Yuvraj Singh को आउट करनेवाले इस Sports Man को पीयूष और विनीता से मिली फंडिंग।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India पर India को मिल रहे Sport Medal और Cricket Passion के लिए Yuvraj Singh के साथ खेलने के अनुभव की कहानी के साथ Sports Company की शुरुवात की कहानी भी बताई।

हम अक्सर कहावत सुनते हैं, कि Fail हुए व्यक्ति बहुत अच्छा सीखा सकते हैं। इस ही बात के प्रमाण को बताते हुए, Sports Man Fail के अनुभव को जोड़कर Puru Singh ने खुद प्लेयर नहीं बनने के बावजूद अपने Cricket Passion को लोगों को Player बनाने की ख़ुशी से जोड़ लिया।

यह Yuvraj Singh Wicket लेनेवाले Highest Wicket Taker भी थे, कैसे बनायी Sports Company?

Yuvraj Singh Wicket लेनेवाले Highest Wicket Taker की कहानी Shark Tank India पर Sports Business Founder को जब शार्क जज ने Cricket Story बताने कहा तब पूरे बिज़नेस की बात में उनके सफर के बारे में पता चला।

Push Sports Founder Puru Singh अपने स्पोर्ट्स के जुनून को दिल्ली में स्थित Sardar Patel Vidyalaya में बहुत जिया है। उन्होंने बताया की 7 वर्ष उन्हें इस Cricket Sports को वहाँ चस्का लगा रहा था और उस ही के कारण वे North Zone में Highest Wicket Taker थे।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने उनसे पुछा कि क्या वह Pace Bowler थे, तो उन्होंने बताया कि वह Off Spinner थे। तभी उन्होंने यह भी बताया कि Yuvraj को आउट भी किया है।

Yuvraj Singh Wicket लेने से अबतक उन्होंने स्पोर्ट्स के संघर्ष को देखा है और Highest Wicket Taker होने तक क्षमता होने के बावजूद कोई पूरी गाइडेंस देने अकड़े नहीं थी।

Push Sports Founders
Push Sports Founders

उन्हें जब अपने जब दशक के नुभव को छोड़कर काम करने के बारी आई, तो वे बिलकुल नाखुश रहने लगे और उन्हें लगा कि Cricket के बगैर उन्हें जीना पसंद नहीं आएगा।

उन्हें Cabin Crew के लिए ₹1 लाख मिल रहे थे और अपने Sports Passion में कुछ अपने करने के विचार से उन्होंने ₹25 हजार की नौकरी से शुरुवात की। उन्होंने विविध स्पोर्ट्स अकादमी (Sports Academy) के लिए Ground पे Venue Manager का अनुभव था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने सोचा Yuvraj Singh के साथ खेला है और Wicket लेना और Cricket के अनुभव से जो वो जानते हैं, उसे सबको सिखाये। उन्होंने सभी अकादमी में देखा था कि कोचिंग की कमी है और अपने गाइडेंस से खुदसे अकेले अकादमी चलानी शुरू कर दी।

उन्हें Cricket Player बनने पूरी समझ शायद न मिली हो लेकिन उन्हें Sports Ground की हरेक बात का अनुभव था। उन्होंने Push Sport को Full Stack Sport Company बनाने का काम किया।

Must Read:

Shark Tank India Business Push Sports में Investor से Cofounder बनने की कहानी!

Shark Tank India पर Top 10 Coffee Producer India को Top 10 Coffee Brand बनानेका सपना!

क्या Toffee Coffee Roasters कोल्ड ब्रीयू स्टाइलसे Shark Tank India पर Nescafe से बेहतर साबित कर पायेंगे?

Conclusion

Shark Tank India पर आये Yuvraj Singh Wicket लेनेवाले Highest Wicket Taker की Push Sports की कहानी से Failure को Success बनाने का Entrepreneur MIndset सामने आकर दिखा है।

हम कई बार Startup Business शुरू ही नहीं करते, क्योंकि हमें कई बार अपनी नौकरी में तनख्वाह छोड़ने के लिए लोगों के कई विचार दिमाग में चलते हैं।

हमनें Intervue Business Pitch के साथ आज की इस कहानी में देखा, कैसे इन व्यवसाय के लिए जुनून रखते हुए, उन्होंने नौकरी और पैसा दोनों त्याग कर काम किया है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment