BluePine Foods | Yangkiez By MoMo Mami Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Momo Mami Aditi Bhutiya Madan Full Review Momo Mami Aditi Bhutiya Madan Business Bluepine Foods Private Limited, Shark Tank India Episode 1 की पहली बिज़नेस पिचर रही थी। इस बिज़नेस की पहली झलक देखने पूरा भारत उत्सुकता से इंतज़ार कर रहा था। भारत के उद्यमी विभाग के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बनते हुए, इस बिज़नेस में Woman in Business, Make in India, Natural Ingredient Product के बारे में प्रस्तुत किया गया है।

कार्यक्रम में बिज़नेस पिचिंग में भारत के हिमालयन खाद्यपदार्थ को लेकर पारंपरिक पद्धति से बननेवाले खाने को व्यापार रूप में आगे बढ़ाते हुए, इस स्वाद को लेकर लक्ष्य को पेश किया गया है। पहले ही बिज़नेस में प्रेरित युवा के लिए HORECA, QSR Product Based Business और Service Based Business Model के दृष्टिकोण से बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के भाषा में शार्क और पिचर में वार्तालाब होते हुए दिखा है।

BluePine Foods | Yangkies By MoMo Mami Complete Review
BluePine Foods | Yangkies By MoMo Mami Complete Review

एक प्रेरित उद्यमी के लिए इन शब्दकोष के बारे में समझ लेने के लिए वास्तविक बातचीत का रूप इस कार्यक्रम में पेश किया गया है। शार्क टैंक इंडिया में आये हुए यह पहले व्यवसाय के बारे में आज हम कार्यक्रम की बातचीत में और भी बातों को चर्चा करेंगे, जिससे हिंदी भाषा में आप बिज़नेस के बारे नई बाते सिख सके और अपने लक्ष्य के लिए और भी तैयार हो सके।

Index | अनुक्रमणिका Show

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Business Vision

वुमनप्रेन्योर अदिती भूतिया मदान (Womanpreneur Aditi Bhutiya Madan) जब दिल्ली एन सी आर (Delhi NCR ) में थी, तब वह पारम्परिक हिमालयन भोजन (Traditional Himalayan Cuisine) के लिए तड़पती थी, जो उस प्रदेश का प्रामाणिक खाद्य (Authentic Food) होता है। चूँकि वह आत्मा संतुष्ट भोजन को तरसती थी, इन्होंने हिमालयन खाद्य को पूरे भारत के लिए प्रस्तुत करने के लक्ष्य से ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Bluepine Foods Private Limited) बिज़नेस शुरू किया।

शार्क टैंक इंडिया पर बिज़नेस पिचर अदिती मदान ने अपने लक्ष्य के बारे में बताया कि वे ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस (Bluepine Foods Private Limited) को India’s number one Himalayan Food processing company बनाना चाहती हैं।

BluePine Foods | Yangkies By MoMo Mami Complete Review
Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Business Vision

Shark Tank India Episode Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Business (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस ) Investment Ask – 5% for ₹50 lakhs

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Business Company Valuation (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस कंपनी वैल्यूएशन ) – ₹10 crores

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Business Pitcher (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस पिचर) – बिज़नेस पिचिंग करने पहले वूमेनप्रेन्योर अदिती भूतिया मदान (Aditi Bhutiya Madaan), दार्जीलिंग, हिमालया (Darjeeling Himalayas) मंच पर प्रस्तुत हुई थी । अब वे दिल्ली में रहती है और उहे मोमो मामी के नाम से जाना जाता है। मंच पर आने के बाद वे अपने दो को फाउंडर्स रोहन और नवीन को भी मंच पर प्रस्तुत करने आमंत्रित करती हैं। रोहन सिंह (Rohan Singh) की उम्र ३७ साल है और वे जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan ) के हैं। वह प्रोफेशनल शेफ (Professional Chef) हैं। नवीन पवार (Naveen Pawar) की उम्र ३० साल है और वे बीकानेर, राजस्थान (Bikaner, Rajasthan) से हैं।

Shark Tank India Episode Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Business Product

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस (Bluepine Foods Private Limited Business, फ्रोजन मोमोज़ का व्यापार पांच साल (5 years) से कर रहे हैं। इन मोमोस की खासियत है कि वे १०० प्रतिशत (100 percent) प्राकृतिक सामग्री (natural ingredients) से बनते हैं। यह उत्पाद में कोई भी रासायनिक पदार्थ का उपयोग नहीं किया जाता है, जिससे यह preservative free बनते हैं। यह मोमोस स्वादिष्ट पारम्परिक हिमालयन सामग्री (Tasty Traditional Himalayan Ingredients) से बनाये जाते हैं।

यह Frozen Momos (फ्रोजेन मोमोज़) की shelf लाइफ (shelf life) ४ महीने से अधिक है। Bluepine Foods Private Limited Business (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस) ने अबतक ८० लाख से ज्यादा मोमोस बनाये हैं और बेचे हैं। वे यह Frozen Momos (फ्रोजेन मोमोज़) होटल (Hotel), रेस्टोरेंट (Restaurant) और कैफ़े (Cafe) में बेचने के लिए HORECA Business Model में देते हैं। यह बिज़नेस के अपने क़्विक सर्विस रेस्टॉरेन्ट (Quick Service Restaurant) जिसे QSR Model कहते हैं, उसके द्वारा रेडी टू इट मोमोज़ (Ready to Eat Momos) बेचते हैं।

BluePine Foods | Yangkies By MoMo Mami Complete Review
Shark Tank India Episode Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Business Product

शार्क टैंक इंडिया के मंच पे बिज़नेस पिचर अदिती अपने प्रोडक्ट डेमो (Product Demo) प्रस्तुत करती हैं। इस डेमो के दौरान वे अपने फ्रोजेन बी टू बी पैकेजिंग (Frozen B2B packaging) से स्टीमर में अपने मोमोज़ को पकाने के लिए रखते हैं। बिज़नेस पिचर ने बताया की यह हैंडक्राफ्टेड मोमोज़ (Handcrafted मोमोज़) विविध आकर (size and shapes) में वे बेचते हैं। इसके इलावा मोमोज़ में मैदे को छोड़कर अन्य पर्याय भी मिलते हैं, जो वेगन और ग्लूटेन फ्री (vegan and gluten free) भी हैं। सभी शार्क को मोमोज़ खिलाये गए उसमें सभी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। खासकर शार्क अमन गुप्ता के चेहरे के हाव भाव बहुत ही सराहना करते हुए दिखाए गए थे। शार्क विनीता सिंह ने भी उनके सचेज़वान सॉस के बारे कम तेल और अच्छे स्वाद के लिए ख़ास प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें:- Jain Shikanji Shark Tank India Business Complete Review

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेसएक्सपर्ट कमेंट (Bluepine Foods Private Limited Expert Comments)

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ने बिज़नेस एंटिटी के बारे स्पष्ट करने सवाल किया – क्या यान्कीज़ (yankiez), वेंकी (wenky) की फ्रोजेन फ़ूड ब्रांड (hai ? या यह उनका रेस्टोरेंट है? उन्होंने मंच पे यह भी पूछा की यान्कीज़ (Yankiez ) नाम कैसे आया ?

इसपर बिज़नेस पिचर ने बताया की यह उनका फ्रंट एन्ड क्यो एस आर (Front End QSR) है। इन्होंने इस बिज़नेस रेस्टोरेंट नाम के बारे में बताया की उनकी शादी के पहले, उनके मायके में उनका नाम (Former Maiden Name) यांचील नमु भूटिया (Yanchil Namu Bhutia) था, जिसके अनुसार यह नाम रखा गया था। बिज़नेस पिचर ने शादी के नाम के प्रति अपनी सद्भावना भी व्यक्त की और परिवार के लिए प्यार भी जताया । उन्होंने शार्क अश्नीर से कहा की उन्होंने अपना पहला आउटलेट मालवीयनगर (first outlet started in malviya nagar) से शुरू किया था। शायद उन्होंने उनके मोमोज़ आर्डर करके खाये होंगे। शार्क ने भी इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अबसे वे यही से आर्डर करके खानेवाले हैं।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ने उनकी ग्राहक ऑडियंस समझने के लिए पुछा की उनकी सेल्स में होरेका का क्या कॉम्पोनेन्ट है और डायरेक्ट टू कंस्यूमर -डी टू सी [Direct to Consumer -D2C] का क्या कॉम्पोनेन्ट है?

बिज़नेस कोफाउंडर नवीन ने इसका जवाब दिया इन बिज़नेस के व्यवहारिक आकड़ो में पहले और अब में अंतर् है। पान्डेमिक के पहले प्रोडक्ट बिज़नेस और क्यू एस आर का रेश्यो ६०-४० था, जिसमें ६० B2B और 40 QSR है। लेकिन उसके बाद के समय में मौजूदा व्यवहार में QSR ६० परसेंट पे लीड कर रहा है।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ने उनकी निवेश के ५० लाख रक्क्म का इस्तेमाल के बारे में सवाल जवाब किये।

जिसपर कोफाउंडर नवीन ने बताया की वे कुछ रक्कम खुदके आउटलेट्स खोलने में लगाएंगे और कुछ सुविधा वृद्धि (facility enhancement) के लिए लगाएंगे। इसके अलावा वे कुछ रक्क्म कार्यशील पूँजी (working capital) के रूप में और थोड़ा व्यापार की प्रकिर्याओं (Business operations) में लगाएंगे।

शार्क अश्नीर ग्रोवर बिज़नेस डील ऑफर में दिल्चस्प्पी लेते हुए यह भी बताया की उन्हें इस बिज़नेस में इंटरेस्ट है। उन्हें होरेका बिज़नेस मॉडल (Horeca Business Model) भी समझता है और वे जानते हैं की ऐसे व्यापार में आपके पैसे फसते हैं। उन्होंने सुझाव में कहा की क्लाउड किचन मॉडल (Cloud Kitchen Model) से इसको स्विग्गी (Swiggy), जोमाटो (Zomato) जैसे प्लेटफार्म में टॉप क्लाउड किचन फॉर मोमो (Top Cloud Kitchen for Momo) बनाया जा सकता है। उनके मंतव्य में वो बड़ी बिज़नेस ओपुरचुनिटी (Business Opportunity) है।

शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) Questions Interpretation for Bluepine Foods Private Limited Business (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस)

व्यापारी विश्लेषण से देखा जाए तो शार्क अश्नीर ने व्यापार से जुड़े अन्य बिज़नेस के बारे में स्पष्ट करने नाम के बारे में बात प्रस्तुत की। हालांकि बातचीत में यह स्पष्ट रहा की कोई और अन्य बिज़नेस का कोई भूमिका नहीं है। और होरेका, B2B बिज़नेस, B2C बिज़नेस, QSR बिज़नेस सभी के व्यवहार और चलन अलग होते हैं। एक बिज़नेस मॉडल की कठिनाइयां और उसे आय की संभावना अन्य प्रकार से अलग है। इसके आकड़ो को समझे बिना इतने व्याप्त बिज़नेस को विस्तार करने की रूप रेखा बनाये बिना आगे नहीं बढ़ सकते हैं। और इतने बिज़नेस मॉडल होने के वजह से इस रक्क्म का इस्तेमाल भी जानना जरुरी है।

शार्क अश्नीर ग्रोवर बिज़नेस डील ऑफर (Shark Ashneer Grover Business Deal Offer) कि बात छेड़ते हुए बताते हैं कि जबतक वे निवेश की बात का सिलसिला शुरू नहीं करेंगे तब तक कोई शार्क आगे बात नहीं करेंगे। इनके ऑफर के हिसाब सब अपनी बात आगे रखेंगे के कितने पैसे डालने है या डील करनी है या नहीं। शार्क अमन ने इस बात पर सहमति भी जताई और शार्क अश्नीर की कुशलता के लिए प्रतिक्रिया नजर आयी।

शार्क अश्नीर ग्रोवर बिज़नेस डील ऑफर (Shark Ashneer Grover Business Deal Offer) करते हुए बताया कि उनका बहुत ही सरल ऑफर है – जिसमें वे उनकी मांग के ५० लाख निवेश के लिए ७ % इक्विटी लेंगे । उन्होंने यह भी सूचित किया, बिज़नेस पिचर चाहे तोह कर सकते हैं , वे ऑफर से आगे जायेंगे तो यह ऑफर अपनेआप समाप्त हो जायेगा। जो आगे डील कि बातचीत में अन्य ऑफर के कारण अपनेआप, यह ऑफर निकल भी जाता है।

Business Deal offered by Shark Ashneer Grover against Initial Ask -50 lakh for 7 %

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेसएक्सपर्ट कमेंट (Bluepine Foods Private Limited Expert Comments)

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) बिज़नेस दृष्टिकोण उनके दो प्रकार के व्यापार के आमदनी के सवाल किये । उन्होंने सवाल किया आपके मौजूदा फ्रोजन मोमोज़ प्रोडक्ट बिज़नेस और क्यू एस आर (QSR) का क्या कॉन्ट्रिब्यूशन है और क्या सेल्स है?

Bluepine Foods Private Limited Business Cofounder Rohan Shark Tank India Episode 1 Sales and Business

Statistics (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस कोफाउंडर रोहन शार्क टैंक इंडिया एपिसोड १ सेल्स एंड बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स ) ने बताया हमने अबतक पांच साल में ३.६ करोड़ का किया है। जब उन्होंने शुरू किया सेल्स ९ लाख और दूसरे साल में २७ लाख का था। तीसरे साल में ४७ लाख हुआ था । उसके बाद उन्होंने क्यू एस आर (QSR) प्रस्तुत किया तब उनकी सेल्स ७४ लाख तक पहुंचा। उसके बाद पांचवे साल १.०९ करोड़ और पान्डेमिकवाले साल में थोड़ा हिट लेते हुए उन्होंने इस साल ९५ सेल्स किया। मंच पे प्रस्तुत करते समय उस क़्वार्टर उसके पहलेवाले क़्वार्टर जो पान्डेमिक में था उन्होंने ५० लाख कर चुके थे।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने यह भी जताया कि यांग्कीज़ (Yangkiez) शायद भटकाव (distraction) हो सकता है। वे सिर्फ ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Bluepine Foods Private Limited) को किम्मती मानती है।

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) Questions Interpretation for Bluepine Foods Private Limited Business (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस)

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बिज़नेस के सेल्स और स्टेटिस्टिक्स और आमदनी के बारे में जान्ने के लिए उसके सवाल जवाब किये जिससे बिज़नेस का विस्तार समझा जा सके। इसके साथ बिज़नेस मॉडल को लेकर उन्होंने जो सवाल जवाब किये हैं। उनका समझना है कि उनका मुख्य बिज़नेस जो ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्ट (Bluepine Foods Private Limited Product) है वह उनकी ताकत है। उनके नए विस्तार यांगकिज़ जो सेवााओं को शामिल करता हुआ व्यापार (service business) है, उसे चलाने का तरीका उत्पाद व्यवसाय (product business) चलाने से बहुत अलग होता है। हाँ, लेकिन बिज़नेस को फ्रेंचाइजी के तरीके से चलाने से उसमें अपनी तरफ से योगदान न करना पड़े तो फिर भी व्यवसाय अपन ध्यान केंद्रित रखकर काम कर सकता है।

शार्क विनीता सिंह बिज़नेस डील ऑफर (Shark Vineeta Singh Business Deal Offer) पहली निवेश मांग रुपये ५० लाख की रक्क्म के आगे २०% इक्विटी की प्रस्तुति करती है।

Business Deal offered by Shark Vineeta Singh against Initial Ask – 5 0 lakh for 20 %

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेसएक्सपर्ट कमेंट (Bluepine Foods Private Limited Expert Comments)

शार्क ने उनके मोमोज़ के स्वाद की सराहना करते वक़्त सहमती जताने सकारात्मक प्रतिकिर्या दी थी। वे बाकी शार्क्स के ऑफर के बारे में प्रोत्साहित करती हैं, लेकिन अपने अनुभव और उनके व्यापार को अलग बताते हुए , अपनी और से जुड़ने के लिए अयोग्य बताती हैं।

शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) Questions Interpretation for Bluepine Foods Private Limited Business (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस)

शार्क नमिता थापर(Shark Namita Thappar) की बातचीत में व्यापार की योग्यता निपुण बतायी गयी है। उन्होंने व्यापार विस्तार में अन्य शार्क्स के ऑफर्स के लिए बिज़नेस पिचर को प्रोत्साहन दिया । उन्होंने बिज़नेस को विस्तार करने में अनुभव और रस का मुख्य भाग बताते हुए , इस बिज़नेस से जुड़ने के लिए प्रतिकिर्या नहीं ली , लेकिन बिज़नेस के मेहनत और प्रयत्न का स्वीकार करके अन्य शार्क के सुझाव के लिए आगे बढ़ने के लिए सकारत्मक प्रतिक्रया देते हुए मनोबल की पुष्टि करवाई।
Business Deal offered by Shark Namita Thappar against Initial Ask – No Deal

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेसएक्सपर्ट कमेंट (Bluepine Foods Private Limited Expert Comments)

शार्क अमन गुप्ता ने बताया की उन्हें मोमो मामी नाम बहुत अच्छा लगा। उनके हिसाब से यह नाम ही बिज़नेस का नाम रख लेना चाहिए। उन्होंने बिज़नेस में मार्केटिंग की बहुत जरुरत है, इसके बारे में सुझाव प्रस्तुत किया। उन्होंने निवेश के लिए झुकाव रखते हुए जताया की उनके लिए और शार्क विनीता के लिए 7% बहुत कम इक्विटी होगी।

शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) Questions Interpretation for Bluepine Foods Private Limited Business (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस)

शार्क अमन गुप्ता D2C बिज़नेस के लिए माने जाते हैं। इन्होने बिज़नेस के बारे में एक झलक में पता लग जाने के बारे में बात पेश की और कहा की मार्केटिंग ठीक करने से बिज़नेस पे काफी अंतर नजर आने लगेगा। उनके अनुभव में बिज़नेस का नाम और उसकी प्रस्तुति से ही बिज़नेस के बारे में पता लग जाना चाहिए। उन्होंने मोमो मामी इस नाम से ही बिज़नेस चलाने का सुझाव भी दिया।

Business Deal offered by Shark Aman Gupta against Initial Ask – No Offer against low Percent Equity Like Shark Ashneer at Initial Stage

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेसएक्सपर्ट कमेंट (Bluepine Foods Private Limited Expert Comments)

शार्क अनुपम ने बिज़नेस पिचर अदिती की अच्छी हिंदी की सराहना करते हुए, उसका राज पूछा। इसपर बिज़नेस पिचर अदिती ने शार्क्स से कहा ये उन्हें भी ध्यान नहीं था। लेकिन जब मैं रिकॉल करती हूँ, जब वे स्कूल में थी तब शायद हिंदी में टॉप में उनका ही नंबर आता था।

उन्होंने कहा की उनके दादाजी उन्हें काफी डिक्टेशन कराते थे, उसके वजह से काफी शुद्ध हिंदी आती है। शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने जीवन की डेस्टिनी को दर्शाते हुए कहा की शायद यह वजह थी की कहीं लिखा हुआ है की वे शार्क टैंक इंडिया पर आनेवाली थी। उन्होंने यह भी जताया की उन्हें इस बिज़नेस में रूची है, लेकिन उनके ख्याल में अश्नीर ने जो ऑफर दिया है वो बहुत अच्छा ऑफर है। इससे कम का ऑफर वो उनको दे नहीं पायेंगे ।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) Questions Interpretation for Bluepine Foods Private Limited Business (ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेस)

शार्क अनुपम मित्तल ने बिज़नेस और पिचर की प्रस्तुति में पूरा आत्माविश्वास जताया है। उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर की तरह डेस्टिनी के बारे में बताते हुए बिज़नेस पिचर का इस मंच में आने के बारे में बात पेश की। एक लक्ष्य रखनेवाले स्टार्टअप और उसे देखनेवालों में रोमांच बनाते हुए शार्क नजर आये। बिज़नेस के साथ साथ शार्क ने बिज़नेस पिचर के होंसलों को भी परखा है। इस जज़्बे पे शार्क्स ने निवेश किया हैं और निवेश के लिए काफी बातचीत समझायी है।

Business Deal offered by Shark Anupam Mittal against Initial Ask – No Offer against low Percent Equity Like Shark Ashneer at Initial Stage

ब्लू पाईन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिज़नेसएक्सपर्ट ऑफर एंड काउंटर ऑफर (Bluepine Foods Private Limited Expert Offer and Counter Offer)

बिज़नेस में निवेश करने शुरू में शार्क की दिलचस्पी रही , लेकिन शार्क अश्नीर के आगे बाकी सारे डील्स और ऑफर काम नहीं कर पा रहे थे। सबसे पहला ऑफर शार्क अश्नीर ग्रोवर (Shark Ashneer Grover) ने ५० लाख रुपये ७ प्रतिशत इक्विटी के लिए पेश किया। उसके बाद बिज़नेस के अन्य मुद्दे और उसमे निवेश की बातचीत समझाते हुए शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने ५० लाख रुपये २० प्रतिशत इक्विटी के लिए ऑफर किये। सभी शार्क्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही।

लेकिन जैसे की शार्क अश्नीर ने बताया था , उनके ऑफर के आगे बाकी ऑफर का मायने नहीं रहेगा। सभी शार्क की दिलचस्पी होते हुए भी उनके ऑफर बहुत ज्यादा इक्विटी की मांग के साथ ऑफर किये गए। बादमे शार्क अश्नीर और शार्क अमन ने मिलकर ५० लाख रुपये १२ प्रतिशत इक्विटी के लिए २५ – २५ लख रुपये दोनों की ओर से प्रस्तुत किये। इसपर बिज़नेस पिचर ने दो काउंटर ऑफर बताये, के ५० लाख रुपये १० प्रतिशत इक्विटी के लिए या फिर ७५ लाख रुपये १२ प्रतिशत इक्विटी के लिए वे स्वीकार करें।

शार्क अश्नीर ग्रोवर ने कहा की हर बार सबको लालच रहती है की इससे बेहतर डील मिले , लेकिन ये हमेशा नहीं होता है। बिज़नेस इंटरप्रेन्योर होने के नाते डील की टाइमिंग की अहमियत को समझना चाहिए। उन्होंने अपने ऑफर के आगे १२ प्रतिशत इक्विटी के लिए डील पर अमान्यता जताई। लेकिन साथ ही अपने और से नए ऑफर में पहलेवाला ऑफर शार्क अमन के साथ मिलकर ५० लाख रुपये १२ प्रतिशत इक्विटी के लिए विचार करने के लिए सुझाव दिया।

साथ ही शार्क विनीता सिंह की अनुमति से शार्क अमन और उनके साथ मिलकर ७५ लाख रुपये १८ प्रतिशत इक्विटी के बजाय १६ तिशत इक्विटी के लिए ऑफर किया। बिज़नेस पिचर ने विचार करने के बाद तीनों शार्क से जुड़नेवाले ऑफर का स्वीकार किया।

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited by Momo Mami SWOT Analysis

हमनें काफी सारे बिज़नेस को पेश करने बिज़नेस मैनेजमेंट के स्वॉट एनालिसिस पद्धति से अपनी राय प्रस्तुत करने के लिए पोस्ट बनातये हैं। SWOT का फुल फॉर्म Strength, Weakness, Opportunity और Threat होता है। बिज़नेस की अपनी खूबी और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है। बिज़नेस मार्किट के बाह्य खूबी और खामी को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है।

हम इस बिज़नेस के लिए शार्क टैंक इंडिया एपिसोड और अन्य बातचीत से चर्चा रूप SWOT Analysis करेंगे। लेकिन यह सब चर्चा में और भी मुद्दे हो सकते हैं। हमारी मनचाह इस दृष्टिकोण पर अपनी सोच केंद्रित कराना है, जिससे आप व्यापार के लिए अपनेआप को और भी सक्षम बना सके। असली बिज़नेस को लेकर इन वयवसाय की अपनी बिज़नेस स्ट्रेटेजी हो सकती है और अलग व्यवहार हो सकते हैं।

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited by Momo Mami Strength

High Quality Product and Unique Product

शार्क टैंक इंडिया पर आये Bluepine Foods Private Limited by Momo Mami के मोमोज़ चखने पर सभी शर्क की प्रतिक्रिया हम में से कोई भूल नहीं सकता है। उनके प्रोडक्ट में हमने स्वाद की उच्चता देखी, और भरोसेमंद वातावरण में प्रामाणिक मूल्य पर बननेवाले मोमोज़ की पेशकश देखी। उन्होंने पारम्परिक रूप में उसके भारतीय क्षेत्र के स्वाद पर लक्ष्य रखा है।

सेहत का ख़याल करते हुए , उन्होंने गेहूँ से बने हुए और अन्य तरीके से शाकाहारी और वेगन खाद्य का भी ख़याल किया है। इनके फ्रोजेन मोमोज़ १२० दिन तक प्रिज़र्व कर सकते हैं। स्वाद और सेहत को लेकर एक पारपरिक प्रस्तुति का पूरा मिलन बनाकर यह फ्रोजेन और यांग्कीज़ (Yangkiez ) द्वारा रेडी टू इट ( Ready to Eat ) के रूप में उपलब्ध है।

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited by Momo Mami Weakness

Complex Management due to various form of Business Model and respective Branding and Marketing

Bluepine Foods Private Limited by Momo Mami एक सफल उत्पाद बिज़नेस है। उनका yangkiez बिज़नेस एक नया दाव है, जो Service Model Business भी है। हर बिज़नेस का मैनेजमेंट साथ में चलाना यह एक अंदरूनी कमजोरी बन सकती है। साथ ही बहुत से बिज़नेस रूप के साथ हरे का अलग अलग मार्केटिंग और प्रमोशन ग्राहक की सूची अनुसार अलग प्रयत्नों की जरूरतें पैदा करता रहेगा। ग्राहकों के साथ हरबार जुड़े रहना जरुरी है।

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited by Momo Mami Opportunity

Expanding and Entering Ready Customer Base with Swiggy and Zomato

स्विग्गी और जोमाटो जैसे फ़ूड पार्टनर्स के वजा से खाने के प्रोड्कट बेचने के लिए ग्राहकों को सही तरीके जोड़ा गया है , जिसके वजह से बिज़नेस को तैयार प्लेटफार्म मिल जाता है। इसपर जुड़ने से ग्राहक भी जुड़ जाते हैं और बिज़नेस ब्रांडिंग (Business Branding), बिज़नेस अद्वेर्तिसेमेन्ट (Business Advertisement),और बिज़नेस मार्केटिंग (Business Marketing) भी हो जाती है। एक बिज़नेस के लिए यह दोनों विषय में बढ़ने के लिए समय ले लेता है और बहुत प्रयत्न लगते हैं। ऐसे में ऐसे फ़ूड कलबोरटर के साथ बिज़नेस को बहुत तेजी मिल सकती है।

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited by Momo Mami Threat

Bluepine Foods Private Limited by Momo Mami के frozen Momos B2B Horeca Business Model , D2C Business Model, और Quick Service Restaurant (QSR) Business Model ऐसे बहुत अलग तरीके से बिज़नेस की रूप रेखाएं हैं। यह सभी व्यवसाय की मार्किट और तौर तरीके अलग अलग है। ऐसे में यह व्यापार को संभालना भ्रमित हो सकता है। इन सभी मार्किट और ग्राहक के लिए बाह्य कारण बहुत हो सकते हैं, जिसको समझकर चलना मुश्किल हो सकता है।

Conclusion

Shark Tank India Episode 1 Bluepine Foods Private Limited Momo Mami Aditi Bhutiya Madan Full Review की इस पोस्ट में आपको भी पहला एपिसोड का SonyTV पे पहला ऐसा बिज़नेस शो का तामजाम नजर इ आ गया होगा। यह भारत की उम्मीद और दर्शकों में विचार प्रस्तुत करते हुए, बिज़नेस क्षेत्र में बढ़ने की सोच को बढ़ावा देता है। इस पहले एपिसोड में हम सब भारत के होंसले से अज्ञात थे, लेकिन एक एक एपिसोड के साथ भारत की कुशलता के साथ इसमें पनप रही चुनौती का अंदाजा लगाया होगा।

Shark Tank India Episode 1 की Business Pitcher Momo Mami Aditi Bhutiya Madan का Bluepine Foods Private लिमिटेड का एपिसोड आपने देखने से रह गए हो तोह इसे जरूर देखें। इस एपिसोड से आपकी राय हमारी इस चर्चा से जोड़कर बिज़नेस स्ट्रेटेजी के दृष्टिकोण में एकदूसरे को सिखने सिखाने का सिलसिला जारी रखें। भारत के कोने कोने के यह बुसिनेस और भी ऐसे भारतीय को प्रेरणा देगा ऐसा हमारा ख़याल है।

अन्य पढे:

Woloo Shark Tank India Business Complete Review

Stock Keeping Unit Meaning, Example In Hindi

Shark Tank India Fifth Week Businesses Summary

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment