Patil Kaki Traditional Snack Brand Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Patil Kaki Traditional Snack Brand के बारे में सीजन 2 के सबसे पहले प्रोमो वीडियो से बताया जा रहा है। एक घरेलु महिला द्वारा बनाये गए घरेलु बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स से सभी शार्क प्रभावित हो गए हैं। बिज़नेस से जुड़े हुए पिचिंग में आये व्यक्ति की उम्र सिर्फ २१ साल बतायी जा रही है। प्रोमो के बाद शार्क्स के कमेंट को लेकर हर कोई और भी उत्सुक हो गए है।

Patil Kaki Shark Tank India Complete Review
Patil Kaki Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Season 2 Patil Kaki Traditional Maharashtrian Snack के लिए प्रख्यात है। यह बिज़नेस लाडू, चकली, नमकीन ऐसे घर में बनाये जानेवाले फ़ूड प्रोडक्ट Patil Kaki Business द्वारा बेचे जाते हैं। उकडीचे मोदक, पूरणपोली,भजनी, चिवड़ा जो ख़ास मराठी घरों में बनता है, वह प्रोडक्ट बेस्ट सेलर हैं। एक घरेलु व्यवसाय को हम बहुत बार नजरअंदाज कर लेते हैं, लेकिन इस बिज़नेस ने खुदको Internet Favourite Authentic Snacks Brand के रूप में प्रस्तुत करते हुए भारत की बहुत सी महिलाओं को प्रेरित किया है।

Patil Kaki Vision

इंटरनेट का सबसे पसंदीदा और प्रामाणिक स्नैक्स ब्रांड बनना चाहते हैं।

Patil Kaki Shark Tank India EpisodeShark Tank India Season 2, Episode 4
Patil Kaki Shark Tank India Episode Air Date5 January 2023
Patil Kaki Founder Nameगीता पाटिल (Geeta Patil)
Patil Kaki Official WebsitePatil Kaki Website
Patil Kaki Ask In Shark Tank India₹40 लाख फॉर 2.5% इक्विटी
Patil Kaki Valuation₹16 करोड़

Patil Kaki Founders Team

गीता पाटिल (Geeta Patil) इस बिज़नेस की फाउंडर हैं। उनके बेटे विनीत पाटिल (Vinit Patil) और उनके दोस्त दर्शील सावला (Darshil Savla) ने वेबसाइट बनाने इस बिज़नेस से जुड़े और अब पूरा वक़्त इस बिज़नेस में काम करते हैं।

Patil Kaki Ask In Shark Tank India Season 2

Shark Tank India Season 2 Patil Kaki Ask – ₹40 लाख फॉर 2.5% इक्विटी

About Patil Kaki | Shark Tank India Season 2

सैकड़ो फरसाण के पैकेट को Patil Kaki Business Delivery Model से PAN India भेजे गए हैं और सब उन्हें पाटिल काकी के नाम से बुलाते हैं। 2017 में गीता पाटिल ने अपने पति के काम बंद होने पर इस व्यवसाय को शुरू किया था। उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक था। शुरुवात में वे घर से घर तक महाराष्ट्र के ट्रेडिशनल खाद्य उत्पाद बनाकर बेचते थे। 2020 में इसका विस्तार करने के लिए पाटिल काकी बिज़नेस को बनाया गया। यह व्यवसाय मुंबई में स्थित है। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर घर से शुरू किये गए व्यवसाय में करोड़ का सेल्स टर्नओवर करनेवाले बिज़नेस की रूप में इस व्यवसाय की बहुत सराहना की है।

Patil Kaki Shark Tank India Complete Review
Patil Kaki Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Season 2 Patil Kaki Business Statistics

  • Patil Kaki Business ने 20,000+ ग्राहक को अपने स्नैक्स खिला चुके हैं।
  • Patil Kaki Business Team में 25 लोग काम करते हैं।
  • Patil Kaki Business सिर्फ ₹5000 से शुरू किया गया था।
  • Patil Kaki Business Sales Turnover तक़रीबन ₹3 करोड़ का होता है।
  • FY 2021 – 22 ₹1.4 करोड़ सेल्स हुई थी और FY 2022 – 23 ₹1.02 करोड़ सेल्स हुई थी। FY 2022 – 23 को प्रोजेक्टेड सेल्स ₹3 करोड़ की अनुमानित की गयी है।
  • Patil Kaki Business Cash Burn जून 2022 में ₹1.08 लाख और जुलाई 2022 में ₹2 लाख का था।
  • Patil Kaki Business अगस्त 2022 में ₹6.5 लाख प्रॉफिट के साथ प्रॉफिटेबल हो गए।
  • Patil Kaki Business Average Selling Price ₹650 की रहती है।
  • अभी सब स्नैक की शेल्फ लाइफ 25 से 30 दिन तक हैं। टेक्नोलॉजी से पैकिंग करने से इसकी शेल्फ लाइफ 2 से 2.5 महीने हो सकती है।
  • Patil Kaki Product में मेकिंग कॉस्ट – 25%, पैकिंग – 5%, डिलीवरी – 15%, मार्केटिंग – 30% और मार्जिन – 25% का रहता है।

Patil Kaki Business Shark Tank India Season 2 Deal

Shark Anupam Offer

₹40 लाख फॉर 4% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन – ₹10 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Vineeta Offer

₹40 लाख फॉर 10% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन – ₹4 करोड़

Shark Peyush and Shark Anupam Offer

₹40 लाख फॉर 4% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन – ₹10 करोड़

Shark Aman Offer

₹40 लाख फॉर 5% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन – ₹8 करोड़

Shark Aman Revised Offer

₹40 लाख फॉर 4% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन – ₹10 करोड़

बिज़नेस पिचर ने शार्क पीयूष और शार्क अनुपम के ऑफर – ₹40 लाख फॉर 4% इक्विटी, कंपनी वैल्यूएशन – ₹10 करोड़ के साथ डील फाइनल की।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Patil Kaki Maa ke khaane का प्रतिक बनकर मंच पर आया है। घर के खाने को सभी फ़ूड डिलीवरी पार्टनर के साथ जोड़कर इसको बड़े Scale of Business तक लाकर बहुत ही सुन्दर बिज़नेस केस स्टडी को भारत के लिए प्रस्तुत किया है। हम बहुत से घर से शुरू किये गए व्यवसाय देखते हैं। लेकिन इतने बड़े स्तर पर बहुत कम व्यवसाय बन पाते हैं। Shark Tank India in Hindi ऐसे और बिज़नेस को कमेंट करने के लिए निवेदन करता हैं। इसके साथ उसकी खासियत और खामियों को कमेंट करते हुए बिज़नेस रिव्यु द्वारा हिंदी में सिखने और भी महिलाओं के लिए सीख का माध्यम बनें।

Shark Tank India Season 2 Patil Kaki इस रिव्यु में हम चाहते है की PAN India कमेंट करें की उन्होंने यह खाना चखा है या नहीं। इतनी अच्छी बिज़नेस पिच में आपके लिए सबसे अच्छी बात कौनसी है और इसे आगे ले जाने बिज़नेस इन्वेस्टर के रूप में आप क्या सीख देंगे इस बारे में चर्चा जरूर करें। आपकी प्रतिक्रिया ही भारत के कोने में हर Business Aspirant को हिंदी रिव्यु द्वारा व्यावसायिक सीख लेने और पढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है।

Must Read:- Shark tank India Season 2 Episode 4 Startups

Gear Head Motors Shark Tank India Complete Review

Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review

Also Read:- Shark tank India Season 2 Episode 3 Startups

Haryanvi Stage OTT Platform Shark Tank India Complete Review

Atmosphere Studio Shark Tank India Complete Review

Girgit Store Shark Tank India Season 2 Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment