Ghazal Alagh ने Womanpreneur के अनुभवों को अपने Twitter (formerly known as X) अकाउंट द्वारा प्रस्तुत किये हैं। अपने Mamaearth Brand में जोड़े गए व्यावसायिक उसुलों के साथ साथ अपने Business Entrepreneurship की बातों को Startup Business बनाने की कोशिश करनेवालों Aspirants के लिए उदाहरण के साथ प्रस्तुत करती हैं।
हाल ही में उन्होंने सीखने के राज़ और अपने मानतयों को अपने असल अनुभव की बातचीत के साथ बात की है।
Ghazal Alagh ने Mamaearth Startup को बनाने के साथ Social Media पर तेजी से सीखने के अनुभव बताये।
Ghazal Alagh ने बताया अपने Social Media Account पे The quickest way to learn? के शीर्षक के साथ अपने अनुभव से सीखी बातों को बताने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा है कि जिन चीज़ों को करने से हमें दर लगता हैं, उन्हें हमें करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि Uncomfortable Situations में खुदको डालते रहना चाहिए और सीखकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए, अपने अनुभव भी जोड़े और बताया कि;
- Non Medical को छोड़कर computers को चुना
- 0 experience से corporate training को हाथ में लिया
- पूरी तरह से नई जगह New York में अकेले जाना
Must Read:
Startup Investment कैसे करें? Shark Anupam Mittal ने इस Asset Class के लिए Guidelines दी!
Business के लिए Investment कैसे उठायें? Ritesh Agrawal ने बताई Entrepreneur Tip?
Conclusion
Mamaearth CEO Ghazal Alagh ने अपनी इन अनुभव से तेजी से सीखने कि बातें बताकर विश्वास भी दिलाया। उन्होंने बताया कि जिस तरह कठिन दिखनेवाली चीज़ करने वे आगे कदम बढ़ाती गयी, वह उन कार्यों को करने की सीख लेकर उन्हें कर पाई।
उनके असली किस्सों को जोड़कर वे कठिन परिस्तिथी में स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर के संघर्ष में प्रेरणा बनने की कोशिश कर, सबको आगे लाने के लिए कमैंट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रस्तुत करती रहती हैं। आप इस सीख के साथ अपने अनुभव को कमेंट में जरूर बतायें।