब्दों की चर्चा करने का अवसर हमनें पेज से जोड़ा है। आपकी ओर से ज्ञान, सुझाव और सवालों को प्रतिक्रिया देने का हम पूरा प्रयत्न करेंग।
“यदि आप कुछ रोमांचक पर काम कर रहे हैं, जो आप वास्तव में परवाह करते हैं।
Steve Jobs
आपको उसके लिए प्रोत्साहन देने की आवश्यकता नहीं है, आपका मकसद (विज़न) आपको आपको अपनेआप खींचता है।’
” If you are working on something exciting that you really care
about, you don’t have to be pushed. The vision pulls you.’
“अच्छे व्यापार नेता एक मकसद (विज़न) से बनते हैं, वे दृष्टि, जुनून को स्पष्ट करते हैं और वे दृष्टि (विज़न) के मालिक होते हैं। वे लगातार इसे पूरा करने के लिए चला करते हैं।
Jack Welch
“Good Business Leaders create a vision, articulate the vision, passion, own the vision and relentlessly drive it to completion.”
“दूसरों की अपेक्षाओं और राय के बजाय आपकी दृष्टि और उद्देश्य के लिए,
Roy T. Bennett
अपने सपनों के जीवन को जीने के लिए आप सम्पूर्णता से बहादुर बनें। “
“Be Brave enough to live the life of your dreams according
to your vision and purpose instead of the expectations and opinion of others.”
“लक्ष्य निर्धारित करना आपको इस बात की दृष्टि रंगने की अनुमति देता है कि आप अपने भविष्य को क्या चाहते हैं।”
Catherine Pulsifer
“Setting goals allows you to paint a vision of what you wish your future to be.”
“नेतृत्व मकसद (विज़न) को वास्तविकता में अनुवाद करने की क्षमता है।”
Warren G. Benni
“Leadership is the capacity to translate vision into reality.”
Famous Quote for Episode 13 Shark Lesson of the Day Vision की इस उदाहरण से आपको शार्क स्टेटमेंट से जुडी बात के लिए एहसास आया होगा । सभी इंटरप्रेन्योर की बातों में जब एक ही बात का स्वाद आता है तो हमें उस ओर वास्तविकता में लाने के लिए रास्ते मिलने लगते हैं। सफल लोगो की बड़ी ऊंचाइयों से आम जनता अलग हो जाती है।
लेकिन जब विचारों को जब वे पेश करते हैं, हर किसी को उस सफलता की ऊंचाइयों का अध्ययन करने का अवसर मिलता है। इन बड़े उद्यमी के शब्दों को हर कोई खुदमे उतारकर ऐसा ही बड़ा विस्तार कर सके, इसलिए हम ऐसे विषय पर बात करते हैं।
Episode 13 Shark Lesson of the Day Vision Importance
Importance Episode 13 Shark Lesson of the Day Vision में हम ये देखेंगे की विज़न के होने से बिज़नेस को क्या फ़ायदा होता है। जब एक बिज़नेस के पास स्पष्ट लक्ष्य माने बिज़नेस विज़न होता है तो उसके बाद ही अन्य प्रक्रिया को दिशा मिलती है। एक अच्छे बिज़नेस उनके बिज़नेस विज़न से अपने लिए गुडविल बना पाते हैं।
Importance Episode 13 Shark Lesson of the Day Vision
बिज़नेस के प्रयास को एकीकृत करता है (Unified and Clarity in Business Efforts)
जब बिज़नेस विज़न (Business Vision) स्पस्ट होता है तो बिज़नेस से जुड़े हर किसी को एककृत काम करने का रास्ता मिलता है। इससे हर कोई एकदूसरे के शकार में काम कर पाते है। यदि हर कोई अपने हिसाब से काम करे तो अधिक मेहनत लगती है। लेकिन जब सभी का मकसद स्पष्ट हो तो बिज़नेस के लक्ष्य प्राप्त होने लगते हैं।
ग्राहक के लिए सही हल प्रदान करने की स्पष्टता देता है (Provides Real Solution to Customer)
जो भी व्यापार सही बिज़नेस विज़न (Business Vision) पर काम करता है तो मार्किट में उनके उत्पाद इ खल का काम करता है। ग्राहक को उनके प्रोडक्ट खरीदने के कारण जो हल मिलता है, वही बिज़नेस का विस्तार का कारण बनता है । ऐसे बिज़नेस को मुनाफे के पीछे नहीं लग्न पड़ता, विपरीत मुनाफे अपनेआप ही हो जाते हैं।
विज़न बिज़नेस की प्रेरणा और प्रेरणा का स्रोत दोनों बनता है। (Vision statement is inspiration as well as Source of Inspiration)
जिस भी बड़े बिज़नेस के बारे में हमने जाना है, उनसे हमे प्रेरणा मिलती है। हर बिज़नेस में उसका विज़न ही प्रेरणा बना रहता है। जब भी बिज़नेस में उतार चढ़ाव भी आते है तो बदलाव को लक्ष्य की ओर केंद्रित करके ही सुलझाया जाता है।
Episode 13 Shark Lesson of the Day Vision Making
How to make Business Vision Statement इसके बारे में आपको बिज़नेस स्टडीज में काफी कुछ पढ़ने मिलेगा। हम प्राथमिक और मुख्य मुद्दों को पेश कर रहे हैं, लेकिन आप इंटरप्रेन्योर होने के नाते, शार्क पीयूष बंसल के मंतव्य को समझने का प्रयास करे और इन किताबी बातों से खुदमे विस्तार के लिए अवसर बनाकर आगे बढ़े।
बिज़नेस के लक्ष्य को जाने (Identify the organization’s goals)
बिज़नेस किस कारण से बना है और वः क्या पाना चाहता है यह इंटरप्रेन्योर को निश्चित करना चाहिए । यही लक्ष्य को बिज़नेस विज़न के तौर पर सभी को संचार भी करना चाहिए।
बिज़नेस के नैतिकता को जताये (Outline the values)
जब दो से अधिक लोग जुड़कर कोई भी कार्य करते हैं तो उनेह निभाने के लिए उसूल और नियम लगते है। व्यापार को अपने उसूलो की पहचान पहले ही निर्धारित कर लेनी चाहिए जिससे कोई अन्य विचार से बिज़नेस विज़न में बदलाव न हो।
बिज़नेस विज़न को सरल बनाये (Make it simple)
बिज़नेस विज़न हर कार्य का स्तम्भ है । यह ऐसा होना चाहिए, जिसे हर कोई समझ सके। एक मुश्किल बिज़नेस विज़न होने का मतलब है की विज़न है ही नहीं। क्योंकि कोई भी उसपर अमल नहीं कर पाएंगे।
बिज़नेस के भविष्य को पेश करें (Project Business Future)
बिज़नेस विज़न में यह स्पष्ट होना चाहिए की बिज़नेस किस ओर जा रहा है। बिज़नेस से जुड़े लोगों को यह पता होना चाहीये की बिज़नेस कहा जाना चाहता है। इस विज़न को निर्धारित करके ही बिज़नेस सभी हिस्सों को अपने विज़न के लिए काम करवा सकता है उसे हासिल कर सकता है।
बिज़नेस को समय बाध्य लक्ष्य प्रदर्शित करें (Provide Timelines to business vision goals)
बिज़नेस के विज़न को पाने के लिए एक व्यवहारिक समय बाधता रखनी चाहिए। अगर बिज़नेस अपने लोगो से यह संचार नहीं करेगा तो वह अपने प्रक्रियाओं की गति में सुधार नहीं ला पाएंगे। काम होने के साथ साथ समय पर होना भी जरुरी है। १ लाख उत्पाद बनाना आता हो यह ठीक है। लेकिन १ महीने के बदले २ महीनो में उत्पादन करने के कारण अन्य खर्चे बढ़ जाते है और मुनाफा बदल जाता है। समय सुचना प्रदान करना भी बिज़नेस विज़न का भाग है जो हर इंटरप्रेन्योर को अमल करना चाहिए।
Conclusion
Episode 13 Shark Lesson of the Day for Vision by Shark Peyush Bansal की इस भाग से आपको इंटरप्रेन्योर का दृष्टिकोण का एहसास जगा होगा। हम भी जब शार्क के इस वाक्य के साथ इस विषय पर अन्य सफल लोगो की बातचीत पढ़ते हैं, हमें इंटरप्रेन्योर के एहसास से काम करने के लिए सिख मिलती रहती है। इन सब बातों से हम हर रोज खुदको आगे बढ़ने लिए काम करते हुए भी देख रहे है।
इन सब चर्चाओं को रोज खुदमे उतारते हुए आपमें कुछ बदलाव आ रहे है तो उसके बारे में हमसे जरूर बातें करे। Episode 13 Shark Lesson of the Day for Vision by Shark Peyush Bansal की बातचीत में आपने किसी किताब में कुछ अच्छा पढ़ा हो और हमें बताना चाहते हो तो कमेंट जरूर करें। हम भी बहुत सी बातों को पढ़कर प्रेरित होते हैं और सीखते रहते हैं। लेकिन हम यह भी कोशिश करते हैं की आम भारतीय को इस विषय में विस्तार करते हुए आसानी बनी रहे।
Must Read:
Twee In One Shark Tank India Review, Founder Net Worth
Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Net Worth