केवल 2 वर्ष में Vegrow’s GMV 30X Business Growth की रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2020 में निर्मित Vegrow’s Agri Tech Business 4 IITian ने मिलकर बनाया है। उन्होंने Farming Cycle को समझकर हर स्तर पर तकनीक का समावेश करते हुए, Suppy Aggregation के साथ Selling Aggregation को आयोजित किया है। इस सब प्रक्रिया में जो Business-to-business (B2B) fruits marketplace के रूप में इस Business ने अपनी सफलता को बताया है, यह प्रेरणादायी है।

Founded by 4 IITians Vegrow की अबतक की कहानी क्या है

Vegrow एक Bengaluru-based Agritech Startup Business है। शुरुवात में 2020 जुलाई , 2021 जुलाई और 2022 जुलाई में अपने Business Development के साथ Vegrow Fund Raise किया गया है। इस वर्ष चौथा इन्वेस्टमेंट दिसंबर 2023 में हुआ, जिसमे सबसे बड़ी Funding $46 Million रेज किया गया है।

जबकी अन्य तीन Vegrow Fund Raise कुल मिलकर भी इतनी रक्क्म नहीं जुटाई गयी थी। कुल मिलाकर अबतक Vegrow Total Funding Amount $86.5 मिलियन रेज कर दी गयी है।

Vegrow

Agritech Startup Vegrow का औपचारिक नाम Chifu Agritech Pvt. Ltd है और इसके Headquarter असल में हैदराबाद में है । पिछले 2 वर्ष की बात करें तो, Financial Year 2021 में ₹11.8 करोड़ से Financial Year 2023 में ₹361 करोड़ तक पहुँच गया है।

ये न केवल Fruit Aggregator Solution है, यह B2B full stack platform for fruits है, जो अपने व्यवसाय में अन्य सेवाओं क सम्मलित करते हुए बेहतर Food Chain Technology के साथ सलूशन देता है।

वह किसानों से कृषि उत्पाद को warehousing, packing और transportation जैसी व्यवस्था को सुधारने तकनिक के साथ डिजिटल व्यवस्था बनाने का काम करते हैं। इसमें कुशल प्रक्रिया लाकर सही गुणवत उत्पाद को संतुलित दामों पर प्रदान करके एक नए श्रृंखला का निर्माण कर रहे हैं।

Agritech Startup Vegrow की Financial Report में पिछले वर्ष FY 2022 में का खर्च ₹132.6 करोड़ से बढ़कर इस वर्ष FY 2023 में खर्च ₹ 481.6 करोड़ हो गया है। और Cash Burn करते हुए अभी भी बिज़नेस -₹114.03 करोड़ के नुक्सान पर चल रही है। लेकिन सारे हिसाब इ देखें तो Business Development Stage में बदलाव होने से खर्च के भागों में नए तरह क आकड़ें प्रस्तुत किये गए हैं।

Vegrow Small Farms B2B Business के सामान प्रतिस्पर्धी के नाम पर विश्लेषण करना हो तो आप AgroStar, Plenty, और Burro के बारे में जानने के लिए संशोधन कर सकते हैं। एक सकारत्मक बात जिसपर सभी का ह्यां केंद्रित होना चाहिए, उनके 80% Repeat Customer हैं और वे 6 से अधिक देशों में फलों को एक्सपोर्ट भी करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसके अलावा 80% से अधिक किसान से प्राकृतिक प्रक्रिया से उगाये फल को उनके इस Food Cycle में लिया जाता है । 100 से अधिक जगह से फलों को लेते हुए यह किसानों के लिए भी लाभदायक है।

Must Read:

क्यों Zomato Foreign Subsidiaries बंद करते हुए, International Market से हुए बाहर!

Punit Goenka के बिना Zee-Sony Merger आगे क्यों नहीं बढ़ सकता?

MobiKwik Indian Fintech Wallet ने IPO Size को SEBI Filing में कम किया है।

Conclusion

Vegrow’s GMV 30X Business Growth की रिपोर्ट के साथ प्राथमिक को संक्षिप्त में बताने के लिए हमनें इंटरनेट से सभी बातों को सम्मलित किया है। हालांकि इस बिज़नेस के विस्तृत प्लान और आकड़ों को उनके Business Development Stage और Investment Report के तौर पर समझने आप Business Expert Data की मदद से जान सकते हैं।

हम बस आईडिया और अपडेट को आसान भाषा में समावेश करने की कोशिश करते हैं, जो Business Startup को प्रोत्साहित कर सके।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?