Cervical Cancer जैसी गंभीर बिमारी को क्या Shark Tank India पर मिलेगा Business Solution?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Cervical Cancer Diagnose के लिए Shark Tank India Business Solution प्रस्तुत करने से पहले भी हमनें कई Medical Device और Utility Kits को बिज़नेस पिच में देखा है। Spandan Device, Janitri Digiqure और Vivalyf जैसे कई बिज़नेस इंटरप्रेन्योर ने मेडिकल बिज़नेस प्रोडक्ट की ओर म्हणत को मंच पर प्रस्तुत कर चुके हैं।

हमें भी इन व्यवसाय के लिए फाउंडर्स के प्रयोग और म्हणत देखने मिली है, जिससे हमें मेडिकल साइंस के साथ उत्पादन करने की विविध जवाबदारियों का भी एहसास हुआ है।

Sharks ने Cervical Cancer के लिए Shark Tank India Business के लिए क्या कहा?

Shark Tank India Upcoming Business के बारे में प्रस्तुति में Cervical Cancer Test के लिए एक प्रोडक्ट को बिज़नेस पिच में बताया है। इन Business Founder ने Shark Judge का ध्यान खींचकर इस विषय के लिए अपनी गहरी रिसर्च और लक्ष्य की ओर काम करने के Entrepreneur Attitude को टैंक पर प्रस्तुत किया है।

हालांकि बातों पर गाइडेंस लेते हुए शार्क्स को उन्होंने बताया कि यह अभीतक Cervi Check रिसर्च प्रोडक्ट है। अन्य शार्क जज के कमेंट को देखते हुए कई चुनौतियों के बारे में बिज़नेस पिच में जान्ने के लिए काफी उत्सुकता बन रही हैं;

Cervical Cancer के लिए Shark Tank India Business Founder ने बताया कि – “Cervical Cancer के वजह से हर साल तक़रीबन 80 हजार महिलायें अपनी जान गवा रही हैं, भारत में ” इस बात की गंभीर समस्या का समाधान करने उन्होंने बिज़नेस पिच में बताया कि – Cervi Check Shark Tank एक patented self sampling kit है।

इसकी मदद से woman can collect their own samples,privately conveniently and safely !” इस तरह कि बातों से सभी शार्क उनसे प्रभावित हुए और इसमें अपने रूचि से सवाल जवाब करने लगे।

Cervical Cancer के इस Business Solution को अपने हाथों से जांचते हुए, शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने भी इसे Brilliant Product बताया है।

लेकिन शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने बताया कि अधिकतर ऐसे टेस्ट करने लोग डॉक्टर के पास चेक करवाने प्राथमिकता देंगे, क्योंकि उन्हें अपनी ओर से कि गयी जांच में false positive और negative आने कि संभावना का डर होगा। इसपर Cervi Check Business Pitchers ने बताया है कि -“that is exactly the point why developing the Screening Test!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन Cervical Cancer के इस Business की इस बात पर Shark Anupam ने भी जताया Screen Test की जरूरत भी लगेगी, इसके बारे में वे बिज़नेस पिच में बादमें बता रहे हैं।

शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) भी इस्पे स्पष्ट जवाब समझने, उनसे पूछते हैं कि – “ये बन चूका है या बन रहा है?” जिसके लिए फाउंडर्स ने बताया कि अभीतक उनका प्रोडक्ट Cervi Check R&D Stage में है।

Must Read:

Cervi Check Shark Tank India Business Complete Review

EatVerse Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Cervical Cancer के इस Business Solution को Shark Tank India में देखकर इतने गंभीर जांच को घर से करने के समाधान के लिए कई सारे मंतव्यों से समझना पड़ेगा। क्योंकि समाधान में Efficacy को अगर बिज़नेस पिच में बता भी दी, तो जो Shark Aman ने प्रोमो में बताया है, कि लोग डॉक्टर के पास ही जायेंगे, इसके लिए मार्किट टेस्ट और रिपोर्ट को भी Business Investment के नजरिये से देखना पड़ेगा।

बड़ी Business Opportunity के उत्साह से पिच देखने के बावजूद प्रोमो वीडियो में शार्क अमन ने जो चैलेंज के लिए फाउंडर्स का ध्यान डाला है, उसके बाद इस बिज़नेस सलूशन में प्रोडक्ट और इन्वेस्टमेंट के दृष्टिकोण से कई बातों को सिखने का मौका मिलेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment