(Gurunandan Singh) Head And Heart Shark Tank India मे ले कर के आया कुछ जादुई प्रोडक्ट जिसे शार्क टैंक इंडिया जज भी देख कर राह गए दंग। हेड एंड हार्ट की रजिस्टर्ड कंपनी का नाम है ” Innovative Mid Brain Optimization Pvt. Ltd.” Head And Heart Shark Tank India एपिसोड 2 में आया हुआ एक अनोखा स्टार्टअप है जो ब्रेन को सही तरीके से ऑप्टिमाइज करने की तकनीक है।
Gurunandan Singh (गुरुनंदन सिंह) का यह हेड एंड हार्ट (Head And Heart) बिजनेस शार्क टैंक इंडिया शो के बाद इतना लोकप्रिय हुआ की लॉग हेड एंड हार्ट स्टार्टअप नाम की जग Gurunandan Singh Head And Heart सर्च करने लगे गूगल पर।
Shark Tank India In Hindi की वेबसाइट पर Shark Tank India में आए हुए सारे बिजनेस को रिव्यू कर के आसन भाषा में लिखा जाता है, जिससे वह बिजनेस टर्म्स (Business Terms) और बिजनेस सबक (Business Lessons) को आप समज कर अपने बिजनेस मे अप्लाई कर सकते हैं।
हमारी हर पोस्ट का नोटिफिकेशन लेने के लिए ब्लू बेल आइकॉन को टैप करे तो फ्री मे सब्सक्राइब करें हमारी वेबसाइट को, जिससे आपको हमारी Latest Shark Tank India पोस्ट की जानकरी जल्दी ही मीले.
Head And Heart Shark Tank India Pitch
Gurunandan Singh Head And Heart (गुरुनंदन सिंह हेड एंड हार्ट) की पिच की शुरुआत में अपने ब्रेन ऑप्टिमाइजेशन तकनीक को एक डेमो के जरीए समजाते हैं। जिसमे वह अपनी बेटीयो को कुछ चीज़ें एक बाउल से निकाल कर के पहचान करने के लिए बोले हैं और वे सारी चीज़ें असली नाम के साथ बताते हैं। ये कारानामा देख के शार्क टैंक इंडिया जज चोक जाते हैं फिर वे भी अपनी कुछ चीजें देते हैं जो पहचानें, और वो सब सही पहचान हो जाती हैं।
Gurunandan Singh Head And Heart का यह कहते हैं डेमो देने के बाद संजते हैं की यह कोई जादू नहीं है, यह एक जापनीज तकनीक है। Gurunandan Singh जी ने 23 साल कॉरपोरेट में जॉब करी फिर उन्होन यह बिजनेस शुरू किया, जब वे मलेशिया में थे तब उन्होने एक सेमिनार अटेंड किया था जिसमे यह तकनीक समजायी गई थी।
सेमिनार में यह तकनीक देखने के बाद उन्होने यह बात अपनी पत्नी के साथ शेयर करी और बोला की कुछ भी हो जाए हम यह तकनीक अपनी बेटी को सीखने भेजेंगे। तब उनकी पत्नी जो एक एडुकेशनिस्ट हैं, ने विचार दिया की हमारी बेटी को मलेशिया भेजने के बदले क्यो ना हम ट्रेनर को यहा बुलाले जिससे बाकी बच्चे भी सिख लेंगे, और फिर Gurunandan Singh ने पहली बार सेमिनार रखा दिल्ली में और सकिएनिटिफक जापनीज तकनीक को पहली बार सिखाया।
Head And Heart की यह तकनीक ब्रेन ऑप्टिमाइजेशन करने में मदद करता है और ब्रेन कैपेसिटी बढ़ती है और ब्रेन इनहांस करता है।
Head And Heart Shark Tank India Business, Revenue
गुरुनंदन सिंह जी ने 5000 से भी ज्यादा प्रतिभागियों को ट्रेन किया है महामारी के पहले और महामारी के दरमियान 1100 प्रतिभागी ऑनलाइन से ट्रेन किया था। पहले सेशन में 1100 प्रतिभागी ने भाग लिया था, जो 27 अप्रैल 2022 को हुआ था, जिसमे सात अलग देशों से भी लोग शामिल हुऐं थे।
गुरुनंदन सिंह जी इतने सारे पार्टिसिपेंट्स को ट्रेन किया था शुरुआत में वह भी बिना किसी स्पेशल मार्केटिंग से, उनको सबी पार्टिसिपेंट्स माउथ टू माउथ मार्केटिंग की वजह से ही जाने और कॉन्टैक्ट करने लगे थे। गुरुनंदन सिंह जी हेड एंड हार्ट को एक फ्रैंचाइज़ी मॉडल के तरिके से बिक्री किया है, जैसे की वो एक फ्रैंचाइज़ी लेने वाले को पूरी प्रशिक्षण (Training) देते हैं और फिर वही जो बिजनेस करते हैं उसमे से 30% हिसा लेते हैं, और फ्रैंचाइज़ी बेचने का 5 लाख रुपये लेते हैं।
हेड एंड हार्ट (Head And Heart) की 2019 की टोटल सेल है 30 लाख रुपये की।
Head And Heart Shark Tank India Founder, Pitcher
हेड एंड हार्ट (Head And Heart) के फाउंडर हैं गुरुनंदन सिंह (Gurunandan Singh) और रविंदर कौर (Ravinder Kaur). गुरुनंदन सिंह के साथ आई थी उनकी बेटी जीनका नाम है; महक कौर (Mehac Kaur), Chehac Kaur (चेहक कौर).
Head And Heart Shark Tank India Investments
Ask: 50 Lakh, 5% Equity
Final Deal: No Deal
Must Read:- Tagz Foods Shark Tank India Complete Review In Hindi
FAQs
Head & Heart Founder Name?
Gurunandan Singh is the founder of head and heart.