Shark Tank India पर Top 10 Coffee Producer India को Top 10 Coffee Brand बनानेका सपना!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India पर Premium Coffee Experience को अपने Product के साथ प्रस्तुत करते हुए Couplepreneur और Toffee Coffee Roasters Founders – नंदिनी श्रीवास्तव (Nandini Shrivastava) और ऋषभ निगम (Rishabh Nigam) ने कॉफ़ी के बारे में बहुत सारी बातें मंच पर बतायी।

उन्होंने आम कॉफी से अलग अपने कॉफ़ी मिक्स बनाने के बारे में बताया और भारत में मुख्य कॉफ़ी उगने के बावजूद उसका ब्रांड आगे नहीं इस बड़ी बात को सामने लाई। इन सब बातचीत में हमें Sharks की Coffee Habit के बारे में भी जान्ने मिला।

क्या है Shark Tank india पर आये Business की Top 10 Coffee Brand में आने की पूरी बात!

Shark Tank India पर Speciality Coffee Founders ने बताया है कि वह Grounded Coffee को ₹1000 मार्किट में देखते हैं। असल में ₹14 करोड़ से ₹15 करोड़ कि कॉफ़ी मार्किट में आधी बाहर पीने की कॉफ़ी आती है और आधी घर में बनाने के लिए कॉफ़ी।

घर पे जो कॉफ़ी बनती हैं, उसमें आम स्वाद के लिए Nescafe और Bru जैसे बड़े मार्किट प्लेयर हैं। वह नए तरह से इस मार्किट में आएंगे, जिससे उनका बिज़नेस अपनी नई जगह बनाते हुए Flavored Coffee को घरपे प्रदान करने का काम करेगा।

Top 10 Coffee Brand में आने की बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि Single Standard Coffee Product में बहुत ही एवरेज कॉफ़ी को बनाया जाता है। उन्होंने भारत में प्रोडूस होनेवाले कॉफ़ी फ्रूट (Coffee Fruit) से कॉफ़ी बीन्स प्रोसेस (Coffee Beans Process) द्वारा आनेवाले कॉफ़ी रोस्टर्स (Coffee Roasters) को अपने प्रक्रिया से अधिक सुगंध प्रदान करने के लिए प्रक्रिया बनायी हैं । इन्होने ख़ास गुणवताओं के साथ इस प्रोडक्ट को बेहतर चुनाव और प्रस्तुति के साथ तैयार किया है।

वे Instant Coffee Mix और Gounded Coffee mix को Flavors में दिलाकर उसकी सही Coffee Mixes को बनाया है। आजकल के कॉफ़ी प्रेमी के जरुरत को समझते हुए, एक नए विकल्प कि तरह बड़े मार्किट को टारगेट करते हुए, इसे India को Top 10 Coffee Producer से Top 10 Coffee Brand बनाने के सपने कि आयोजित किया है।

Conclusion

Top 10 Coffee Producer India को Top 10 Coffee Brand बनानेका सपना पूरा करने है Shark Tank india Business Toffee Coffee Roasters ने जो बाते बतायी, इससे कई नई बातें जान्ने का मौका मिला।

इन बातों में एक और रोचक बात समझने मिली कि शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) ने आजतक कॉफ़ी चखी भी नहीं थी और शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) दिन में ५ कप कॉफ़ी पीती हैं। आप इनमें से कौनसे तरह के व्यक्ति हैं ? अपनी कॉफ़ी कि पसंद के बारे में हमें जरूर कमेंट करके बतायें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

कैसे बनाते हैं Shark Tank India में बताई गयी Special Style Brew Coffee?

क्या Toffee Coffee Roasters कोल्ड ब्रीयू स्टाइलसे Shark Tank India पर Nescafe से बेहतर साबित कर पायेंगे?

Shark Tank India: Zerdor Waterless Urinal जीसमे पानी भी इस्तेमाल नहीं होता और बदबू भी नहीं आती।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment