Voice Notification को Google Pay में Active कैसे करें? जानिए Gpay में Audio Notifications On करने की पूरी प्रक्रिया!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Google Pay में Voice Notification को activate करने की प्रक्रिया के बारे में सरल भाषा में इस पोस्ट में देखेंगे। आजकल हर तरह के बिजनस डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की सुविधा रखते हैं, लेकिन काम करते हुए हर Money Transaction की पुष्टि करना मुश्किल हो सकता है।

इसलिए Payment Application को Soundpod के साथ जोड़कर Audio Notifications के माध्यम से हर व्यवहार के बारे यूजर को खबर रख सकता है। इस प्रख्यात फीचर को कैसे इस्तेमाल करते हैं, इसके बारे में बड़ी ही आसान भाषा में चर्चा करेंगे।

SoundPod by Google Pay में Voice Notification को Active कैसे करें?

Gpay में How to activate voice notification के इस फीचर के बारे में आप जानते ही होंगे, लेकिन इस जवाब के बारे में सरल भाषा में setting के बारे में कई यूजर ने अबतक नहीं पता किया होगा।

यदि आप अपने बिजनस के व्यवहार में बढ़ौती के कारण अपने लिए Voice Notification On करना चाहते हैं, तो इस आसान प्रक्रिया को समझकर अपनी Digital Payment को बेहतर उपयोगिता के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे आपको अपने हर व्यवहार के लिए voice alerts मिल जायेगा। ग्राहक के QR code scan से आम Google Payment Experience रहेगा और आपको SoundPod पर भुगतान के बारे में instant voice notification मिल जायेगा।

Google Pay for Business App के साथ audio notification और voice alerts कैसे इस्तेमाल करें?

  • Google Pay for Business App को अपने एंड्रॉयड मोबाईल डिवाइस के playstore से download करना है। आप Application की तरह आप इसे अपने मोबाईल में लॉन्च कर लें।
  • Gpay Business App में इस तरह की सखास सेवा पहले से जोड़ी गई हैं। आप को व्यवसाय कानाम जोड़कर सब्स्क्रिप्शन शुरु करना है। आपके अकाउंट को सेट कर लेने के बाद आप अपनी Setting को जोड़ सकते हैं।
  • Google Pay Voice Notification को activate करने आपको main screen में पहले Quick links के विकल्प पर जाना होगा। वहाँ आपको SoundPod Tap करने के बाद विविध प्लान देखने होंगे।
  • Google Pay Business Subscription में आपको दो विकल्प मिलेंगे। voice alerts जैसे खास सुविधा के साथ आपको निम्नलिखित Gpay Business Service Plan का चुनाव करना होगा।

Gpay Annual Plan को चुनें यदि आपके व्यवहार बहुत अधिक हों;

इसमें आपको ₹1499 पूरा वर्ष के लिए सेवा मिलेगी और कोई अन्य tax भी नहीं जोड़े जायेंगे।

यदि आप Daily plan चुनते हैं;

आपको ₹499 one-time fee भरनी पड़ती है और फिर settlement account के समय 25 दिन के लिए ₹5 प्रति दिन के मुताबिक चार्ज किया जाता है।

  • Google Pay में SoundPod की इस प्रक्रिया में daily settlement on करके अपनी payment profile select करें या new payment profile बनायें। इसके बाद अन्य subscription details और SoundPod की डेलीवेरी डेट सब भरके जानकारी की प्रक्रिया पूरी करें।

How to setup SoundPod for Google Pay Business? गूगल पे बिजनस के लिए साउंडपॉड कैसे सेटअप करें?

  • Google Pay Business SoundPod Turn on करने के लिए आपको 3 सेकंड तक उसे दबाकर रखना होगा।
  • GPay SoundPod Turn on हो जाने के बाद 2 voice alerts आपको सुनाई देंगे। पहले “Welcome to SoundPod by Google Pay” की आवाज से आपकों SoundPod शुरू होने के बारे में आपको पुष्टि होगी। उसके बाद डिवाइस नेटवर्क सेटअप होगा, इसलिए Connection Verification के बारे में पुष्टि करने “Network Connected” का audio notification भी सुनाई देगा।
  • Google Pay से होनेवाले Money Transaction उसके बाद SoundPod पर सरलता से हर QR code payments के लिए घोषित करेगा।

What is Google Pay Business Subscription Cycle? गूगल पे बिजनस सब्स्क्रिप्शन की साइकिल कैसे गिनी जाती है?

गूगल पे बिजनस सब्स्क्रिप्शन (Google Pay Business Subscription) की गिनती उसके activation date से शुरू होकर वार्षिक renew होती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Do we get special cashback for Google Pay Business Subscription? गूगल पे बिजनस सब्स्क्रिप्शन में कोई खास cashback मिलता है?

गूगल पे बिजनस सब्स्क्रिप्शन (Google Pay Business Subscription) में यूजर को 400 payments हो जाने पर ₹125 cashback मिलता है।

Must Read:

Mahindra New Thar Roxx को रोचक दाम पर लॉन्च करके SUV Market में lead लेने की तैयारी!

How To Do MSME Registration? क्या है Udyam Registration की पूरी प्रक्रिया हिन्दी में?

Conclusion

Google Pay Voice Alerts को active करने के कई चॉइते बड़े बिजनस को सुविधा मिली है। Digital Payments ने कोने कोने में अपनी नई जगह बनाकर आर्थिक व्यवहार को सरल और तेज कर दिया है। लेकिन अभी भी इसे विस्तार के साथ इस्तेमाल करके कुछ व्यवसाय को अपनाने के लिए दुविधायें हो रही है।

इसलिए हमनें इस पोस्ट को खासकर उन छोटे व्यवसाय के लिए जोड़ा है, जो इस तरह के नए बदलावों को अपनाना चाहते हैं। आप भी इसके उपयोगिता के लिए अपने विचार कमेन्ट में बता सकते हैं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment