FOMO Brews Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

FOMO Brews की Shark Tank India Business Pitch में इक्कीस वर्ष के गौरांग ने Campus Special Episode में बहुत ही रोचक और आत्मा विश्वासवाली Student Pitch प्रस्तुत की है। प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि इस एपिसोड में Special Pitchers ने Special Exam कि तरह Student Entrepreneur Journey को Shark Judges के सामने प्रस्तुत करेंगे।

भारत में youngpreneurs को देखते हुए, कई लोगों को व्यवसाय करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। कई लोग बस एक पहले कदम न लेने कारण व्यवसाय नहीं बना पाते हैं। लेकिन इन बच्चों से भारत सीखेगा कि कैसे जुर्रत करने से हम हरेक एक चीज़ हासिल कर सकते हैं।

FOMO Brews Visio

फोमो ब्रीव्स विज़न (FOMO Brews Vision) है कि flavored sugar drink के लिए real ingredients drink पर्याय उपलब्ध करवाना चाहते हैं।

FOMO Brews Shark Tank India
FOMO Brews Shark Tank India

FOMO Brews Founder

FOMO Brews Founder – गौरांग जी और अविक चौधरी (Gaurang G and Avik Chaudhery)

अविक चौधरी (Avik Chaudhery) ने हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (Hindu College, University of Delhi) से बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स (B.A. Honours Economics) की पढ़ाई की है और अभी Stoa से डिप्लोमा कर रहे हैं।

नेतृत्व के गुणों पर अपने अनुभव को लेने वे Finance & Investment Cell, Hindu College के मेंबर रहे और The Entrepreneurship Cell, Hindu College में मेंबर,प्रोजेक्ट डायरेक्टर और प्रेजिडेंट के अपने भूमिकाओं के साथ शामिल हुए।

उन्होंने Vietnam’s Green Growth Programme में Research Intern की भूमिका करते हुए योगदान किया है। उसके बाद Sun Tzu Learning Labs में ऑपरेशन्स लीड (Operations Lead) का काम किया है।

180 Degrees Consulting में उन्होंने Junior Consultant के तौर पर हिन्दू कॉलेज के मदद से अपने अनुभव जुटाया। डिजिटल पे अपनी रूचि की और आगे बढ़ने उन्होंने The StartupLab में Research Associate की भूमिका और The World Bank में Digital Content Creator का पार्ट टाइम काम किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Digital Skill में कुशलतों को सीखने Infloso – Influencer Marketing में प्रोजेक्ट लीड (Project Lead) का पार्ट टाइम काम किया।

FOMO Brews Shark Tank India
FOMO Brews Shark Tank India

गौरांग जी (Gaurang G) ने हंसराज कॉलेज (Hansraj College) से ऑनर्स इकोनॉमिक्स (Honours Economics) की पढ़ाई की है और नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी (National Law School of India University) से Business Law में मास्टर्स किया है।

नेतृत्व के गुणों पर अपने अनुभव को लेने वे The Entrepreneurship Cell, Hansraj College में मेंबर,हेड ऑफ़ बिज़नेस अफेयर्स और प्रेजिडेंट के अपने भूमिकाओं के साथ शामिल हुए। TEDx Hansraj College के लिए Lead Organizer भी रह चुके हैं।

FOMO Brews से पहले वह Sun Tzu Learning Labs में बिज़नेस कंसलटेंट (Business Consultant) का काम किया है।

About FOMO Brew So Real

फोमो ब्रीव्स बिज़नेस (FOMO Brews Business) आजकल के चीनीयुक्त ड्रिंक के सामने सेहत के लिए कम हानिकारक और असली सामग्रियों को आयोजित करते हुए नए लाइफस्टाइल ड्रिंक को बनाते हैं। वे अपने ड्रिंक्स में कोई आधुनिक रसायन नहीं मिलाते हैं और चीनी के जगह पर शहद और खड़ीशकर का उपयोग करते हैं। FOMO Brew Product में आइस टी से बने फ्लेवर को नवीनता के साथ प्रस्तुत किया गया है;

  • ओजी लेमन आइस्ड टी (OG Lemon Iced Tea)
  • क्लासिक पीच आइस्ड टी ((Classic Peach Iced Tea)
  • वाइल्ड बेरीज आइस्ड टी (Wild Berries Iced Tea)
  • मैंगो पीच आइस्ड टी (Mango Peach Iced Tea)
FOMO Brews Shark Tank India
FOMO Brews Shark Tank India

FOMO Brew Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) को FOMO Brew के Campus Special Business Pitch पर बताया गया है।

FOMO Brew Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 31
FOMO Brew Shark Tank India Episode Air Date04 March 2024
FOMO Brew Founder’s Nameगौरांग जी और अविक चौधरी (Gaurang G and Avik Chaudhery)
FOMO Brew Ask in Shark Tank IndiaUpdate Soon
FOMO Brew Deal in Shark Tank IndiaUpdate Soon
FOMO Brew Investors From Shark Tank IndiaUpdate Soon
FOMO Brew Official WebsiteFOMO Brew
FOMO Brew ReviewFOMO Brew Review
FOMO Brew Company ValuationUpdate Soon

Must Read:

What does plan B mean in business? या Backup Business Plan पर Shark Ritesh Agarwal ने सीख दी!

Indian Canva Version को Shark Tank Companies ने भी इस्तेमाल किया है!

Shark Tank India में आये इस बिज़नेस पिचर को Hearing Disability है और वह Himalayan Trek चढ़ चुकी हैं!

Conclusion

FOMO Brew Business में Shark Tank India Youngpreneur की जोड़ी को देखकर कई लोगों को अपने दोस्तों के साथ बनाये हुए व्यवसाय के आईडिया याद आ रहे होंगे। शार्क टैंक इंडिया का मंच सभी के लिए वही उदाहरण और प्रेरणा देने का काम करता है।

सपनों को पूरा करने के सिर्फ विचार कई लोग करते हैं, लेकिन अपने सपनों पर काम करके उसमें आगे आना ही असली इंटरप्रेन्योर का लक्षण हैं। ऐसे विविध विभाग से बिज़नेस को बनते देख आप भी पूरी तैयारी से अपने बिज़नेस आईडिया को सफल बना सकते हैं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire