Vold Energy Drink Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वोल्ड एनर्जी ड्रिंक (Vold Energy Drink) के प्रोमो वीडियो में बिज़नेस पिचर ने बहुत ही अच्छी कस्टमाइज्ड गाडी प्रस्तुत की है, जिसके ऊपर बिसनेस प्रोडक्ट के बारे में क्रिएटिविटी की गयी है। लेकिन यह बिज़नेस गाडी का नहीं है, वह एनर्जी ड्रिंक की ब्रैडनिंग के लिए बनाई गयी है।

इस एनर्जी ड्रिंक को मार्केटंग करने जिस तरह फाउंडर ने प्रस्तावना दी है, उसमें शार्क जज प्रभावित हो जाते हैं। लेकिन व्यावसायिक सूझ बुझ के साथ शार्क इन्वेस्टर बिज़नेस इन्वेस्टमेंट करेंगे या नहीं, इसेक बारे में आजकी पोस्ट से समझने का प्रयास करेंगे।

Vold Energy Drink Vision

वोल्ड एनर्जी ड्रिंक (Vold Energy Drink) विज़न है कि वह न केवल भारत के हर कोने में एनर्जी पाने के लिए एक ब्रांड की तरह सबमें प्रख्यात हो जाये।

Vold Energy Drink Shark Tank India
Vold Energy Drink Shark Tank India

Vold Energy Drink Founder

Vold Energy Drink Founder – देवेश बोचरे (Devesh Bochre)

देवेश बोचरे (Devesh Bochre) ने वोल्ड एनर्जी ड्रिंक (Vold Energy Drink) के बिज़नेस पिच में बताया कि वे अहमदनगर से आये हैं और वे अपनी बिज़नेस के लिए बनाया गयी ब्रांडिंग और मार्केटिंग कि गाड़ी को लेकर आये हैं।

उन्ही अपने बिज़नेस को बड़ा ब्रांड बनाना था, इसलिए उन्होंने ऐसी Vold Energy Drink Branding Car को बनाया है। बिज़नेस करने के लिए उन्हें Energy Drink का कांसेप्ट अच्छा लगा इसलिए उन्होंने इसको चुना और उनके ब्रैडनिंग कि तकनीक से कई लोग फोटो लेकर उसके बारे में लोगों तक बातों को पहुंचाने में मदद करते हैं । बिज़नेस पिचर के खुशाल बुसिनेस पिच शार्क जज काफी प्रभावित हुए।

Vold Energy Drink Shark Tank India
Vold Energy Drink Shark Tank India

About Vold Energy Drink

शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस पिच में बताया गया वोल्ड एनर्जी ड्रिंक (Vold Energy Drink) अन्य एनेगी ड्रिंक की तरह आपको तुरंत स्फूर्ति देता है और आपको इसके सेवन से अतिरिक्त शक्ति महसूस होती है। यह पीते ही आपको ताज़ा अनुभव होता है।

इस एनर्जी ड्रिंक को भारत के लोगों के स्वाद के मुताबिक बनाया गया है। उनकी वेबसाइट पर बताया गया है कि यह एक non-alcoholic beverage है और इसमें B3, B5, B6 & B12, इत्यादि जैसे vital minerals, और vitamins को भी सम्मलित किया गया है।

Vold Energy Drink Shark Tank India
Vold Energy Drink Shark Tank India

Vold Energy Drink Business पर Shark Judges का Investment Guidance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal),शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)को Vold Energy Drink Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

शार्क टैंक इंडिया पर वोल्ड एनर्जी ड्रिंक (Vold Energy Drink) के लिए शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने उनके पैकेजिंग क बारे में पुछा। फाउंडर ने बताया कि उनके मित्र ने खुदसे उन्हें में बनाकर दिया है। शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) भी इस एपिसोड एक प्रोमो वीडियो में बताते हैं कि फाउंडर फाइटर हैं और कई लोग उनसे प्रेरित होंगे।

Inositol जैसे सेहत के लिए अच्छे पदार्थ को इस एनर्जी ड्रिंक में शामिल होने की बात पर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) उनपर बहुत गुस्सा हो जाते हैं ।

प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि फाउंडर Inositol को PCOS के लिया अच्छा है बताते हुए अपने प्रोडक्ट कि तारीफ़ प्रस्तुत की है और शर क़ानूपम उनपर भड़क कर कहते हैं, काई लोग सेहतमंद न होनेवाले प्रोडक्ट खरीदते ही हैं। उनको झूठ बोलने की जरुरत नहीं।

Vold Energy Drink Business Statistics

  • वोल्ड एनर्जी ड्रिंक (Vold Energy Drink) ₹60 में बेचा जाता है और इसकी कॉस्ट ₹28 है, Price To Retailer – ₹48 to ₹50 रहता है।
  • वोल्ड एनर्जी ड्रिंक (Vold Energy Drink) का ग्रॉस मार्जिन 38% है और नेट मार्जिन 25% है।
  • ₹3500 करोड़ की एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) मार्किट है।
  • इन्वेस्टर्स ने उन्हे कहा था की काम से कम ₹30 लाख बजट जायेगा, क्योंकि 3 लाख की quantity होती है। उसमें इन्हें 27 कंपनी से रिजेक्शन आया था। लेकिन गुजरात के बिज़नेस से उन्हें प्रतिक्रिया मिली और वहां से उनका काम शुरू हुआ।
  • उन्होंने ₹5 लाख अपने पिताजी से लिए, जिसमें ₹4 लाख स्टॉक में गए था और ₹1 लाख उन्होंने गाडी अच्छी करने में लगाए, जिसमें उनकी मार्केटिंग हो जाती है।
  • उन्होंने 80 करोड़ लोगों के नंबर का डाटा आईडिया से इंस्टाग्राम पे एक अड़ रन करके ईमेल से डिटेल जमाई है और 25 नंबर डॉयन के जमाकर API की मदद से 500 तक लोगों को अपने बिज़नेस माक्रेटिंग करते हैं। हर दिन वे 12 हजार लगों तक अपने प्रोडक्ट का advertisement चलाते हैं।

वोल्ड एनर्जी ड्रिंक सेल्स (Vold Energy Drink Sales) – As Billed To Distributor ₹43

  • अप्रैल 23 – ₹1.5 लाख
  • मई 23 – ₹3.5 लाख
  • जून 23 – ₹5.2 लाख
  • जुलाई 23 – ₹3 लाख
  • सितम्बर – ₹6 लाख (Projected)

Vold Energy Drink Shark Tank India Deal

Vold Energy Drink Business Final Deal – शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)के साथ ₹10 लाख फॉर 10% इक्विटी + ₹40 लाख डेब्ट @3% Royalty until ₹40 lakh is recouped, वैल्यूएशन ₹1 करोड़ पर डील फाइनल होती है।

Vold Energy Drink Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 17
Vold Energy Drink Shark Tank India Episode Air Date13 February 2024
Vold Energy Drink Founder’s Nameदेवेश बोचरे (Devesh Bochre)
Vold Energy Drink Ask in Shark Tank India₹50 लाख फॉर 2% इक्विटी
Vold Energy Drink Deal in Shark Tank India₹10 लाख फॉर 10% इक्विटी + ₹40 लाख डेब्ट @3% Royalty until ₹40 lakh is recouped
Vold Energy Drink Investors From Shark Tank IndiaAman Gupta
Vold Energy Drink Official WebsiteVold Energy Drink
Vold Energy Drink ReviewVold Energy Drink Review
Vold Energy Drink Company Valuation₹1 करोड़

Must Read:

Quirksmith Poetic Jewelry Shark Tank India Business Complete Review

Shark Tank India पर Marketing करने आये हो कि बात पर शार्क जज का विवाद!

शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ में सभी शार्क जज हो गए Emotional!

Conclusion

वोल्ड एनर्जी ड्रिंक (Vold Energy Drink) को ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने जो बिजनेस ब्रांडेड कार (Business Branded Car) को बिज़नेस पिच में बताया गया है, उसको देखकर आपको मार्केटंग के लिए यह आईडिया कैसा लगा इसपर अपनी राय जरूर बताएं।

क्या आपको इतना खर्च करने पर इससे बेहतर मार्केटिंग आईडिया मालूम हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम चाहते हैं, इतना सारे बिज़नेस केस स्टडी में हम विविध दृष्टिकोण पर अपनी समझ को बढ़ाएं और आसान भाषा में बिज़नेस की चर्चा में सीखते हुए, गहराई से चर्चा करने के लिए काबिल बनें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire