Zomato और Snapdeal में नौकरी के लिए रिजेक्ट हुए Shark Tank India Business को उन्हींसे मिली Investment की ऑफर!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Snapdeal में Developer की नौकरी से और Zomato से Sales Job के लिए Shark Tank India Business Intervue Founder Rahul Arora को दोनों बिज़नेस के फाउंडर से निवेश का ऑफर मिला।

स्टार्टअप की दुनिया में नौकरी सबके लिए काफी सुरक्षित करियर का तरीका लगता है, लेकिन कई लोगों को नौकरी भी नहीं लग पाती और उन्हें है,हमेशा संघर्ष करना पड़ता है।

शायद वही संगर्ष उन्हें सफल बिज़नेस बनाने की तालीम देता है। बिज़नेस की कहानी ऐसी है, जिसका कोई नियम नहीं होता। इसलिए हर तरह के लोगों ने अपनी सिमा को तोड़कर बिज़नेस बनाने का उदाहरण प्रस्तुत किया।

कैसे Shark Tank India Business को Snapdeal और Zomato के Founder से मिला निवेश का ऑफर!

Shark Tank India Business Intervue को शुरुवात में Snapdeal Investment मिला था, जिससे बिज़नेस बना। फिर ₹5 करोड़ का निवेश का ऑफर Zomato Founder Deepinder Goyal ने उन्हें शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में दिया था।

जोश टॉक(Josh Talk) में Intervue Founder Rahul Arora ने बहुत ही व्यवहारिक तरीके से अपनी सच्ची बातों को बताया। उन्होंने अपनी बात के शुरुवात में भी बताया –

“Startup की जो Journey होती है न, वो बहुत ही Ups and Downs वाली होती है, इतना ज़्यादा Ups and downs होता है कि सब कुछ बढ़िया चल रहा होगा और suddenly एक गूगली आएगी जिसको आप खेल नहीं पाओगे।”

2014 में Zomato में सेल्स कि नौकरी के लिए उन्हें मन कर दिया गया था और 2021 में उन्हें Snapdeal से अपने Business Intervue के लिए बिज़नेस इन्वेस्टमेंट मिला था। इससे पहले उनके 2 Startup Fail हो चुके थे और उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे कभी बिज़नेस फिर से शुरू करेंगे।

Intervue Founder Dealing With Zomato Founder in Shark tank

मात्रा ₹20 हजार से शुरू और एक सेकंड हैंड लैपटॉप लेकर उन्होंने अपना बिज़नेस शुरू किया था। आज वे Shark Tank India पर अपने Intervue Business को Visibility दे पाए।

Shark Tank India Business Intervue Founder Rahul Arora को न केवल उन्हें Zomato में Sales Job में रिजेक्ट किया गया, और Snapdeal में Programming में भी रिजेक्ट किया गया आगे बढ़ते हुए उन्होंने सेल्स की नौकरी में खुदको Rocket Singh की पहचान भी दिलाई और Programming Language के Interview लेने तक खुदको प्रमोशन दिलाया जहाँ 50 लोगों की टीम वे संभालते थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वे सदाहरण परिवार से आते हैं, जिसमें उनकी माँ हाउसवाइफ थी और पिताजी होजियरी के धंदा करते थे। उनकी बहन CA थी और उन्हें भी CA, MBA और Engineering करने के पर्याय मिले थे।

उन्हें इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष से प्रोफेशनल करियर बनाने खुद के आर्डर पे चलने का विचार था और उन्होंने नौकरी के सारे अनुभव को लगाकर Intervue Business को बड़े Job Bonus को छोड़ते हुए चुना।

Must Read:

Yuvraj Singh को आउट करनेवाले इस Sports Man को पीयूष और विनीता से मिली फंडिंग।

Shark Tank India पर Top 10 Coffee Producer India को Top 10 Coffee Brand बनानेका सपना!

शार्क टैंक इंडिया के इस बिज़नेस को मिली Business Ask से दो गुनी वैल्यूएशन ऑफर!

Intervue Shark Tank India Complete Business Review

Conclusion

Zomato और Snapdeal में नौकरी के लिए रिजेक्ट हुए Shark Tank India Business Intervue की कहानी में जब Founder Rahul Arora को Deepinder Goyal का ऑफर मिला और बड़े ही संजोग से Snapdeal Founder से निवेश मिला था यह बहुत ही रोचक किस्सा है।

लेकिन जोश टॉक (Josh Talk) में उन्होंने इन साब बातों को वजह पर विश्वास रखते हुए, जो Entrepreneur बनने का विचार महत्वा देना है, इसके बारे में सीख दी है, उससे व्यक्ति मसे सोलूटों बनाने के साथ खुदको सलूशन से ज़िंदगी आगे बढ़ाने का सन्देश भी दिया है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment