Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Poem के साथ Shark Tank India Business Quirksmith Poetic जेवेलरी पर सारी और खूबसूरत आभूषण के साथ दो महिला इंटरप्रेन्योर अपने क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी के प्रति जूनून को प्रदर्हित करते हैं।

उन्होंने काफी कुछ नयी चीज़ों को अपने व्यवसाय से सीख लिया है और वे शार्क जज से आगे भी आर्थिक और व्यावसायिक बातों को सीखने के विश्वास के साथ अपने अबतक के बिज़नेस प्रोडक्ट का प्रतिनिधित्व प्रस्तुत किया ।

Quirksmith Poetic Jewelry Vision

क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी विज़न (Quirksmith Poetic Jewelry Vision )है, कि उनके ज्वेलरी के माध्यम से सब अपने जज़्बात पहने और कला और विचारों को जियें।

Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India
Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India

Quirksmith Poetic Jewelry Founder

Quirksmith Poetic Jewelry Founder – दिव्या बत्रा और प्रज्ञा बत्रा (Divya Batra and Pragya Batra)

दिव्या बत्रा (Divya Batra) ने ज्वेलरी डिजाइनिंग के लिए NIFT ’04 grad पढ़ाई हासिक कि है और वह इसमें गोल्ड मेडल भी प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने जिप्पुर में डिजाइनिंग का काम किया है और FabJewels Ltd में अपना डिज़ाइन स्टूडियो का 10 वर्ष से अधिक नेतृत्व भी किया है। वह क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी (Quirksmith Poetic Jewelry) में प्रोडक्शन और डिज़ाइन का ख़याल रखती हैं।

प्रज्ञा बत्रा (Pragya Batra) और दिव्या बत्रा (Divya Batra) दोनों बहन हैं और प्रज्ञा IIT Delhi से ग्रेजुएशन करते हुए Insead से भी पढाई कि है।

बैन एंड कंपनी (Bain & Company) में उन्होंने स्ट्रेटेजी एंड कंसल्टिंग कि भूमिका निभाई और Inmobi में स्ट्रेटेजी और ऑपरेशन के नेतृत्व (Head for Strategy and Operations) का अनुभव लिया। वह क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी (Quirksmith Poetic Jewelry) में मार्केटिंग और सेल्स का ख़याल करती हैं।

Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India
Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India

About Quirksmith Poetic Jewelry

क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस पिच (Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India Business Pitch) में दिव्या बत्रा और प्रज्ञा बत्रा ने अपने बिज़नेस के खासियत को बताते हुए, कविता से ही बिज़नेस पतीच कि शुरुवात की। उन्होंने कविता की पंक्ति;

“चल चल रास्तों पर साथ मेरे तू भी बेफिक्र,
मंज़िल की क्यों फ़िक्र मैं मनमौजी।।
chal chal raasto par saath mere tu bhi befikar
manzil ki kyon fikar mai man mauji “

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

से अपने बारे में बताने की शुरूवात की। और ,शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने उनकी बहुत तारीफ़ की। उन्होंने अपनी पिच में अपने व्यवसाय को समझाते हुए कहा कि – क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी में वे कविताओं से प्रेरित होकर ज्वेलरी बनाते हैं !

उन्होंने अपने कविता वले अंदाज़ में बताया कि “यहां से आसमान छूने के लिए हमें आपकी मदद चाहिए शार्क्स जिसपर शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) ने उनके बातों को बताने के अंदाज़ के लिए ख़ास सराहना जताई।

Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India
Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India

Quirksmith Poetic Jewelry Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal),शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)को Quirksmith Poetic Jewelry Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी(Quirksmith Poetic Jewelry) ने अपने जुनून से काम करने कि बातें बतायी और व्यावसायिक कुशलता अभी तक सीख रहे हैं हैं ऐसी प्रस्तावना दी। शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस पिच में उन्हें व्यवहारिक समसझ होने के बारे में चर्चा करते हुए शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने उनसे अपने निवेश के पैसे कैसे वापस मिलेंगे इसपर सवाल जवाब किया।

इसपर फाउंडर ने कहा कि उन्हें उस ही बिज़नेस स्पॉट में जाना है और उन्होंने इतने सीखा है तो आगे और भी सीखेंगे । हंसी मज़ाक में आते हुए शार्क अमन ने बताया कि उन्हें Adrenal चाहिए तो फाउंडर ने जवाब में बताया कि उनमें इतना Adrenal है कि सब परेशान हो जाते हैं !

क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी फाउंडर (Quirksmith Poetic Jewelry Founder) ने कई बार बताया की उनका ब्रांड बन गया है, उसपर शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बताया कि ब्रांड कई तरह से देखा जाता है, और Customer Wanting to pay उसमें से एक प्रमाण हैं।

और बिज़नेस पिचर को अभी जो लग रहा है, कि कुछ तो बाकी रह रहा है, जिससे बिज़नेस अपने क्षमता का नहीं बना पा रहा तो ब्रांड को इतना evolve होना बाकी है। शार्क अमन ने भी बताया कि अभी भी वे ऐसा मानता है Boat Brand बन रहा है, वे भी नहीं समझते हैं कि ब्रांड बन गया है।

क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी बिज़नेस (Quirksmith Poetic Jewelry Business) शार्क नमिता के हिसाब से बहुत Niche Market है और जब तक प्रोडक्शन और प्राइस में बदलाव नहीं करेंगे उन्हें स्केल नहीं मिलेगा । शार्क अनुपम ने भी बताया कि Occasion Wear जो उनका USP है, उसपर स्केल करने दिक्क्त तो होगी।

उन्होंने regular wear के लिए भी प्रोडक्ट बनाएं हैं, लेकिन उनकी खासियत के लिए ही बिज़नेस बनेगा और वह मार्किट सीमित है। और जब शार्क ने डेब्ट और रॉयल्टी डील दी उन्होंने बिना काउंटर के अच्छे कविता भरे अंदाज़ में डील का अस्वीकार किया।

शार्क अमन ने कहा इतना मेंटरिंग की बातों के बाद बिना ऑफर के लिए कोशिश किये चले जायेंगे तो किसी भी बिसनेस पिचर पर उन्हें भरोसा करने दिक्क्त होगी। शार्क्स को बातों में missing लग रहा था और फाउंडर्स confuse भी लग रहे थे।

Quirksmith Poetic Jewelry Business Statistics

  • इन 7 वर्षों में Quirksmith ने 3 लाख से अधिक लोगों तक उनके प्रोडक्ट्स को पहुचायें हैं।

क्विर्कस्मिथ पोयटिक ज्वेलरी वार्षिक बिज़नेस सेल्स (Quirksmith Poetic Jewelry Yearly Business Sales)

  • FY 19 -20 -₹3.7 करोड़
  • FY 20 -21 -₹2.5 करोड़
  • FY 21 -22 -₹5 करोड़
  • FY 22 – 23 – ₹6 करोड़ (Net Profit – ₹24 लाख)

क्विर्कस्मिथ पोयटिक ज्वेलरी मासिक बिज़नेस सेल्स (Quirksmith Poetic Jewelry Monthly Business Sales)

  • जून 2023 -₹65 लाख
  • जुलाई 2023 -₹58 लाख
  • अगस्त 2023 -₹75 लाख
  • Monthly Website Traffic -1.2 लाख
  • Branded Search Traffic -10 हजार से 12 हजार
  • उन्होंने एक प्रोडक्ट को मंच पर समझने उसके दाम कि बात की ;

MRP – ₹3000 के सामने उन्हें ₹1200 COGS लगता है, जिसका एवरेज आर्डर वैल्यू ₹2500 होता है। इसमें नत्मर्गीन 4% बनता है।

Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 17
Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India Episode Air Date13 February 2024
Quirksmith Poetic Jewelry Founder’s Nameदिव्या बत्रा और प्रज्ञा बत्रा (Divya Batra and Pragya Batra)
Quirksmith Poetic Jewelry Ask in Shark Tank India₹80 लाख फॉर 1%
Quirksmith Poetic Jewelry Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Quirksmith Poetic Jewelry Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Quirksmith Poetic Jewelry Official WebsiteQuirksmith Poetic Jewelry
Quirksmith Poetic Jewelry ReviewQuirksmith Poetic Jewelry Review
Quirksmith Poetic Jewelry Company Valuation₹80 करोड़

Must Read:

Shark Tank India पर Marketing करने आये हो कि बात पर शार्क जज का विवाद!

Altco Dairy Free Milk Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस क्वर्कस्मीथ पोयटिक ज्वेलरी ( Shark Tank India Business Quirksmith Poetic Jewelry) के पिचिंग से सभी शार्क प्रभावित तो हुए है, लेकिन निवेश कि दृष्टि से आप इसमें निवेश करते या नहीं इसे शार्क एक्सपर्ट के कमेंट के साथ जोड़कर अपने कमेंट जरूर जोड़ें।

Womanpreneur Business को, शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) भी बहुत उत्सुक रहती है और वे दोनों ही आज के बिज़नेस पिच में मौजूद देख कर इसमें और भी दिलचस्पी बानी रही।

इस बिज़नेस के साथ The Quirky Naari कि Business Pitch भी देखें, जो इस तरह के व्यवसाय को शार्क टैंक इंडिया पर पहले प्रस्तुत कर चुकी हैं। हालांकि उन्होंने ज्वेलरी नहीं कपड़ो को लेकर प्रोडक्ट प्रस्तुत किये थे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire