Refit Global ने Certified Refurbished Smartphones Market की बातचीत और नई तरह की Shark Tank India Business Pitch को प्रस्तुत किया। हमनें कई सारे Unorganised Business Industry के बिज़नेस के बारे में शार्क जज के कमेंट के साथ सीखा है।
ऐसे बिज़नेस को बड़े स्तर पर बेहतर करने के लिए सभी छोटे बिज़नेस से उठकर काम करना पड़ता है। शुरुवात में इसके स्केल को बनाते हुए दाम के साथ सुधार करने बहुत ही दीर्घकालीन बिज़नेस स्ट्रेटेजी लगती है।
Refit Global Vision
रीफिट ग्लोबल विज़न (Refit Global Vision) है कि पुराने और थोड़े बहुत डिफेक्टिव फ़ोन पर काम करके Refurbishing Service को बेहतर सलिखे से बड़े ब्रांड की तरह प्रस्तुत करें।
Refit Global Founders
Refit Global Founder – साकेत सौरव और अवनीत सिंह (Saket Saurav and Avneet Singh)
साकेत सौरव (Saket Saurav) ने भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी (Bhartia Vidyapeeth University) बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor of Arts) की पढ़ाई की है और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड मीडिया (International School of Business & Media ) से Marketing में मास्टर्स किया है।
उसके बाद उन्होंने प्रोडक्ट मैनेजर और एरिया मैनेजर की भूमिका में LG Electronic में काम भी किया है।
अवनीत सिंह (Avneet Singh) ने संत लॉरेंस फार्मेसी कॉलेज (St. Lawrence pharmacy College) से बैचलर ऑफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy) में ग्रेजुएशन किया है और इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, निरमा यूनिवर्सिटी (Institute of Management, Nirma University) से मार्केटिंग में मास्टर्स किया है।
उन्होंने LG Electronic, Shop Clues और Sansui & Kelvinator – Videocon में काम किया है।
About Refit Global Certified Refurbished Smartphones
Refit Global Certified Refurbished Smartphones ने Shark Tank India पर बेकार और ई वेस्ट को कम करते हुए, छोटे बड़े सुधार करके लोगों की उपयोगिता बनाते हुए फोन को लोगों तक प्रस्तुत करते हैं। इन दोनों फाउंडर ने इलेक्ट्रॉनिक कम्पनीज में काम किया है और वे इस तरह के बिज़नेस के विविध विभाग के कामों को समझते हैं और प्रोडक्ट को भी समझते हैं।
उन्होंने जिसआयोजन से अपने अनुभव को लगाकर व्यवसाय बनाया है, उससे आकड़ों को लेकर काफी कठिन काम प्रतीत होता है। Unorganised Business Category को सुधारने के लिए उस इंडस्ट्री के काफी अनुभवी या रूचि रखनेवाले व्यक्ति ही एक organize कर सकता है। क्योंकि इस नए मॉडल में बाकी नया मॉडल की गलतियों के सुधर को समझकर मार्किट से बेहतर प्रोडक्ट प्रस्तुत करना होता है।
बिज़नेस पिच में इस इंडस्ट्री के प्लेयर के ब्रांड्स की तुलना में उनके विस्तार को गहराई से शार्क जज ने समझने के सवाल जवाब किये।
Refit Global Business पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Refit Global Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Refit Global Business पर शार्क जज का मानना है की कम मार्जिन में ब्रांड बिज़नेस बनाने बहुत दिक्क्त होती है। और मुख्य बड़े प्लेयर देखें भी तो बहुत कम मार्किट शेयर पर वह काम कर पा रहे हैं।
Shark Judge के सवाल जवाब बिज़नेस पिचर ने बताया कि शायद बड़ी कंपनी ही इस तरह के सेवाओं को अपने मॉडल में समावेश कर लेंगे। ऐसे में उनके शुरू करने से पहले यदि वे इसका विस्तार कर लें, तो उनके आयोजन की कुशलता पर बिज़नेस बड़ा ही बना रहेगा।
Refit Global Shark Tank India Deal
Refit Global Business Final Deal – ₹2 करोड़ फॉर 1% इक्विटी + 1% Royalty untill ₹3 करोड़ is recouped, वैल्यूएशन – ₹200 करोड़ पर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) के साथ डील फाइनल होती है।
Refit Global Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 22 |
Refit Global Shark Tank India Episode Air Date | 20 February 2024 |
Refit Global Founder’s Name | साकेत सौरव और अवनीत सिंह (Saket Saurav and Avneet Singh) |
Refit Global Ask in Shark Tank India | ₹2 करोड़ फॉर 0.5% इक्विटी |
Refit Global Deal in Shark Tank India | ₹2 करोड़ फॉर 1% इक्विटी + 1% Royalty untill ₹3 करोड़ |
Refit Global Investors From Shark Tank India | Anupam, Vineeta, Amit |
Refit Global Official Website | Refit Global |
Refit Global Review | Refit Global Review |
Refit Global Company Valuation | ₹200 करोड़ |
Must Read:
DChica Teens Products Shark Tank India Business Complete Review
House Of Beauty India Shark Tank India Business Complete Review
गुजरात के एक Eye Wear Startup Founder और Lenskart Founder Peyush Bansal का आमना सामना!
Conclusion
Refit Global को Shark Tank India पर देखते हुए, उन्हें काफी व्यावसायिक नंबर को समझने में दिक्क्त लग रही थी। लेकिन इस चर्चा में जो शार्क ने बातें बतायी उससे व्यापार के लिए बिज़नेस डील करते वक़्त जो हिसाब है, इसे आज की इस पिच में समझने काफी सारे बातें देखनी मिली।
इतने बड़ी रक्क्म को देने और लेने दोनों तरफ जो दबाव है, उसे सही कारण के समाधान करने के लिए इन बातचीत से काफी कुछ मुद्दे हमें आसान भाषा में रिसर्च करके समझने मिल जाते हैं।