Millet Amma Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मिलेट अम्मा बिज़नेस (Millet Amma Business) को Shark Tank India के मंच पर देखकर आजकल इसके बारे में चर्चा देखते हुए, इसमें बहुत बिज़नेस होने की अपेक्षा बन रही थी। लेकिन इस बिज़नेस को इन्वेस्टमेंट के नजरिये से शार्क जज ने कई सारी बातें समझाई।

इन सभी सीख को संक्षिप्त में समावेश करके, हमनें आपके लिए बिज़नेस पिच की सारी बातों को जोड़कर मुख्य बातों को दिलाते हुए, आसान भाष में बातें प्रस्तुत की है।

Millet Amma Vision

मिलेट अम्मा विज़न (Millet Amma Vision) का विज़न है कि वे मिलेट से बने हर तरह के खाने को अपने स्वादिष्ट और नवीनता के साथ प्रस्तुत करें।

Millet Amma Shark Tank India
Millet Amma Shark Tank India

Millet Amma Founder

Millet Amma Founder – रुचिका भुवालका और अजय भुवलका (Ruchika Bhuwalka and Ajay Bhuwalka)

रुचिका भुवालका और अजय भुवलका असला में Couplepreneur हैं। अजय भुवलका (Ajay Bhuwalka) को 2016 में गंभीर पीठ का दर्द हो गया था, जिसमें किसी ने उन्हें Millet और Gluten Free खाना खाने के लिए कहा था। उन्होंने पूरी तरह से सलाद और सिर्फ Millet से बने खाना खाया था और वे ठीक हो पाए थे।

ताहि उन दोनों ने Millet का बिज़नेस बनाने का सोचा और 2017 में इस व्यवसाय को औपचारिकता से रजिस्टर करके विस्तार किया।

Millet Amma Shark Tank India
Millet Amma Shark Tank India

About Millet Amma

Millet Amma ने Shark Tank India पर बताये सेहत और स्वाद के साथ बिज़नेस प्रोडक्ट। उन्होंने Vegan Pizza को शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) को खिलाया तब शार्क उनसे काफी खुश हो गए थे।

उन्होंने अपने व्यक्तिगत सेहत की दिक्क्त को इस तरह के खाने से सुधारने के बारे में भी अपनी बिज़नेस पिच उदाहरण बताकर बिज़नेस प्रोडक्ट की बात प्रस्तुत की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

और Green Revolution के वक़्त Foreigners से प्रभावित होकर कैसे गेहूँ के लिए सबने जीवनशैली बना ली थी और गाँव में कैसे यह बिना Fat वाले Millet के साथ सभी सेहतमंद रहते हैं यह भी बताया।

वे मिलेट अम्मा (Millet Amma) में रेडी टू ईट (Ready to Eat), रेडी टू कुक (Ready to Cook), अन्य ग्लूटेन फ्री रेंज (Gluten Free Range) और आर्गेनिक कलेक्शन (Organic Collection) भी बेचते हैं।

Millet Amma Shark Tank India
Millet Amma Shark Tank India

Millet Amma Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Millet Amma Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

मिलेट अम्मा बिज़नेस (Millet Amma Business) के लिए शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal)का मानना था कि उनके आकड़े 6 साल से कुछ ख़ास बढ़ते नहीं लग रहे हैं और वे अपने प्रोडक्ट केटेगरी को लेकर उसके बारे में जानकारी भी ट्रैक नहीं कर हैं, इसलिए उन्हें निवेश योग्य बिज़नेस नहीं लग रहा था।

शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) और शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) के हिसाब से यह बिज़नेस अच्छा है, वे जारी रख सकते हैं, लेकिन यह Investible Business नहीं है।

पूरी बात का समावेश करते हुए शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने सुझाव दिया कि बेहतर है कि वह Brand Consultant से उनके प्रोडक्ट को बेहतर दिखने और बिकने कि एडवाइस लें और आगे बढ़ें। शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) कि भी सलाह थी, वे Strategic Investor को इसमें लायें, जो उन्हें पैसों के साथ बिज़नेस में बढ़ने कोई योगान कर सके।

Millet Amma Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 21
Millet Amma Shark Tank India Episode Air Date19 February 2024
Millet Amma Founder’s Nameरुचिका भुवालका और अजय भुवलका (Ruchika Bhuwalka and Ajay Bhuwalka)
Millet Amma Ask in Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 3% इक्विटी
Millet Amma Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Millet Amma Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Millet Amma Official WebsiteMillet Amma
Millet Amma ReviewMillet Amma Review
Millet Amma Company Valuation₹33.33 करोड़

Must Read:

Intense Focus Shark Tank India Business Complete Review

Chefling Shark Tank India Business Complete Review

Gujarat के इस Shark Tank India Pitcher ने OYO Rooms में Investment Offer किया था!

Conclusion

मिलेट अम्मा बिज़नेस (Millet Amma Business) को Shark Tank India पर डील नहीं मिली, लेकिन उन्हें जो शार्क की एडवाइस मिली है, उससे उन्हें अपने लक्ष्य के लिए बदलने के बारे में पता चला है।

हमें यह उदाहरण मिला है कि कई बार व्यवसाय मार्केट में चर्चे में होने के बावजूद, उसे बड़ा बनाने के लिए कई प्रवर्त्तन और अनुभव लगते हैं।

इस एपिसोड में कई शार्क ने बताया कि मिलेट का बिज़नेस स्केल करने में दिक्क्त हो सकती है, इसलिए हम चाहते हैं, सभी लोग MIllet Business के नाम और उनकी आय के आंकलन से केस स्टडी करें। यदि कोई अच्छा बिज़नेस मिले और उसे कोई ख़ास स्ट्रेटेजी हो, तो कमेंट में जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment