Swiggy के Differently abled Food Delivery Man की इस प्रेरणादायी खबर ने सबको प्रोत्साहित किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Swiggy Food Delivery Partner के के साथ काम करते इस Food Delivery Man की चर्चा इंटरनेट पर हो रही है। इस व्यक्ति का नाम टी. वैथीस्वरन (T. Vaitheeswaran) है और यह तिरूची (Tiruchi) के निवासी हैं। पोलियो आक्रमण के वजह केवल २ वर्ष की उम्र में उनके दोनों पैर परलाइज हो गए थे।

इस Food Delivery Executive की 36 वर्ष की उम्र में २ नौकरी कर 16 घंटे काम किया है। इसके साथ उन्होंने Healthcare Business में भी नौकरी की है ।

Differently abled Swiggy Food Delivery Man की प्रेरणादायी कहानी

Differently abled Food Delivery Man T. Vaitheeswaran सुबह 6 बजे उठकर अपनी दिनचर्या शुरू कर देते हैं। वह Food Delivery Order लेने जाते हैं, तब कई बार Food Restaurant से Pickup करने Handicap Facility भी नहीं होती है।

ऐसे में उन्हें रेंगते हुए ही Food Order लेकर जगह जगह Parcel Delivery करने विविध कष्ट लेने पड़ते हैं। 14 वर्ष की उम्र से कमाना सीख गए और उन्होंने अपने पिता का प्रेरणादायी शब्द को सबतक प्रस्तुत किये। उनके पिता ने उनसे कहा कि वह पैरों से भले खड़े नहीं होते, लेकिन कमाने के वजा से वह अपने पैरों पर खड़े हैं।

Swiggy में काम करते इस Food Delivery Executive T. Vaitheeswaran जब 7 वर्ष के थे तब उनकी माताजी का देहांत हो गया था। उनके पिता थिरुनावुकरसु (Thirunavukarasu) दिहाड़ी मजदूर थे और उन्हें पाल पोसकर बड़ा करने की जवाबदारी उनपे आ गयी थी।

उनके पिता ने हमेशा प्रोत्साहित किया। इसलिए आज वह भी अपनी शारीरिक परिस्तिथी में आगे आकर भक्ति, समर्पण और प्रेम से अपना काम कर पा रहे हैं। उनकी 88% certified disability level होने के बावजूद जीने के जज़्बे से सभी को जीवन जीने के लिए प्रेरणादायी उदाहरण दिया है।

Must Read:

Startup Investment कैसे करें? Shark Anupam Mittal ने इस Asset Class के लिए Guidelines दी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Business के लिए Investment कैसे उठायें? Ritesh Agrawal ने बताई Entrepreneur Tip?

Conclusion

Differently abled Food Delivery Man T. Vaitheeswaran की इस कहानी को देखने के बाद बड़ी मिसाल सबके लिए बनी है। साथ ही एक जज़्बा लोगों को जान्ने मिला है, की चाह होती है तो राह होती ही है।

विरपित परिस्तिथी में उन्होंने जो कर दिखाया है, हमारी परिस्तिथी उससे बेहतर लगे तो आज अपने जीवन के लिए धन्यवाद करते हुए, ऐसी मिसाल बनाने की कोशिश में काम करने की कोशिश जरूर करना। इस पोस्ट पर और भी ऐसे प्रेरणादायी नाम को कमेंट करें, जिससे खुदसे कुछ करने के लिए युवाओं को प्रेरणा मिल सके।

Loading poll ...

Leave a Comment