Shark Tank India Season 3 Business Rodbez ने Youtube से Google Map के बिना Ola और Uber जैसी Taxi Service के Business Pitch दी है। इस Business Pitch में Bihari Jugaad की बात करके Indian Remote Areas से आम आदमी को Business Startup बनाते देख बहुत ही उत्सुकता बन रही है।
Bihari Jugaad शब्द से हमें Shark Tank India Season 1 के Jugaadu Kamlesh के बारे में भी ख़याल आया होगा। Indian Village से आम आदमी के बड़े Startup Business Solution से ज़मीन के लग के काम करने के बारे में सिखने मिलता है।
Shark Tank India Season 3 Business Rodbez ने Ola और Uber जैसी Taxi Service की Pitch दी
Shark Tank India Season 3 Business Rodbez ने Taxi Driver की बातचीत से दरभंगा तक जाने ₹4 हजार के किराए को दिल्ली से पटना तक की किराए से तुलना करते हुए, रास्ते की दूरी और किफायती दामों की तकलीफ को समझाने के लिए Business Pitch दी है।
उन्होंने Ola और Uber जैसी Taxi Service में सही दामों को कुछ जगह के लिए समझकर उसपर Car Booking App Demo के साथ Taxi Service Solution पर Business Pitch प्रस्तुत की है।
इस Shark Tank India Season 3 Business Rodbez की Business Pitch में शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Shark Tank India Season 3 Stage पर बताया गया है।
इस Shark Tank India Season 3 Business Rodbez को ₹400 करोड़ का धंदा बनाने में Google Map को कितना Share देने की बात शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) पूछते हैं । इसपर Rodbez के Business Pitcher बताते हैं कि उन्होंने इसके लिए बिहारी जुगाड़ (Bihari Jugaad) बना लिया है।
इस बात पे समाधान को कि बात को तो Shark Tank India Season 3 Rodbez Business Promo Video में नहीं बताया है, लेकिन जब शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) उनसे पूछते हैं कि कहा से सीखा, तो वे बताते हैं कि Youtube Channel से उन्होंने Business Solution को सीखा है।
आगे इस Shark Tank India Season 3 Business Rodbez की चर्चा में और दिलचस्पी बढ़ाते हुए शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) पूछते हैं कि यह Rodbez नहीं Copy कर सकता क्योंकि यह Ola और Uber में मौजूद है। इसपर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) बताते हैं, लेकिन Ola और Uber तो उनके Business Feature को Rodbez से Copy कर सकते हैं।
Shark Tank India Season 3 Business Rodbez ने विश्वास बनाने यह भी बताया कि उन्होंने Taxi walo को अंदर से जाना है और Taxi Walo की Problem को जीये हैं । इसलिए Rodbez Founders से अच्छा साधन कोई नहीं निकाल सकता। शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) उन्हें इस बात पर Very Good कहते हुए सराहते भी हैं।
Must Read:
Queaky Blix को किससे मिलेगा Shark Tank India Season 3 मे Investment?
Conscious Chemist को शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में Investment मिलेगा?
5th Standard Dropout Adil Qadri के Attar Business में कौन Shark होगा Interested?
Conclusion
Rodbez Business के बारे Shark Tank India Season 3 में देखने के बाद क्या Taxi Service में Bihari Jugaadu दिमाग से प्रभावित होकर Shark Judge उसमे निवेश करेंगे?
यदि यह Business Pitch Investment मिलने पर Google Map के बिना एक नया Ola और Uber Option से Taxi Service वाला यह Business Taxi Driver Problem को भी Business Solution दे देगा, तो Indian Startup Business के लिए लोगों तक बड़ी प्रेरणा बनेगी।