Tiggle – Chocolate Mixes Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tiggle – Chocolate Mixes Founder Anuva Kakkar के बारे में Shark Tank India Season 3 Promo Video में जिस तरह Business Culture के बारे में बताया गया Shark Judge उनसे प्रभावित दिख रहे थे।

लेकिन कल Upcoming Episode में Tiggle Founder थोड़ी चिंतित नजर आ रही हैं और एक ऑफर के लिए डील नहीं होने की संभावना व्यक्त कर रही हैं। Orange T Shirt में अपने Business Brand के लिए हाजिरजवाबी Entrepreneurial Pitch के लिए पूरी बात को जानने का प्रयास करते हैं।

Tiggle -Chocolate Mixes Vision

Tiggle – Chocolate Mixes Vision है कि वह Chocolate Drink Products को हर Consumer के लिए किफायती दाम पर उपलब्ध कराये।

Tiggle - Chocolate Mixes Shark Tank India
Tiggle – Chocolate Mixes Shark Tank India

Tiggle -Chocolate Mixes Founder

Anuva Kakkar (अनुवा कक्कड़) Tiggle Hot Chocolate के Founder हैं।

Tiggle Founder Anuva ने Indian Institute of Management Bangalore – NSRCEL में Goldman Sachs 10,000 Women – Scaling Up, Business Growth and Entrepreneurship में हिस्सेदारी ली थी । और Banasthali Vidyapith से BBA की पढ़ाई की है । वह Banasthali Vidyapith में Ideator and a student volunteer भी थी ।

उन्होंने Larsen & Toubro में Human Resources Internship से अपने अनुभव के सफर की शुरुवात की। AglaSem में उन्होंने Full Time Content Writing Job में SEO Writing और Web Content Writing की किशलताओं को सीखा। उन्होंने HustlePost Academy ·में Marketing Manager Role के लिए Freelance Project भी किया है। इसके साथ उन्हें Youtube Video Creation का भी शौक है। इसलिए अब उन्हें

Social Media Marketing, Social Media Advertising और Lean Canvas जैसी Creative और Digital Skills का काफी अनुभव है।

Tiggle Hot Chocolate Mixes को अब Creative Entrepreneurship के साथ उन्होंने 2021 से Full Time Business बनाया है। इसमें वह अपने इस सफर के सारे अनुभव और Womanpreneurship की ओर तैयारी की है और Shark Tank India पर निवेश की मांग रखी है।

Tiggle - Chocolate Mixes Shark Tank India
Tiggle – Chocolate Mixes Shark Tank India

About Tiggle -Chocolate Mixes

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2021 में Tiggle Founder Anuva ने बिना कोई बिज़नेस अनुभव के Delhi और Gurugram जैसे metro stations से अपना व्यवसाय शुरू किया था। अनुवा ने पाया था कि Hot Chocolate Craving के लिए सब महंगे पर्याय ही मौजूद थे और वह भी प्रीमियम जगह पर ही मिलते हैं।

उन्हें एक किफायती दाम पर अच्छे गुणवत Hot Chocolate Product की जरूरत लग रही थी। क्योंकि हर कोई Chocolate Drink पसंद करता है।

Tiggle -Chocolate Mixes इस तरह के व्यवसाय का निर्माण करते हुए, Best Hot Chocolate Brand Craft करना चाहते हैं। Tiggle Founder Anuva ने Chocolate Drink की कमी को पूरी करते हुए यह सोचा था कि “Because Adulting deserves a time Out too” और Tiggle -The Best Hot Chocolate Ever में Chocolate Mix Range कि मदद से हमारे लिए बचपन की ख़ुशी को सभी के स्वाद अनुसार बनाया है।

Tiggle Founder Anuva अपने Business Pitch में बताती हैं – “Tiggle में आपको मिलेंगे, India के Finely Roasted Cocoa से बने ready to make choco mixes” और बहुत ही एनर्जी से भरी पिच प्रस्तुत करती हैं।

Tiggle - Chocolate Mixes Shark Tank India
Tiggle – Chocolate Mixes Shark Tank India

Tiggle Chocolate Mix Product में marshmallows, cookies, biscuits, churros, जैसे सामग्री को मिलाकर विविध Tiggle Chocolate Mix Flavours को लोगों के लिए बनाये गए हैं । अनुवा की आयोजना में Quirky Merchandise Plan है कि Cups, T-shirts, Mixers, इत्यादि Fun Experience Items को Hot Chocolate Drink के साथ जोड़ें।

Tiggle – Chocolate Mixes Business Statistics

  • अप्रैल 2021 में Tiggle Chocolate Mix की शुरुवात की गयी थी, जब फाउंडर अनुवा 21 वर्ष की थी।
  • इंटरनेट पर आखरी डाटा में बताया गया है कि Tiggle -Chocolate Mixes को 14 हजार से ग्राहक को बेचा गया है।
  • Tiggle ने 2,00,000 Hot Chocolate Cups को 20,000 से अधिक pin codes तक उपलब्ध कराया है।
  • Tiggle Founder Anuva ने 40 से 50 farms से अधिक जगह पर Cocoa Taste किया होगा।
  • अपने Online Platform को उन्होंने Facebook और Google ads से बनाया है, जिसमें पिछले महीने 2 मिलियन लोग जुड़े थे।
  • अबतक वे 37,000 ग्राहक को अपने प्रोडक्ट बेच चुके हैं।
  • Indian Chocolate Market Size – 20,000 करोड़ की है और Chocolate Drink Market size ₹2000 से ₹3000 करोड़ है।
  • Tiggle Team Size अभी 9 log की है।
  • Tiggle Repeat Rate 24% से 25% ही है।

Tiggle Chocolate Mix Price

  • Hot Chocolate -₹35 (Per Serving)
  • Iced Chocolate -₹55 (Per Serving)
  • FY 23 – 24 Projected Sales – ₹1 करोड़ से ₹1.5 crore

Tiggle Monthly Sales

  • April 23 – ₹5.9 लाख
  • May 23 – ₹6.5 लाख
  • June 23 – ₹8.9 लाख
  • July 23 – ₹11 लाख
  • Aug 23 – ₹12.6 लाख
  • Sep 23 – ₹12 लाख
  • FY 23 – 24 (till oct) – 6.02%

Unit Economics (Average Selling Price – ₹308)

  • Raw Material – ₹64
  • Shipping – ₹32
  • Marketing – ₹100
  • Salaries – ₹43
  • Packaing – ₹10
  • Other Expense – ₹27
  • Rent – ₹4

Tiggle Business Equity

Anuva – 96%
Anuva’s Mother – 1%
Advisors – 3%

Tiggle Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain),शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) Tiggle Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Tiggle Chocolate Mix को मंच पर चखते हुए सभी शार्क जज उसके स्वाद के बारे में प्रशंसा करते हैं। शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) उन्हें एक अच्छी Clarity से काम करनेवाली Womanpreneur होने के लिए तारीफ़ करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मार्किट छोटा है Beyond Point Scale नहीं कर पाओगे ।

Tiggle Chocolate Mix के आकड़ों को देख शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) को लग रहा है, के अगर अच्छा प्रोडक्ट हो तो रिपीट रेट इतना कम नहीं होता। इस वजह से उन्हें इस बिज़नेस में नहीं जुड़ना है।

शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) ने मंच पर बताया कि Tiggle Founder Anuva कि पिच बहुत अच्छी होने के बाद अगर वो निवेश के लिए ऑफर न करें तो उनका वहाँ होनेका कोई मतलब नहीं बनता।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले बंदा फिर धंदा। शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने भी फाउंडर की तारीफ़ में बताया कि वह Open To Change है और जो उन्हें नहीं पता वो सच्चाई से आगे बढ़ने के लिए रास्ते ढूंढ़ती हैं। और वे वह भी उनके Entrepreneurship के लिए ऑफर देने आगे आते हैं।

Tiggle Shark Tank India Deal

Tiggle Shark Tank India Business Final Deal – ₹50 लाख फॉर 20% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹2.5 crore + 2% royalty until ₹1 करोड़ is recouped पर शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain), और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) फाइनल होती है।

Tiggle Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 8
Tiggle Shark Tank India Episode Air Date31 January 2024
Tiggle Founder’s NameAnuva Kakkar (अनुवा कक्कड़)
Tiggle Ask in Shark Tank India₹50 लाख फॉर 5% इक्विटी
Tiggle Deal in Shark Tank India₹50 लाख फॉर 20% इक्विटी + 2% royalty until ₹1 करोड़ is recouped
Tiggle Investors From Shark Tank IndiaAmit Jain, Peyush Bansal
Tiggle Official WebsiteTiggle
Tiggle ReviewTiggle Review
Tiggle Company Valuation₹2.5 Crores

Must Read:

Zorko Brand of Food Lovers Shark Tank India Business Complete Review

“HearNU” From WeHear Shark Tank India Business Complete Review

Tiggle Founder को Shark Peyush ने कहा: “9 logon में Business Culture की बात कौन करता है!”

Conclusion

Tiggle Chocolate Mix ने जिस तरह आजकल के Chocolate Drink के बारे में Multiple Ingredient के साथ Chocolate Mix Range को प्रस्तुत किया है, वह लोगों को हर जगह Chocolate Drink लुफ्त उठाने में मदद करेगा।

अब Good Taste Chocolate Drink हर किसी के लिए आम बनाकर Tiggle Consumer अपने लिए Chocolate Drinks अपने Taste के मुताबिक़ कही भी पी सकते हैं। इस Chocolate Drink को हर कोई अब एक बार तो Taste करेगा ही, क्योंकि Chocolate Drink तो हर कोई पसंद करते हैं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?