The Honest Home Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

The Honest Home Shark Tank India Business Pitch में Plastic Product के दूषित प्रभावों का समाधान करने प्रकृतिक समाधान लेकर शार्क टैंक इंडिया पर आये हैं। उन्होंने अपने किसान पिता से Natural Ecosystem को समझा है और Mother Earth की प्राकृतिक शकित की और उन्हें ईमानदारी से व्यवहार का अनुभव किया है । उन्होंने Plastic Use से बचने के लिए कई उपयोगिता में Plastic Alternative को प्रस्तुत किया है।

The Honest Home Shark Tank India Business Vision

The Honest Home Company Vision है कि वह लोगों को अपने इस्तेमाल के लिए sustainable and eco-friendly choices दे सके।

The Honest Home Shark Tank India
The Honest Home Shark Tank India

The Honest Home Shark Tank India Business Founder – मयंक सिसोदिया (Mayank Sisodia)

The Honest Home Shark Tank India Business Founder – मयंक सिसोदिया (Mayank Sisodia)

मयंक सिसोदिया (Mayank Sisodia) ने कोई बड़ी Business Degree नहीं ली है और वे 80 से अधिक Venture Capitalist द्वारा Business Investment के लिए मन कर दिए गए हैं। उन्हें Sales Experience व्यक्ति Brand न बनाने के लिए अमान्य बताया गया।

जबकि उन्होंने अपने 10 से अधिक वर्ष के Sales Experience से Customer Need की समझ की नींव बनाई है। धामपुर, उत्तर प्रदेश (Dhampur,Uttar Pradesh) में उनके पिता खेती करते हैं और इसलिए वह Natural Ecosystem में विश्वास करते हैं।

अपनी Honesty से प्रदान करने की व्यवहार से उन्होंने The Honest Home का निर्माण किया है। उन्होंने अपनी The Honest Home Business Pitch में यह भी बताया है कि वे लोगों को Ecofriendly के नाम पर चुना नहीं लगाते हैं और Sustainable Product प्रदान करते हैं।

The Honest Home Shark Tank India
The Honest Home Shark Tank India

The Honest Home Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain), शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को The Honest Home Business Pitch में Shark Tank India Seaon 3 Stage पर बताया गया है।

सारे Shark Judge The Honest Home Business की Honest Pitch से प्रभावित थे। लेकिन शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने बताया है कि Honesty, Sustainablity आजकल fade हो रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने Shark Tank India Season 3 Episode में The Honest Home Business Founder मयंक सिसोदिया (Mayank Sisodia) से VC Fund Investment लेने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की 80 VC Rejection के बाद वे शार्क टैंक इंडिया पर आये हैं।

उन्हें Sales Experience से Brand Business न बनाने की कमेंट दड़िये गए थे। लेकिन वे मानते हैं, उस ही अनुभव से उन्हें सही से बेचने के बारे में समझता है । और वे Customer Need समझते हैं।

The Honest Home Business Pitch पर सभी शार्क्स ने अपने हिसाब से बिज़नेस पर Expert Advice दी। शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) ने बताया की उन्हें The Honest Home Business Founder काफी ईमानदार लगे।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने बताया कि वे Plastic Free बोलके Toxic Product Component इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे Business Grey Area पर शब्दों का प्रयोग कर रहा है।

शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ने कहा कि Business Margin बहुत ही काम है, इसलिए Business Investor Exit नहीं ले पायेगा।

और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को भी 100 बार VC Investor rejection मिला है, इसलिए उन्हें Founder में rejection लेनेवाले फाउंडर्स में बहुत दिलचस्पी रहती है। अबतक कोई Marketing खर्च नहीं किया है और उन्होंने पहले जो आसान मार्किट उपलब्ध है उसे टारगेट किया हुआ है। इन बातों से शार्क्स प्रभावित हुए।

The Honest Home Shark Tank India Business SWOT Analysis

The Honest Home Business Analysis करने हम इस पर Strength , Weakness, Opportunity और Threat की मानकता से देखने का प्रयास करेंगे। बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई में कई स्तर पर SWOT Analysis के बारे में पढ़ाते हैं।

आम शब्द में कहे तो SWOT माने Strength , Weakness , Opportunity और Threat होता है ।इससे बिज़नेस को अपने और बाजार के बारे में समझने में आसानी होती है और अपने आगे के काम के लिए नियोजन करने में मदद रहती है।

अपनी निजी ताकत और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है। बाह्य और बाजारी मौके और कठिनाइयों को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है। हम यह आम विषय को इस बिज़नेस द्वारा पेश करने का मौका ले रहे हैं।

The Honest Home Shark Tank India Business Strength

The Honest Home Business Pitch में सबसे बड़ी ताकत उनके Honest Leadership में Honest Product पर चर्चा की गयी है। वे प्रमाणिकता और उच्च मानकता के साथ गुणवत उत्पादों को लोगों तक पहुंचाते हैं।

The Honest Home Founder ने दावा किया है, कि वे मानते हैं कि Customer हमेशा Business से ईमानदारी कि अपेक्षा करते हैं और The Honest Home इसलिए Honest Product प्रदान करते हैं।

The Honest Home Shark Tank India Business Weakness

The Honest Home Product को Better Plastic Feature और Product Cost से लड़ना पड़ेगा। यह Honest Business Pitch ,जो उनकी खासियत है, वही खामी भी है। इस The Honest Home Product को Market Perspective और Supply Management दोनों स्तरों पर दाम और उपयोगिता के लिए सनुलित करते रहना होगा।

The Honest Home Shark Tank India Business Opportunity

The Honest Home Founder Mayank Sisodia ने सबसे पहले Parle Company में काम किया था। उन्हें 10 वर्ष से अधिक Sales एक्सपीरियंस है। मयंक सिसोदिया (Mayank Sisodia) ने बड़े प्रीमियम इंस्टिट्यूट से डिग्री तो नहीं ली है, लेकिन सेल्स में काम करने से उन्हें अच्छे से पता है कि Customer को क्या चाहिए।

उनका उसूल है कि ग्राहक को ईमानदारी चाहिए और वही उसूल उन्होंने अपनी खासियत बनाई है साथ ही The Honest Home Business की खासियत भी बनाई है।

Parle Company के बाद उन्होंने Hindustan Unilever में काम किया और फिर Kapiva Ayurveda में भी अनुभव लिया। इन Companies में काम करते हुए उन्हें Zero से ₹1 करोड़ के बिज़नेस बनाने का अनुभव बन चूका था। और अब वे The Honest Home को पूरी तरह अपने नेतृत्व में चला रहे थे।

The Honest Home Shark Tank India Business Threats

The Honest Home Market में लोग नहीं स्वीकारते, क्योंकि उपयोगिता में वे महंगे पड़ते हैं और उनकी टिकाऊपन पर काम करना कठिन हो जाता है।

Plastic Product Option की ओर आकर्षण है, लेकिन Product Utility बहुत सिमित हो जाती है । Product Sales और Product need में फर्क को Shark Judge ने भी बातचीत में बताया है।

The Honest Home Business Statistics

  • The Honest Home ने Initial Investment में ₹2.25 करोड़ डालकर ₹14 करोड़ का Annual Revenue किया है।
  • The Honest Home Average Order Value है ₹200 है।
  • The Honest Home Unit Economics – (Price To Retailer – ₹110)
    कंट्रीब्यूशन मार्जिन (Contribution Margin) – 24%
    रिटेलर मार्जिन (Retailer Margin) – 8%
    ब्रांडिंग (Branding)- 15%
    अन्य खर्चे (Other Expense) – 45%
    मुनाफा (Profit) – 8%
  • The Honest Home Unit Economics Online- (Selling Price – ₹200)
    कंट्रीब्यूशन मार्जिन (Contribution Margin) – 17%
    मेकिंग कॉस्ट (Making Cost) – 28%
    अमेज़न कमीशन (Amazon Commission) – 18%
    Misc & Delivery Other Expense) – 37%

The Honest Home Sales Year Wise

  • FY 2019 – 2020 – ₹1.82 करोड़
  • FY 2020 – 2021 – ₹2.89 करोड़
  • FY 2021 – 2022 – ₹4.9 करोड़
  • FY 2022 – 2023 – ₹13.8 करोड़
  • September 2023 – ₹1.42 करोड़

The Honest Home Sales Split

  • Offline – 55%
  • Online – 45%

The Honest Home Shark Tank India Business Equity Structure

Founder मयंक सिसोदिया (Mayank Sisodia) के पास 80% Equity है, जिसमें उनका Initial Investment ₹1.25 करोड़ और 3 friends के पास ₹1 करोड़ Investment के लिए 20% Equity है।

The Honest Home Shark Tank India Business Final Deal

The Honest Home Business Founder मयंक सिसोदिया (Mayank Sisodia) ने शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) के साथ ₹1 करोड़ फॉर 3% इक्विटी, Company Valuation – ₹33.33 करोड़ पर Deal Final की।

The Honest Home Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 1
The Honest Home Shark Tank India Episode Air Date22 January 2024
The Honest Home Founder’s Nameमयंक सिसोदिया (Mayank Sisodia)
The Honest Home Ask in Shark Tank India1 Crore Rs. For 2% Equity
The Honest Home Deal in Shark Tank India₹1 करोड़ फॉर 3% इक्विटी
The Honest Home Investors From Shark Tank IndiaAmit Jain
The Honest Home Official WebsiteThe Honest Home
The Honest Home ReviewThe Honest Home Review
The Honest Home Company Valuation₹33.33 करोड़

Must Read:

क्या Shark Tank India Season 3 Business The Honest Home 80 VC के इंकार के बाद Investment Deal करेंगे?

क्या होगा 80 Wash Waterless Washing Machine का Doodh ka Doodh, Paani Ka Paani?

Conscious Chemist Shark Tank India Complete Review

Conclusion

The Honest Home Shark Tank India Business कि यह बातचीत देखकर आप इसमें निवेश करते या नहीं, इसपर कारणों के साथ चर्चा करें। इन Shark Judge Comment के साथ समान Business Product को जांचने का प्रयास करें।

अपने लिए Business Entrepreneur की दृष्टिकोण से सिखने के लिए इस बिज़नेस के विकास के बारे में जान्ने उनके आनेवाले अपडेट को भी देखते रहे, जिससे Business Journey को सामझने का अवसर मिलेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?