The Shell Hair को Shark Tank India Campus Special Episode में बताते हुए, इस Student Entreprneur को ₹2 हजार से करोड़ का व्यवसाय बनाने के लिए शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने बिज़नेस पिचर की बहुत तारीफ़ की।
Upcoming Shark Tank India Episode Video में बताया है कि नमिता के Hair Extension Demo पर Shark Anupam ने Shark Approved बताते हुए, उनके प्रोडक्ट को प्रामाणिक बताया। Hair Originals और Nish Hair Business Pitch के बारे में आपको याद जरूर आया होगा।
The Shell Hair Vision
दी शैल हेयर विज़न (The Shell Hair Vision) है कि वह Hair Extension कि सहायता से बालोंकी सुंदरता और आत्मा विश्वास दोनों के लिए फैशन के साथ समाधान प्रदान करे।
The Shell Hair Founder
The Shell Hair Founder – शेल्ली बुलचाँदनी (Shelly Bulchandani)
शेल्ली बुलचाँदनी (Shelly Bulchandani) ने सोफिआ गर्ल्स कॉलेज (Sophia Girls College) से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Applications) कि पढ़ाई की है।
उसके बाद उन्होंने Nimap Infotech में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग की इंटर्नशिप की है और REDJEE Software Labs में सोशल मीडिया मार्केटिंग में इंटर्नशिप करने का अनुभव लिया है। इन अनुभव से वह अब The Shell Hair का व्यवसाय कर रही है।
About The Shell Hair -100% Human Hair Extensions
The Shell Hair -100% Human Hair Extensions के ब्रैडनिंग के लिए फाउंडर शेल्ली बुलचाँदनी (Shelly Bulchandani) ने बहुत अच्छा वाक्य कहा -“Beautiful hair is not just a dream, it’s an extension away” और इस ही विचार से उन्होंने न केवल Natural Hair को Ethics के साथ आयोजित करने की व्यवस्था की है, बल्कि उसे लोगों के स्टाइल स्टेटमेंट के लिए तैयार भी किया है।
वे हर किसी को अपने प्रस्तुति के लिए विविध तरह से बालों को सवारनेका मौका देता है, जो बेहतर लाइफस्टाइल, फैशन के अलावा बिहार विश्वास और सुरक्षित समाधान दिलाता है। वह बालों के माध्यम से इंसान की जुडी भावना को भी समझते हैं और उसके लिए प्रोडक्ट के रूप में जुरूरत का समाधान करने के लिए प्रस्तुत करते हैं।
The Shell Hair Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) को The Shell Hair Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
The Shell Hair Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 32 |
The Shell Hair Shark Tank India Episode Air Date | 5 March 2024 |
The Shell Hair Founder’s Name | शेल्ली बुलचाँदनी (Shelly Bulchandani) |
The Shell Hair Ask in Shark Tank India | Update Soon |
The Shell Hair Deal in Shark Tank India | Update Soon |
The Shell Hair Investors From Shark Tank India | Update Soon |
The Shell Hair Official Website | The Shell Hair |
The Shell Hair Review | The Shell Hair Review |
The Shell Hair Company Valuation | Update Soon |
Must Read:
Campus Special Series Episode में आनेवाले बिजनेस in Shark Tank India Season 3
FOMO Brews Shark Tank India Business Complete Review
Indian Canva Version को Shark Tank Companies ने भी इस्तेमाल किया है!
Conclusion
The Shell Hair Business के बारे Shark Tank India में देखते हुए Student Entrepreneur की ओर से बातचीत देखने के बाद आप अपनी ओर से सुझाव भी जरूर प्रस्तुत करें।
हम चाहते हैं आप ऐसे Student Business के बारे में कमेंट में नए नाम बतायें, जिससे हर कोई सिख सके। हमनें NSRCEL के The startup incubator at IIM Bangalore से कई बिज़नेस को शार्क टैंक इंडिया में देखा है।
यदि आपने भी ऐसे कोई कैंपस के पेज पर शार्क टैंक इंडिया में स्टूडेंट को आते देखा हो, तो आप स्टार्टअप करने ऐसे संघठन के बारे में भी खुदको शिक्षित कर सकते हैं।