Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor Business को प्रोमो वीडियो में एपिसोड में पिच करने के पहले से बताया जा रहा है। इस वीडियो में बताया गया है की भारत के किसान को ट्रेक्टर जैसी खेती के लिए प्राथमिक वस्तु बड़े ऊँचे दाम पर आज भी भाड़े पर लेनी पड़ती है। इसलिए उन्होंने सबसे छोटा इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर को उनके सलूशन के लिए डिज़ाइन किया है।

Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review
Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review

Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor Business – India’s smallest and cheapest Tractor है, जिसके लिए शार्क्स जुड़ने प्रोमो में उत्सुक दिख रहे हैं। शार्क अनुपम बिज़नेस के प्रोमो में बता रहे हैं की वे ₹75 लाख के बजाय ₹1 करोड़ देंगे यदि सभी शार्क मानते हैं। लेकिन शार्क अमित ने बताया की वह व्यक्तिगत रूप से निवेश करना चाहते हैं और पिचर से कहते हैं, जो उन्होंने माँगा वो उन्हें दिया। बिज़नेस पिचर में चर्चा की गयी असली बात को मुद्दों के साथ सिखने इस पोस्ट में जानकारी को जोड़ते जायेंगे।

Geeani Electric Tractor Business Vision

Geeani का लक्ष्य है कि वह टेक्नोलॉजी और उत्पादन में निपुणता के साथ मशीन और अन्य कस्टमाइज़ उपकरण को सबके लिए प्रस्तुत करते रहे।

Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App

Geeani Electric Tractor Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 5 Episode 24
Geeani Electric Tractor Shark Tank India Episode Air Date2 February 2023
Geeani Electric Tractor Founder Nameप्रजल गीता मेनन, विग्नेश पणिकर, दिव्यराजसिंह बिहुला, अनीता
Geeani Electric Tractor Ask In Shark Tank India₹75 लाख फॉर 7.5% इक्विटी
Geeani Electric Tractor Deal In Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी
Geeani Electric Tractor Company Valuation₹10 करोड़
Geeani Electric Tractor Investor NameAnupam Mittal, Vineeta Singh, Aman Gupta
Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review
Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review

Geeani Electric Tractor Business Founder

प्रजल गीता मेनन, जीनि इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर की सह संस्थापक और सीईओ (Prajal Geeta Menon, Co Founder & CEO) हैं। उन्हें 5 साल टीचिंग का अनुभव है और 2 साल ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में का अनुभव है। उन्हें अद्वितीय अभिनव इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट धारक (International patent holder for Unique Innovative Electric Powertrain) भी है और उसमें उत्साहपूर्वक आगे बढ़ना चाहती हैं।

विग्नेश पणिकर, जीनि इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर की सह संस्थापक,सी एमओ और डायरेक्टर (Vignesh Panickar, Co-founder, CMO & Director) हैं।

Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review
Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review

दिव्यराजसिंह बिहुला, जीनि इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर में चीफ इंजीनियर और ऑपरेशन्स हेड (Divyarajsinh Bihola, Chief Engineer & Operations Head) हैं । उन्होंने Maruti Suzuki (Nanda Automobile) में टेक्निशन के तौर पर इंटर्नशिप की है और एक जगह Quality Control Department में Engineer रह चुके हैं और अब Geeani में उस अनुभव के साथ काम कर रहे हैं।

About Geeani Electric Tractor Business

Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor में green energy automotive products का उत्पादन करते हैं। इसके साथ वह कृषि क्षेत्र में अन्य उत्पादों का निर्माण करते हैं। हम उन ग्राहकों के लिए एमएएएस (एक सेवा के रूप में विनिर्माण) के अग्रदूत हैं, जिन्हें किसी भी उद्योग के लिए अनुकूलित मशीनरी की आवश्यकता होती है।

Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review
Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor की खासियत है कि वह MaaS (Manufacturing As A Service) में सबसे अव्वल बिज़नेस हैं। वह ग्राहकों के लिए customised machinery भी प्रदान करते हैं।

Geeani Electric Tractor Business Products

  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor),
  • इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट (Electric Golf Cart),
  • इलेक्ट्रिक फूड कार्ट (Electric Food Cart)
  • इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) और
  • अन्य अनुकूलित कम गति ईवी समाधान (other customised low speed EV Solutions)

Geeani Electric Tractor Business Statisitcs

  • भारत में 10 करोड़ किसान ट्रेक्टर भाड़े पर लेते हैं जिसमें की 60 प्रतिशत आय चली जाती है।
  • 29 Mar 2022 को गाँधी नगर, गुजरात में Geeani Electric Tractor Business को रजिस्टर किया गया था।
  • आम ट्रेक्टर ₹5 लाख से ₹5.5 लाख तक आता है, Geeani ₹4.8 लाख तक लांच करने सोच रहे हैं। और इसको बनाने के लिए ₹3.8 लाख लगेंगे।
  • इसकी बैटरी की किम्मत ₹1.6 लाख है जिसकी वारंटी 3 साल की है।
  • उन्होंने खुदसे ₹25 लाख की कुल इन्वेस्टमेंट अबतक की है।
  • Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor Business Equity
    प्रजल गीता मेनन (Prajal Geeta Menon) – 20%
    अनीता के बेटे (Anitha’s Sons) – 40%
    अनीता (Anitha’s) – 40%

Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor Business Deal

Shark Aman’s Offer (Same As Ask)
₹75 लाख फॉर 7.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
Shark Amit’s Offer
₹1.5 करोड़ फॉर 20% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹7.5 करोड़
Shark Aman, Shark Anupam & Shark Vineeta’s Offer
₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
Business Pitcher Offer –
₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
Shark Amit’s Revised Offer
₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़

बिज़नेस पिचर Shark Aman, Shark Anupam & Shark Vineeta’s Offer -₹1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़ पर डील फाइनल करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor Business ने भारत का सबसे छोटा और किफायती ट्रेक्टर को बनाकर भारत के लिए गर्व का संसाधन दिलाया (Launching of India’s most afforable Electric Tractor) है। वैचारिक रूप में यह कितना सरल उपकरण हैं, लेकिन आधुनिक ट्रेक्टर जितना यह ट्रेक्टर सिचाई करने में किसानों क लिए उओयोगिता बना पायेगा, इसके लिए प्रोडक्ट कि पहचान और अनुभव के साथ बिज़नेस के विचार पर विस्तार करें।

Shark Tank India Season 2 Geeani Electric Tractor Business के साथ जुगाड़ू कमलेश के व्यवसाय कि पुरानी डील को केस स्टडी करें और खेती में नए उपकरणों कि जानकारी द्वारा भारत को और भी व्यवसाय दिलाने के लिए नए विचार व्यक्त करके भारत स्टार्टअप बिज़नेस को नयी उड़ान को सीख के साथ तैयार करने में योगदान जरूर करें।

Must Read:-

Shark Tank India: Leafy Affair Flower Jewellery Complete Review

Shark Tank India: Amore Gourmet Gelato Company Complete Review

Shark Tank India: Febris Premium Scrubs, Lab Coats & Medical Apparel

Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review

Shark Tank India: PadCare Labs Pvt. Ltd. Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

8 thoughts on “Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review”

Leave a Comment