SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Soupxindia भारत का पहला पौष्टिक सूप ब्रांड है। यह बिज़नेस सब्सक्रिप्शन के रूप में ग्राहक को हेल्थी डिश दिलाने का काम करते हैं। वे नूट्रिशनिस्ट के साथ साथ शेफ के साथ मिलकर सारे खाने को हेअल्थी लाइफस्टाइल में रूपांतरित करते हैं। वे प्रोडक्ट को Available on Demand के मॉडल पर भी बेचते हैं। इनके प्रोडक्ट जोमाटो और swiggy जैसे ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी पार्टनर द्वारा भी बिकते हैं।

SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review
SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review

Shark Tank India Season 2 Soupxindia Business Vision

SoupX India भारत का पहले पौष्टिक सूप ब्रांड (India’s 1st Healthy Soup Brand) बनना चाहता है, जो सूप के पौष्टिक खाने को किफायती दाम पर दिला सके।

SoupX India Ask₹75 लाख फॉर 6% इक्विटी
SoupX India Company Valuation₹12.5 करोड़

Shark Tank India Season 2 Soupxindia Founder

उत्तम कुमार और प्रियंक जैन (Uttam Kumar & Priyank Jain) Soupxindia फाउंडर हैं।

प्रियंक जैन ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड (IIFT), दिल्ली से MBA किया है। उन्होंने Deloitte में काम किया है और अभी Global Bank में ट्रेज़री डिपार्टमेंट में काम करते हैं।

SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review
SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review

उत्तम कुमार ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) से इंजीनियरिंग की है। और उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (ISB) से समर एक्सचेंज प्रोग्राम फॉर एंटरप्रेंयूरिअल स्टडीज किया है।

About Shark Tank India Season 2 SoupX India

बिज़नेस पिचर ने पान्डेमिक के दौरान अपने लखनऊ शहर में वर्क फ्रॉम होम करते वक़्त एक Food Distribution Drive में Immunity Soup बटवायें थे। उस वक़्त वे कोई बिज़नेस नाह करना चाहते थे। लेकिन लोगों ने ऐसे सूप के बारे में वापस बांटने कि गुज़ारिश कि तो उन्हें इस बारे में रिसर्च करने दिलचस्पी हुई।

उस वक़्त तो उन्होंने सादाहरण दाल और अश्वगंधा जैसे सामग्री का उपयोग करके सूप बांटा था। इसपर ५ महीने कि रिसर्च से उन्हें समझ आया कि हेअल्थी लाइफस्टाइल बनाने के लिए डाइट प्लान काफी महंगे पड़ जाते हैं। उन्हें ऐसा कुछ करना था, जो पूरी मील रेप्लस कर सके और वह बहुत ही पौष्टिक पर्याय बन सके। इसलिए उन्होंने सूप के साथ मील के बारे में सोचा और soupx को बनाया। जहां “x” सूप के साथ हेल्थी साइड्स को दर्शाता है, जिसमें गार्लिक ब्रेड्स, वेजी बाउल्स, सलाद, व्होल वीट सैंडविचेज़ जैसे पर्याय को जोड़ते हैं।

SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review
SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review

इस तरह के soupx options से 30 से 40% Calorie Reduction दिखेगा, अगर SoupX Weight Loss Category में कोई जाते हैं। इनके सभी प्लान में खाना ताज़ा बनाया जाता है, जिसमें COunted Calorie होती हैं और कोई भी Artificial Preservative का इस्तेमाल नहीं होता है। SoupX Cold Soup Gazpacho के पर्याय भी उपलब्ध करवाते हैं। SoupX का दावा है कि उनके प्रोडक्ट सबसे हेल्थी न हो लेकिन वह आम मील के मुकाबले काफी हेल्थी होते हैं।

Shark Tank India Season 2 SoupX India Business Statistics

  • Soupxindia Business Sales पिछले महीने Aug 22 में ₹8 लाख की थी। इसके पहले जुलाई 22 में ₹7 lakh और उससे पहले ₹6 लाख की सेल्स हुई थी।
  • Soupxindia में COGS निकलकर ग्रॉस margin 70 से 75 % है । लेकिन जोमाटो और सीवग्गय के लिए 20 से 25% कमीशन लग जाता है। फाइनल ग्रॉस मार्जिन 40 से 45 % बनता है।
  • Soupxindia में Ebidta अभी नेगेटिव है। बिज़नेस अभी प्रॉफिट नहीं कर रहा है। ₹1 से ₹1.5 लाख का उन्हें कॅश बर्न हो जाता है। लगभग ₹2 लाख रुपये उन्हें शेफ और स्टाफ सैलरी के रूप में लग जाता है। इसके साथ उन्हें कमीशंस और ₹60K से ₹70k एड्स के लगते हैं।
  • Soupxindia meal subscription ₹169/Meal से शुरू होते हैं।
  • 5 महीने की मार्किट टेस्टिंग के बाद 2021 में SoupX शुरू हुआ।
  • Soupxindia 99 + variety of soups प्रदान करते हैं।
  • सारे सूप 14 बेस से बनते हैं । सिर्फ हेड शेफ को पता है की कोनसे कम्पोजीशन में सूप बन जायेगा। मॉडुलर मॉडल बिज़नेस है, जहाँ एक्सपर्ट शेफ हेडक्वार्टर में सब बेस बनाते हैं। यह DIY kit बनती हैं, जिसकी शेल्फ लाइफ 6 महीना है। यह कीटस सिर्फ B2B mode में इस्तेमाल होते हैं।
  • अभी २ नोड चलाने से लगभग ३०% किम्मत काम हो जाती है। 16 ऐसे नोड खोलने के बाद capex और opex दोनों और भी कम हो जायेगा।
  • उन्होंने इससे पहले ₹25 लाख की फंडिंग उठायी थी।
  • रेवेन्यू का 85% फ़ूड डिलीवरी पार्टनर स्विग्गी और जोमाटो से आता है और बाकी सब्सक्रिप्शन और को ब्रांडिंग से आता है।
  • Soupxindia के मुताबिक़ वे 2 से 3 महीने में प्रॉफिटेबल हो जायेंगे।

Shark Tank India Season 2 SoupX India Business Deal

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क पीयूष ने बताया की वह इस बिज़नेस में कुछ नया वैल्यू नहीं ला पायेंगे। शार्क अनुपम को उनके हेल्थ के ज्ञान को लेकर बहुत शंका थी, की वह बिना बेसिक ज्ञान के कैसे बिज़नेस करेंगे । कॅश बर्न के कारण शार्क अमन भी बाहर हो जाते हैं। शार्क नमिता ने भी बताया की उनका प्रोडक्ट उन्हें मीठा लगा और वह शार्क अनुपम के प्रोडक्ट नॉलेज वाले मुद्दे पर सहमत भी हैं इसलिए अभी निवेश नहीं करना चाहती हैं।

बिज़नेस पिचर के पूरे समर्पण से काम करने की तैयारी के कारण शार्क तैयार हो जाती हैं। वे उन्हें ऑफर देती हैं;

₹50 लाख फॉर 20% इक्विटी
₹25 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट
कंपनी वैल्यूएशन ₹2.5 करोड़
उनकी शर्त है की दोनों बिज़नेस पिचर इसमें फुल टाइम काम करे।

उनके और भी इन्वेस्टर हैं, इसलिए पिचर काउंटर ऑफर करते हैं;

₹50 लाख फॉर 18% इक्विटी
₹25 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट
कंपनी वैल्यूएशन ₹2.78 करोड़
शार्क विनीता सिंह उनका काउंटर ऑफर स्वीकार करती हैं और डील फाइनल होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 SoupX India Business के पिचेर्स कॉमर्स से होते हुए भी उन्हें उनके प्रोडक्ट के बारे में सीखना चाहिए, ऐसा शार्क्स ने बताया। हमें अक्सर लगता है की बिज़नेस के विषय सिखने के बाद इंटरप्रेन्योर बना जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। शार्क टैंक इंडिया में हमनें हमेशा देखा है की हर तरह का ज्ञान जोड़कर बिज़नेस पिचर के व्यवसाय को जोड़ा है। शार्क अनुपम भी वही कहते हैं कि बिज़नेस इंडस्ट्री के हर विभाग के बारे में इंटरप्रेन्योर को पता होना चाहिए।

Shark Tank India Season 2 SoupX India Business Entrepreneurship Bigger Vision एपिसोड के नाम को पूरी तरह से प्रमाणित किया है। नौकरी के साथ डबल काम करके व्यवसाय को हर तरह से सफल करने कि भूक से शार्क विनीता बहुत भावुक हो गयी। आप में से कई स्टार्टअप में अपने आप को इन पिचेर्स कि कहानी में देखा होगा। शार्क ने पूरे समर्पण से धीरे धीरे बड़ा बिज़नेस बनाने के लिए कबीर के दोहे का सन्दर्भ दिया। इस बिज़नेस के बाद आपको भी अपने बिज़नेस कि कमियों को परफेक्ट बनाने प्रेरणा जरूर मिली होगी।

Must Read:- Shark Tank India Unseen Pitches

Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India Complete Review

Sattuz Desi Superfood Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review

Also Read:- Shark Tank India Season 2, Episode 1 Startups

Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review

Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman

Also Read:- Shark Tank India Season 2, Episode 2 Startups

Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review

Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Business Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment