Investor से Cofounder बनने की कहानी को Shark Tank India Stage पर देखने ही मिल सकता है। यहाँ कई भूमिकाओं को छोड़ Business Entrepreneur बनते हमनें देखा है, लेकिन कोई निवेशक बिज़नेस के मकसद से इतना जुड़ जाये कि वह उसमें सह संस्थापक बनकर काम करे, यह हमनें शायद ही देखा होगा।
इस Sports Business के Cofounder ने अपने खुदके ₹60 लाख बिना इंटरेस्ट के जोड़े हैं और Investment को अपने इस पैसों के लिए इस्तेमाल नहीं करने का कॉन्ट्रैक्ट भी बनाया है।
Sports के लिए जुनून रखते हुए Investor बने और Push Sports Vision में सफलता देख Cofounder
पहले केवल Sports Passion से Push Sports Investment किया और फिर Push Sports Founder Nitin Pahuja ने इसके व्यावसायिक सम्भवनाओं और बड़े अवसर कि और बिज़नेस की क्षमता को देख पूरी तरह से अपने हिस्सेदारी से व्यवसाय में शामिल होने का निर्णय ले लिया।
उन्होंने देखा की किस तरह Push Sports Co Founder Puru Singh ने इसे एक अकादमी से दो अकादमी बनाने का काम उनके निवेश से किया था। वे एकनॉमिनक्स में बैचलर की पढाई करके बैंक में काम करते थे।
लेकिन पहले से क्रिकेट और स्पोर्ट्स में उन्हें रूचि थी और बैंक में भी वो क्रिकेट खेलने जुड़े हुए था और क्रिकेट मैच खेलते थे । वे पुरु सिंह को मैच में ही मिले थे जहां उन्होंने निवेश का निर्णय लिया और आगे चलते इस बिज़नेस के विस्तार को देखते हुए उन्हें इस बिज़नेस में मदद करने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी।
Push Sports Founder Nitin Pahuja को इसे Full Stack Sport Company बनाने का नया लक्ष्य मिल गया था। जो अबतक केवल Puru Singh Coaching के तौर पर चल रही थी।
अब इस बिज़नेस द्वारा Sports Activity Business Build करने के साथ साथ उसे Operate करने और Monetise करने के मकसद पर वे काम करना जान गए थे। School Sport Infrastructure में बेहतर सुविधाओं के आयोजन से लेकर In School Sport और After School स्पोर्ट्स के लिया सही आयोजना करने में मदद करते थे।
कब Push Sports Investor Nitin Pahuja बने CoFounder Nitin Pahuja
- 2016 में Push Sports Founder Puru Singh खुदसे coaching करते थे।
- 2017 में Puru Singh और Nitin Pahuja Cricket Match में मिले।
- 2018 में Push Sport LLP बना । Niting की Investment से Puru Singh ने 1 se 2 Academy बनाने का सफर तय किया।
- 2020 में Push Sports से जुड़ने Nitin Pahuja ने Bank Job Resign कर द।
- अब 2023 में इस बिज़नेस का विस्तार 17 Location पर है।
शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बताया कि उन्होंने ₹60 लाख बिज़नेस में जोड़ रखे इन और बहुत खर्च कर्त हुए बेवजह विविध लक्ष्य पर वे खर्च बढ़ा रहे हैं । उन्हें इस ₹60 लाख रुपये को भरना पड़ेगा और एक लाख से ददख लाख का कॅश बर्न को भी संभालना है।
ऐसे में यदि पैसे डूबते हैं, इन्वेस्टर के पैसे Promotor Loan में ही चले जायेंगे। लेकिन Cofounder ने बताया कि वह बहुत ही गंभीर हैं अपने काम को लेकर और वह ₹60 लाख लोन पर कोई इंटरेस्ट भी नहीं लगा रहे और उनके पहले कॉन्ट्रैक्ट्स में भी उन्होंने में शर्त बनाई है कि -“Promoter Debt is subservient to Investment coming”, जिससे Business Growth को नियम से कोई दर न बने।
Entrepreneur को बिज़नेस बचाने कि बहुत भूक थी और काफी Resilience को देखते हुए शार्क विनीता ने उन्हें मदद करने सबसे पहले ऑफर दिया।
Push Sports Shark Tank India Offers & Deal
Push Sports Ask – ₹80 लाख फॉर 1% इक्विटी, वैल्यूएशन -₹80 करोड़
शार्क विनीता सिंह ऑफर (Shark Vineeta Singh Offer)
₹80 लाख फॉर 4% इक्विटी +2% Royalty untill ₹1.2 crore is recouped, Valuation ₹20 crore
शार्क पीयूष बंसल ऑफर (Shark Peyush Bansal Offer)
₹80 लाख फॉर 4% इक्विटी +2% Royalty untill ₹1.6 crore is recouped, Valuation ₹20 crore
बिज़नेस पिचेर्स उन्हें साथ आने के लिए कहते हैं। और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) का combined Offer उन्हें मिलता है’
₹80 लाख फॉर 4% इक्विटी +2% Royalty untill ₹1.6 crore is recouped, Valuation ₹20 crore
फाउंडर्स दोनों शार्क जज के साथ फाइनल डील करते हुए निवेश प्राप्त कर लेते हैं और शार्क विनीता ने कहा कि अच्छा है कि उन्होंने बिज़नेस को बचाने इस निवेश कि जरुरत को समझकर डील करी
Conclusion
Sports Business Investor से जब Business Potential को ओर बढ़ने Bank Job छोड़कर और ₹60 लाख डाव पर लगाकर Push Sports Co Founder Nitin Pahuja की कहानी हमें देखने मिली है, इससे कई Settle Life Business Aspirants को कुछ करने के लिए दिमागी दीवारों को छोड़कर हिम्मत से काम करने का उदाहरण मिलेगा।
जब हम अंदर से आवाज़ सुनकर काम करते है, तो हम बड़ी चीज़े कर सकते हैं। इसके बारे में शार्क टैंक इंडिया पर ऐसे ही किस्सों को देखने से आसान भाषा में बिज़नेस की चर्चा करने का अवसर हमें मिलता है।
Must Read:
Shark Tank India पर Top 10 Coffee Producer India को Top 10 Coffee Brand बनानेका सपना!
शार्क टैंक इंडिया के इस बिज़नेस को मिली Business Ask से दो गुनी वैल्यूएशन ऑफर!