Shark Tank India Business Lesson By Aman Gupta

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Business Lesson of the Day Episode 19 में शार्क अमन ने सीख दी है। हर एपिसोड के बाद जो लेसंस दिए गए हैं, उनमें हिसाब, गणित, बिज़नेस मैनेजमेंट, व्यावसायिक कानून से अधिक एक व्यावसायिक सोच को केंद्रित करती हुई बातें बताई गई है। आप गौर से पता करेंगे कि यह बातें हम सब जानते हैं, लेकिन इसपर मन से पालन कुछ लोग करते हैं। इस ही कारण चंद लोग सफल होते हैं।

Episode 19 Business Lesson of Shark Tank India में भी कोशिश करने के लिए सीख दी गई है। यह बात हमें भी बताई गई है, लेकिन हम इतने सच्चे दिलसे एक काम पर कोशिश नहीं करते। जीवन मूल्य शिक्षा की बातें सभी को घर संस्कार और पाठशाला में पढ़ाते हैं, उनमें से बातों को लेकर शार्क लेसंस में हमनें बहुत से शार्क लेसन देखे।

Shark Tank India Business Lesson By Aman Gupta
Shark Tank India Business Lesson By Aman Gupta

Episode 19 Shark Lesson of the Day by Shark Aman Gupta

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)

“मेरा शार्क लेसन ऑफ़ दी डे यंग इंटरप्रेन्योर के लिए सिंपल है – बेटर ट्राई धेन कराई। बादमें रिग्रेट नहीं होना चाहिए, के तुमने ट्राई नहीं किया। ट्राई करोगे दस चीज़े सीखोगे, गिरोगे, आगे बढ़ोगे। क्या पत्ता कोई कंपनी आपकी अच्छी बन जाएगी, आपको कोई लेसंसअच्छे मिल जायेंगे। “

Shark Tank India Episode 19 Shark Lesson of the Day related Quotes

Episode 19 Shark Lesson of the Day by Shark Aman Gupta में जिस मंतव्य से दी है, उसपर कई सफल लोगों ने कहा है। हम उस वाक्य को जोड़ते हुए, यह बताना चाहते हैं कि क्यों हर सफल व्यक्ति वही बातें करता है। हमनें शार्क टैंक इंडिया लेसंस के सफर में यह देखा है कि कई बातें हम भी जानते हैं, लेकिन उसे जीवन मूल्य कि तरह देखें तो वो कही न कही कम होते हुए नजर आता है।

गौर करने कि बात यह बनती है, कि सफल लोग किस सूत्र पर अपनेआप को केंद्रित रखते हैं। उनके लिए वो कितना महत्त्वपूर्ण है और हम इस बात को अपने अंदर कितना महत्त्वपूर्ण देकर निभाते हैं। सभी सफल व्यक्ति कि सूची में सामान बातों को प्रस्तुत करते हुए, इस ऍम वाक्य पर अंदरूनी रौशनी दिलाकर हम प्रेरणा का साधन बनने का प्रयास कर रहे हैं।

“मैं हमेशा नई चीजों की कोशिश करता हूँ और नई चीजें सीख रहा होता हूँ। “
“I’m always trying new things and learning new things.”

  • Morgan Freeman

“सभी जीवन एक प्रयोग है। जितने अधिक प्रयोग आप करते हैं, उतना ही बेहतर बनाते हैं।”
“All life is an experiment. The more experiments you make the better.”

  • Ralph Waldo Emerson

“रचनात्मकता नई चीजों के बारे में सोचने में होती है। नवाचार नई चीजें करने में होती है।”
“Creativity is thinking up new things. Innovation is doing new things.”

  • Theodore Levitt

“नई चीजों की कोशिश करें और हर दिन खुद को खोजें।”
“Try new things and discover yourself every single day.”

  • Bhavya Choudhary

“महान चीजें उन लोगों के साथ होती हैं – जो विश्वास करना, कोशिश करना, सीखना और आभारी होना बंद नहीं करते हैं।”
Great things happen to those who don’t stop believing, trying, learning, and being grateful.

  • Roy T. Bennett

“कोशिश करो और असफल हो जाओ, लेकिन कोशिश करने में कभी असफल मत हो!”
“Try and fail, but never fail to try!”

  • Jared Leto

“अगर मैं असफल हो जाता हूँ, तो मैं कोशिश करता हूँ- बार-बार और बार-बार।”
“If I fail, I try again, and again, and again.”

  • Nick Vujicic

“दूसरों की तुलना में बेहतर होने के लिए परेशान न हों। अपने आप से बेहतर बनने की कोशिश करें।
“Don’t bother just to be better than others. Try to be better than yourself.”

-William Faulkner

“प्रतिक्रिया करने से पहले, सोचें। खर्च करने से पहले, कमायें। आलोचना करने से पहले, प्रतीक्षा करें। छोड़ने से पहले, कोशिश करें।”
“Before you react, think. Before you spend, earn. Before you criticize, wait. Before you quit, try.”

  • William Arthur Ward

“मैं हमेशा एक योद्धा रहा हूँ। अगर आप मुझसे कहते हैं कि मैं नहीं कर सकता, तो मैं आपको गलत साबित करने की कोशिश में मर जाऊँगा।
“I’ve always been a fighter. If you tell me I can’t, I’ll die trying to prove you wrong.”

  • R.A. Salvatore

Conclusion

Shark Tank India Business Lesson of the Day Episode 19 में जिस तरह से कोशिश करने कि बात बताई है, उसके लिए सच्चे मन से खुदसे सवाल करना। आपको इन बातों में अपनी और से छूट रही बात का एहसास जरूर होगा। आप जानेंगे के सफल लोगों ने किस तरह अपनेआप को काम के प्रति खुदको लगाये रखा। और हर सफल व्यक्ति कि सूची में कठिन परिस्तिथितयाँ होती ही हैं। हर किसी के लिए अलग तकलीफ होती हैं, लेकिन सफल लोग वो बनते हैं, जो रुकते हैं। वो कोशिश करते ह रहते हैं।

Shark Tank India Business Lesson of the Day Episode 19 में सबने यह भी कहा कि हर कोशिश कामयाब हो यह जरुरी नहीं है। लेकिन आप हर कोशिश से कुछ प्राप्त जरूर करते हैं। अपनी वास्तविक जीवन के सामने व्यवहारिक लक्ष्य रखकर काम करते रहने से इंसान कामयाब बन ही जाता है। उम्मीद करते हैं कि इस चर्चा के बाद हम में से कई लोग अपनी कोशिश करने कि प्रक्रिया में और भी ईमानदारी से जुड़ेंगे। थॉमस एडिसन के बल्ब कि हजारो कोशिश पर बल्ब बनाने कि कहानी जैसे और भी बातचीत आप आज के विषय में जोड़ सकते हैं। जड़ो से उदाहरण देख कर हमें भी अपने उदाहरण बनाने के लिए मेहनत करते रहना हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:- Heart Up My Sleeves Shark Tank India Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment