Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Net Worth

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Episode 34 Business Nomad Food Project में सातों शार्क्स आने के लिए तैयार हो जाते हैं। एक मांसाहार व्यापार में शाकाहारी शार्क्स ने सबसे पहले निवेश करने के लिए आगे आते हुए मंच पर नजर आये। एक कॉलेज प्रोजेक्ट से लाखों का बिज़नेस बनाकर, पूरे आत्मविश्वास के साथ सारे सवाल के जवाब दिए। ओबेरॉय और हयात जैसे बड़े होटल्स के साथ प्रोडक्ट को देकर अपने नए स्वाद के साथ नई मार्किट टेस्टिंग (Market Testing) के प्रमाण के साथ बिज़नेस पिचिंग का जबरदस्त प्रदर्शन देते हैं।

Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Networth

कॉलेज की दोस्ती के साथ बिज़नेस की सूझ बुझ का अच्छा तालमेल बताते हुए, दोनों बिज़नेस पिचर ने सभी शार्क्स का विश्वास प्राप्त कर लेते हैं। अचार और जाम के मेलजोल को लेकर एक नए स्वाद का प्रोडक्ट बाजार में पेश किया। भारत के लिए नवीनता का स्वीकार करने के लिए इन्होंने इसे इस्तेमाल करके रेसिपी भी अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रस्तुत की हैं।

Index | अनुक्रमणिका Show

Shark Tank India Episode 34 Business Nomad Food Project Vision

शार्क अनुपम मित्तल ने नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) को उनकी ५० लाख की कंपनी को कैसे आगे लेके जायेंगे और कहाँ तक लेके जायेंगे इस बारें में अपना विज़न प्रस्तुत करने के लिए मंच पर सवाल किया था। पिचेर्स ने बखूबी अपने फोकस को समझाते हुए बताया की वे बेकन को हर स्नैकिंग सेगमेंट (Snacking Segment) में लेके जाना चाहते हैं।

Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Networth
Shark Tank India Episode 34 Business Nomad Food Project Vision

जिस तरह दक्षिण देशों (Western Countries) में देखा होगा, बेकन चॉकलेट (Bacon Chocolate), बेकन चिप्स (Bacon Chips)और बेकन पीनट बटर (Bacon Peanut Butter), नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) उस ही तरह से अपने बिज़नेस को भारत के लिए Go to Bacon Brand बनाना चाहते हैं।

Shark Tank India Episode 34 Business Nomad Food Project Product

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट (Nomad Food Project) बेकन जाम (Bacon Jam) और रेलिशस (Relishes) बनाते हैं, जो पोर्क (pork) से बनाये हुए होते हैं। इन्होंने बेकन को एक नया सेवरी स्वाद दिया है। उनके बेकन ठेचा (Bacon Thecha) और चोरीज़ो जाम (Chorizo Jam) ऐसे प्रोडक्ट है, जिसे ब्रेड में लगाकर खा सकते हैं। इन जाम्स को अंडे के साथ भी खा सकते हैं। बेकन का खारापन और स्मोकी फ्लेवर इस्तेमाल करके नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट (Nomad Food Project) ने ये अलग मांसाहर में देसी स्वाद बनाकर भारत के लिए नया और भिन्न व्यापार वर्ग बनाया है। इस बिज़नेस को एक कॉलेज प्रोजेक्ट की तरह शुरू करने के बाद अब इसके कई उत्पाद उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Website:- Nomad Food Project Official Website

Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Networth
Shark Tank India Episode 34 Business Nomad Food Project Product

इनके पांच अनोखे पोर्क प्रोडक्ट हैं जो बेस्टसेलर्स (Best Sellers) है। इन्होंने शाकाहारी ठेचा और अन्य थोड़े उत्पाद भी रखें है। जाम्स एक बार खोलने के बाद 3 महीने तक खराब नहीं होते हैं और ठेचा 1 महीने तक चलते हैं।

Nomad Food Project Investment And Valuation

Shark Tank India Episode 34 Nomad Food Project Business (नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस) Investment Ask – ₹40 lakhs for 10 % Equity

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Episode 34 Nomad Food Project Business (नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस) Company Valuation- ₹4 crore.

Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Networth
Nomad Food Project Investment And Valuation

Nomad Food Project Business Founder, Pitcher

अद्वैत सिद्धार्थ इनामके (Advaith Siddharth Inamke) पुणे से हैं। वे कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (Cheif Executive Officer) है। आदित्य राइ (Aditya Rai) दिल्ली (Delhi) से है। वह कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग अफसर (Cheif Operating Officer) हैं। वह होटल मैनेजमेंट कॉलेज (Hotel Management College) में साथ में पढ़ते थे। उस ही कॉलेज के रिसर्च प्रोजेक्ट में इन्होने इस काम की शुरुवात की फिर बिज़नेस में रूपांतरित किया।

Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Networth
Nomad Food Project Business Founder, Pitcher

Shark Tank India Episode 34 Business Nomad Food Project Equity Structure

बिज़नेस पिचर अद्वैत सिद्धार्थ इनामके (Advaith Siddharth Inamke) और आदित्य राइ (Aditya Rai) दोनों की ५०-५० प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

Nomad Food Project Sales and Business Statistics

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस ग्रॉस मार्जिन (Nomad Food Project Business Gross Margin) – 70 percent

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस सेल्स (Nomad Food Project Business Sales)

२०१९ में जब उन्हें शुरू किया उनकी बिक्री 9.5 लाख रुपये की थी। अभी २०२० में कोविद के बाद के समय में 6 महीने में 11 लाख रुपये की बिक्री थी। इन्होने सारे आकड़े कैलेंडर वर्ष (Calender Year) के हिसाब से पेश किये हैं। उनके हिसाब से प्रोजेक्टेड सेल्स (Projected Sales) 46 लाख की है। अगर मार्च का साल गिने तो ५० हो सकती है इस बारे में शार्क विनीता से बात मंच पर होते हुए नजर आयी।

  • शाकाहारी उत्पाद की बिक्री (Sales of vegetation products ) – 10 to 15%
  • अधिकतम बिक्री ( Maximum Sales) – 80 to 90% जो बेकन उत्पाद (Bacon products) से होती है।
  • शाकाहारी उत्पाद की किम्मत (Price of vegetation products ) – upto ₹300
  • बेकन प्रोडक्ट की किम्मत (MRP of Bacon Products) – ₹350-400
  • Bottle Weight – 200 gm
Shark Tank India Nomad Food Project Review, Founder, Networth
नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस सेल्स (Nomad Food Project Business Sales)

Shark Tank India Episode 34 Nomad Food Project SWOT Analysis

बिज़नेस मैनेजमेंट की पढाई में कई स्तर पर SWOT Analysis के बारे में पढ़ाते हैं। हम यह आम विषय को इस बिज़नेस द्वारा पेश करने का मौका ले रहे हैं। आम शब्द में कहे तो SWOT माने Strength, Weakness, Opportunity और Threat होता है। अपनी निजी ताकत और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है। बाह्य और बाजारी मौके और कठिनाइयों को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है। इससे बिज़नेस को अपने और बाजार के बारे में समझने में आसानी होती है और अपने आगे के काम के लिए नियोजन करने में मदद रहती है।

Shark Tank India Episode 34 Nomad Food Project Business Opportunity

Nomad Food Project Business (नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस) ने ग्लोबल मार्किट (Global Market) में अभीतक विस्तार नहीं किया है।

Shark Tank India Episode 34 Nomad Food ProjectBusiness Threats

Nomad Food Project Business (नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस) बेकन पर निर्भर है। ये भारत के ग्राहकों में आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता है। इस वजह से इनके ग्राहक सिमित हो जाते हैं।

Shark Tank India Episode 34 Nomad Food ProjectBusiness Strength

Nomad Food Project Business (नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस) एकाधिकार (Monopoly) व्यापार है, क्योंकि उनका सीधा कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है।

Shark Tank India Episode 34 Nomad Food ProjectBusiness Weakness

Nomad Food Project Business (नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस) मैनुअल उत्पादन प्रक्रिया (Manual Production Process) का इस्तेमाल करता है । इस वजह से स्माल बैच में उत्पादन होता है और मुनाफ़े पर भी असर होता है।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

शार्क अश्नीर ने ग्राहक को समझने वेज और नॉन वेज किस रेश्यो के बारे में प्रश्न किया। नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने कहा के उनका प्राथमिक व्यापार मांसाहार का ही है। शाकाहारी प्रोडक्ट सिर्फ 10 से 15% ही बिकते हैं।

शार्क अश्नीर ने सवाल किया के मांसाहार में बेकन बहुत ही अलग उत्पाद हो गया, नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने कभी दूसरा चिकन जैसे मांसाहर नहीं सोचा जो सब खाते है और सभी इसे अपने खाने में स्वीकार करते हैं।

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने अपने बिज़नेस का व्यवहारिक अनुभव प्रस्तुत किया;

शुरू में वे फ्री मार्किट और लोकल मार्किट में प्रोडक्ट टेस्ट (Product Test) करते थे। हरबार बेकन जाम्स सारे बिक जाते (Sell Out) थे।

उस समय उन्होंने निर्णय लिया वह असामान्य प्रोडक्ट पे काम करना चाहते हैं। इस बिज़नेस में सीधा प्रतिस्पर्धी (Direct Competition) भारत में मौजूद नहीं है।

शार्क अश्नीर ने सुझाव के साथ प्रश्न किया के ये जो सेवरी जाम्स (Savory Jams) होते है वो होटल या ब्रेकफास्ट परोसते हैं, वहाँ ज्यादा इस्तेमाल होते हैं, बजाय घर में। तो नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) से शार्क ने ऐसे कुछ बिज़नेस पे काम किया है इस बारे में बातचीत जारी की जहाँ बिज़नेस B2B या Horeca वाली मार्किट में बिज़नेस को फायदा हो ।

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) के जवाब में हर दृष्टिकोण से इस बिज़नेस में नजर आया। उन्होंने बताया की वे ओबेरॉय (Oberoi) और हयात (Hayat) के साथ कलबोरेशंस (collaborations) किये हैं। ऐसे प्रणाली के लिए उन्होंने स्पेशली प्रोडक्ट्स क्राफ्ट (Specially Products Craft) किये हैं, जो लोगों को अपने ब्रेकफास्ट में परोसे (Serve) जाते हैं। वहाँ भी उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया (good response) हासिल हुई है। इसलिए वे अपनी Small Batch Size की क्षमता के आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) Business Questions Interpretation for नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस (Nomad Food Project Business)

प्रोडक्ट का स्वभाव भारत के ग्रहकों में कुछ जगह अस्वीकार हो सकता है। इसलिए उन्होंने अपने शाकाहारी और मांसाहारी बिज़नेस के ग्राहक के आकड़ो को जानना चाहा। इस प्रोड्कट और कसटमर के तालमेल में संतुलन पर सवाल के साथ सुझाव भी किये, जहां वो होरेसा जैसे B2B व्यवसाय में इसकी मांग पर ध्यान दे सकते हैं। इसके विस्तार में स्वीकार होता हुआ मांसाहार पे भी गौर करने का सुझाव दिया। बिज़नेस के दृष्टिकोण में बाकी सुझाव में बिज़नेस ने काम शुरू किया हुआ है और अन्य मांसाहर के स्वाद की चर्चा करके बिज़नेस ग्राहक के दृष्टिकोण से शार्क केसुझाव सही है लेकिन उनके स्वाद को लेके बिज़नेस प्रोडक्ट ही बदला जाने के वजह से मान्य नहीं हो सकता है।

शार्क की बातों से यह स्पष्ट है की भारत के ग्राहक को देखें तो इन्हे बेकन खानेवाले लोगों की छोटी मार्किट ही मिल पायेगी। और उन्हें होरेका और अन्य बेकन खानेवाली मार्किट के साथ विस्तार करना होगा।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) वेबसाइट के बारे में जानना चाहा तो नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) बताया की उन्होंने shopify इस वेबसाइट को खुद बनाया है। शार्क पीयूष ने इसका विस्तार ग्लोबल मार्किट (Global Market) में ले जाने के बारे में भी कहा। जिसपे पतीचेर्स ने सकारात्मक सहमति मंच पे जताई। उन्होंने कहा की शिपिंग अभी चालू नहीं की है, लेकिन विस्तार के पड़ाव में वह भी अंतर राष्ट्रीय व्यापार के बारे में सोच रहे हैं।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने पूछा की दोनों पिचर में से CEO कौन है ? और equity structure क्या है ?

पिचेर्स ने स्पष्ट किया के अद्वैत CEO है और आदित्य COO हैं । और Equity दोनों पिचेर्स के पास 50-50 प्रतिशत है।

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट बिज़नेस मार्केटिंग बजट (Nomad Food Project Business Marketing Budget) – 4 Lakh Monthly Sale के लिए 80 – 90k से लेकर 1 lakh तक जाता है। जो लगभग सेल्स का 20 से 25 प्रतिशत होता है।

शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) Business Questions Interpretation for नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस (Nomad Food Project Business)

एक डिजिटल व्यवसाय होने के वजह से उसकी वेबसाइट के बारे में उनकी टेक्निकल समझ के बारे में जानना जरुरी है। साथ ही दो दोस्तों की व्यापार में नर्णय लेने वाला एक CEO होने की पुष्टीकरण लेना भी जरुरी है। बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की स्पष्टीकरण लेते हुए इक्विटी के बारे में भी शार्क ने बुसिनेस में निर्णय के हक्क के बारे में निवेश से पहले जानने व्यापारके सभी दृष्टिकोण से बातचीत पूरी की।

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

शार्क ग़ज़ल विपरीत स्वादवाला लग रहा था। बेकन (Bacon) नमकीन गोश्त (Salty Meat) है और जाम मीठे फल (Sweet Fruit) से बना होता है। नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने इस सवाल के बारे में समझाने कहा कि इन्होंने जो बनाया है, वो सेवरी जाम्स (Savory Jams) है। यह एक तरह से चटपटे तीखे और स्वाद में नमकीन भी होते हैं। ये आचार भी नहीं है, क्योंकि इसमें फेरमेंटशन नहीं होता है। शार्क टैंक के मंच पर इन्होंने अपने मशरुम, अनियन गार्लिक और बेकन जाम्स शार्क्स को चखाए हैं।

शार्क ग़ज़ल ने महसूस किया के पिचेर्स बार बार Small Batch Size की बात पर लिमिट (Limit) हो रहे हैं। आगे विस्तार करने के लिए बिज़नेस कभी बड़ी साइज में बदलेंगे, इस बारे में पिचेर्स से सवाल किया।

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने निवेश की रक्क्म को ५० प्रतिशत Production Unit Upgrade करने में इस्तेमाल करने के बारे में बताया। अभी उत्पादन करने उन्हें किराया देना पड़ता हैं और बॉटलिंग (Bottling) हाथों से करते हैं और सील (Seal) करने वे गरम पानी की प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं।

पर पीस प्रोडक्ट शिप (per piece Product ship) करने का क्या चार्ज होता है ?

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने बताया की पर पीस प्रोडक्ट शिप (per piece Product ship) 60 रुपये भरने पड़ते हैं। इसे वे आगे चलते 50 रुपये तक ला सकते हैं। इसमें भी वे 40 रुपये ग्राहक से चार्ज करते हैं।

शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh) Business Questions Interpretation for नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस (Nomad Food Project Business)

प्रोडक्ट का नाम और स्वाद के बारे में मेलजोल बनाने शार्क ने उनके प्राथमिक विशिस्टता के बारे में बिज़नेस दृष्टिकोण लगाया। नवेश लेके विस्तार करने से पहले बुसिनेस को सिमित करती small batch size के बारे में स्पष्ट किया के पिचेर्स ने विस्तार के लिए क्या नियोजन किया है। ग्रॉस मार्जिन की चर्चा करने के बाद अगर शिपिंग का असर हो तो मुनाफा बदल सकता है। पतीचेर्स की बात चित से साफ़ है की मुख्य किम्मत तो ग्राहक से ही ली जाती है।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

प्रोडक्ट कि कम शेल्फ लाइफ को लेके शार्क अनुपम ने पुछा के माल वापस नहीं आता क्या ?

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने कहा कि ज्यादातर वे D2C करते हैं, जिस वजह से दुकानड़दारों से माल वापस आनेवाली बात इनके साथ होने कि संभावना नहीं रहती। सवाल में विस्तार करते हुए शार्क विनीता ने बतलाया कि फिर भी कुछ तो माल एक्सपायर होता होगा, क्योंकि वे मेड टू आर्डर (made to order) तो नहीं करते होंगे। इस कारण व्यापार का अंदर का माल भी तो एक्सपायर होता होगा। नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने इस विषय में भी अपनी तैयारी को पेश कि और बताया कि वे स्माल बैचेस (Small Batches) करके उन्हें निकाल देते हैं। मंच पर अन्य बातचीत के दौरान पिचेर्स ने बखूबी बताया है कि वे मांग के हिसाब में धीरे धीरे आगे बढ़ने के कदम ले रहे है। उनकी उत्पादन क्षमता और वर्तमान स्थिति के साथ ही एक एक स्तर से वे आगे बढ़ रहे हैँ।

शार्क अनुपम ने बातचीत में प्रतिस्पर्धी की जानकारी के बारें में भी सवाल किये। नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने उनके प्राथमिक बिज़नेस में ऐसे कोई सीधे प्रतिस्पर्धी नहीं है। विस्तार में स्पष्ट करते हुए बताया की उनके शाकाहारी ठेचा की प्रोडक्ट रेंज, में पुणे, मुंबई जैसे महाराष्ट्र प्रदेश में सिमित प्रतिस्पर्धी हैं। इसलिए शार्क अनुपम ने यह भी जताया था की एंट्री स्ट्रेटेजी (Entry Startegy) के लिए अच्छा डिफ्रेंशिएशन (Differentiation) पकड़ा है।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) Business Questions Interpretation for नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस (Nomad Food Project Business)

अगर माल बेचने कोई डीलर्स होते हैं तो अक्सर कुछ माल वापस आता है। ऐसे में शेल्फ लाइफ कम हो और नियोजन नहीं हो तो माल खराब होने के हिस्से की आकड़ो का ख़याल रखना पड़ता है, नहीं तो वही चीज़े निकसानी करवा जाती है। और अस्वीकार होनेवाले उत्पाद में अगर कोई और प्रतिस्पर्धी हो तो ग्राहक की संख्या और भी कम हो जाती है।

शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

शार्क नमिता ने सुझाव के साथ साथ सवाल किया – इसका नेचुरल रेंज के एक्सटेंशन (extension) बारबेक्यू रेंज ऑफ़ प्रोडक्ट्स (Barbeque range of products) जैसे सॉस (Sause) के बारे में नहीं सोचा है ?

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने बताया के यह प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके कई तरह से खाया जा सकता है। इसलिए वे इसके बारे में इंस्टाग्राम वगैरे पे कंटेंट खुदसे पोस्ट करते हैं। वो रेसिपीज (Recipes) बनाके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के ग्राहकों के विचार में उसे इस्तेमाल करने वाक़िफ़ करते हैं। यह प्रोडक्ट को मॅरिनेट और ग्रीज़िंग मीट (Marinate and Greezing Meats) करते वक़्त खाना बनाने इस्तेमाल कर सकते हैं।

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) Business Questions Interpretation for नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस (Nomad Food Project Business)

क्योंकि यह नया उत्पाद है और मांसाहर में barbeque recipe चलती है, शार्क ने उस दृष्टिओं में उत्पाद को बेचने सुझाव के साथ सवाल किया। पिचेर्स रेसिपीज इंस्टाग्राम में डालते हैं, उस वजह से यह सब इस्तेमाल करने के जरिये ग्राहकों को ज्ञात होते रहेंगे।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Business Expert Comments)

शार्क विनीता ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स और शेल्फ को १ साल तक कर पाने के बारें में सवाल जवाब किये। जिसपर नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) ने बताया के इंस्टाग्राम 10k followers है। और यह प्राकृतिक रूप में प्रोडक्ट बनता है, इसलिए शेल्फ लाइफ बढ़ाना मुश्किल है। बेकन का फैट (Fat) ही उसका नेचुरल प्रेज़रवेटिव है। इसपर शार्क अनुपम ने सुझाव रखा के वे फेरमेंटशन कर देंगे तो हो सकता है, लेकिन बातचीत में अपने अनुभव से निष्कर्ष बताया की उसका स्वाद स्मोकिनेस्स (Smokiness) और मीटी फ्लेवर (Meaty Flavor) के कारण ही है। फेरमेंटशन से उसका स्वाद अपनी खासियत खो देगा।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) Business Questions Interpretation for जैन शिकंजी नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस (Nomad Food Project Business)

सभी शार्क की तरह शार्क विनीता ने भी प्रोडक्ट की खासियत में जानना चाहा की उसकी शेल्फ बढ़ सकती है या नहीं। इसके स्वाद ही उनका प्राथमिक वजह है जो इस प्रोडक्ट को ख़ास बनाती है। ब्२क करने के वजह से उनके उत्पाद अच्छे से बिक जाता है और डीलर्स से वापस नहीं आता है।

Shark Tank India Episode 34 Business Nomad Food Project Final Deal

सबसे पहले quick final deal शार्क नमिता और विनीता देती हैं। नमिता ने सबसे पहले ऑफर फाइनल करने बिज़नेस पिचर से कहा के उनके पास मैनुफेक्चर डिस्ट्रीब्यूशन बैंडविड्थ (Manufacture Distribution Bandwidth) है और शार्क विनीता D2C Queen हैं। उनके साथ 40 lakh for 20 % equity की Quick deal करें। क्योंकि इनकी आय कम है, 50 lakh revenue और इतने सारे skus के कारण ये काउंटर ऑफर इस रककम पर दिया है। शार्क विनीता ने बताया की उनकी ब्रांडिंग से वे प्रभावित है। और २ शाकाहरी शार्क आना चाहते हैं, तो इनकी तेज प्रतिक्रिया के साथ जुड़ जाए।

शार्क पीयूष, अनुपम और अमन – ₹40 lakh for 20 percent के लिए एक और ऑफर पेश किया। डील का रोमांच बढ़ाते हुए शार्क ग़ज़ल ने ₹40 lakh for 15 percent का नया ऑफर बताया। कोई डील फाइनल हो उससे पहले शार्क नमिता तीनो लेडी शार्क (शार्क नमिता, शार्क ग़ज़ल और शार्क विनीता ) के साथ 20 percent की डील के लिए नया ऑफर प्रस्तुत किया। सभी शार्क डील में आगे आये और शार्क अश्नीर भी इन तीन लेडी शार्क के साथ जुड़ने का प्रस्ताव रखा। शार्क की सहमति से सातों शार्क बिज़नेस डील ऑफर से जुड़ गए। शार्क नमिता बिज़नेस पिचर से डील लेने अपने एक्सपर्टीज के बारें में प्रस्तुत करती हैं। इन्होंने बताया की शार्क अश्नीर ने टू यम का 800 करोड़ के बिज़नेस में काम किया है। इसलिए इस बिज़नेस में वह बड़े काम के बन्दे हैं। वह बिज़नेस को Thecha kings बनाएंगे।

शार्क अनुपम भी जताते हैं की सभी शार्क बिज़नेस में आना चाहते हैं।

बिज़नेस फाइनल डील शार्क नमिता, शार्क विनीता, शार्क ग़ज़ल और शार्क अश्नीर के साथ होती है।

Conclusion

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) की पिचिंग सातों शार्क को पसंद आती है। आप अगर निवेश करने वाले होते तो और क्या सवाल जवाब करते और उसके व्यावसायिक कारन क्या है इस बारें में अपना सुझाव जरूर पेश करें। बिज़नेस रिव्यु में आपको हमारी बातचीत से कुछ सिखने मिला हो तो ऐसे और भी बिज़नेस प्रेमी को ये जानकारी शेयर करें।

नोमेड फ़ूड प्रोजेक्ट के बिज़नेस पिचर (Nomad Food Project Business Pitcher) को Upgrad Business Analytical Course भी मिलता है, जिससे वह बिज़नेस के बारें में और भी सिख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। शार्क टैंक इंडिया में निवेश, एक्सपेरिट्स और पढ़ने के मौके के साथ साथ लोगों तक पहुंचने के कई ज़रिये बिज़नेस के खुल जाते हैं। इस बिज़नेस में बेकन का इस्तेमाल के बारें में बातचीत हुई है, जिसपर सभी बिज़नेस के निर्णय निर्भर हैं। क्या आप बेकन खाते हैं, इसके बारें में कमेंट जरूर करें। बेकन के प्रोड्कट भारत में कितने चल सटके हैं इसके बारें में अपनी राय और अनुभव भी पेश करें जिससे इस निवेश के साथ बिज़नेस की सफलता के बारें में सोच सके।

यह भी पढ़ें:

BluePine Foods | Yangkiez By MoMo Mami Complete Review

Woloo Shark Tank India Business Complete Review

Nomad Food Projects Shark Tank India FAQ’s

Nomad Food Project Founder

Aditya Rai, Advaith Siddharth Inamke

Nomad Food Project Shark Tank India Episode Number ?

Shark Tank India Episode 34

Nomad Food Project Website Link

Nomad Food Project Website

Loading poll ...

Leave a Comment